view all

डब्ल्यूजीसी मेक्सिको चैम्पियनशिप: जीव मिल्खा के बाद 21 वर्ष के शुभंकर पहुंचे इस जगह तक

डब्ल्यूजीसी मेक्सिको चैम्पियनशिप में शुभंकर शर्मा संयुक्त नौवें स्थान पर रहे. यह भारत का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है

FP Staff

बीती रात शीर्ष पर चल रहे शुभंकर शर्मा डब्ल्यूजीसी मेक्सिको चैम्पियनशिप के अंतिम दिन ट्रॉफी जीतने वाला प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन इस भारतीय गोल्फर ने शानदार खेल दिखाते हुए संयुक्त नौवें स्थान पर रहे. यह भारत का  दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं. शुभंकर से पहले 2009 में जीव मिल्खा सिंह संयुक्त चौथे स्थान पर रहे थे. तब भी यही टूर्नामेंट था लेकिन तब इसका प्रायोजक अलग था और यह अगले गोल्फ कोर्स पर हुआ था.

इक्कीस वर्षीय शुभंकर दो बार के मास्टर्स चैम्पियन बुबा वाटसन (67) और कनाडा के एडम हैडविन (66) के साथ संयुक्त स्थान पर रहे. फिल मिकेलसन ने जस्टिन थॉमस (64) के खिलाफ पहले प्ले आॅफ होल में जीत दर्ज की. राफा काबरेरा बेलो (67) ने टायरेल हैटन (67) के साथ संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त किया. पहले तीन दौर में शुभंकर ने 65, 66 और 69 का कार्ड खेला था, लेकिन अंतिम दिन वह 74 के कार्ड से स्वप्निल प्रदर्शन करने से चूक गए.


तीसरे दिन वह 14 अंडर पर थे, लेकिन अंतिम दिन के प्रदर्शन से उनका कुल स्कोर 10 अंडर रहा और वह संयुक्त नौवें स्थान पर रहे. शुभंकर ने कहा, ‘मैं थोड़ा निराश हूं, मैं बढ़त बनाए हुए था और मैं आज इसे पूरा नहीं कर सका, लेकिन खेल यही होता है. मैंने यहां से जो सीखा, वो भी फिल के साथ खेलकर, उसे हमेशा याद रखूंगा.'