view all

Asian Games 2018: मीराबाई चानू की अगुवाई में उतरेगी भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम

भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने शुक्रवार को एशियन गेम्स के लिए पांच सदस्यीय टीम की घोषणा की

FP Staff

एशियन गेम्स 2018 में भारतीय वेटलिफ्टर की टीम कॉमनवेल्थ की गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू की अगुवाई में उतरेगी. भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने शुक्रवार को एशियन गेम्स के लिए पांच सदस्यीय टीम की घोषणा की.

पिछले साल विश्व चैंपियन और इस साल अप्रैल में कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने वाली मीराबाई महिलाओं की 48 किग्रा इवेंट में हिस्सा लेंगी. उनके अलावा राखी हल्दर 63 किग्रा इवेंट में चुनौती पेश करेंगी.


इन दोनों के अलावा पुरुषों में 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले सतीश शिवलिंगम एवं अजय सिंह (दोनों 77 किग्रा) और 2014 के गोल्ड कोस्ट में ही ब्रॉन्ज मेडल अफने नाम करने वाले विकास ठाकुर 94 किग्रा वर्ग में उतरेंगे. पिछले एशियाई खेलों में भारत में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. भारत ने पिछली बार छह वेटलिफ्टर की टीम भेजी थी जो एक भी मेडल जीतने में नाकाम रहे थे. मीराबाई ने अपनी श्रेणी में नौवें स्थान पर रही थीं. हालांकि इस बार वह गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार हैं.

टीम इस प्रकार है :

महिला :

48 किग्रा साईखोम मीराबाई चानू

63 किग्रा राखी हल्दर

पुरूष :

77 किग्रा सतीश कुमार शिवलिंगम , अजय सिंह

94 किग्रा : विकास ठाकुर