view all

Men's Hockey Asian Champions Trophy : भारत ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, जापान को 9-0 से मात दी

मनदीप सिंह ने दागी हैट्रिक, हरमनप्रीत सिंह ने दागे दो गोल

FP Staff

मनदीप सिंह की हैट्रिक की बदौलत भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. भारत और एशियन गेम्स चैंपियन जापान के बीच ये मुकाबला एकतरफा साबित हुआ. भारत ने जापान को 9-0 से रौंद दिया.

मस्कट (ओमान) में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दुनिया की पांचवें नंबर की टीम और गत चैंपियन भारत ने शुरू से लेकर अंत तक पूरी तरह से मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और जापान को कोई मौका नहीं दिया भारत की तरफ से मनदीप सिंह ने चौथे, 49वें और 57वें मिनट में गोल दागे. हरमनप्रीत सिंह ने 17वें और 21वें मिनट में, गुरजंट सिंह ने आठवें, आकाशदीप सिंह ने 36वें मिनट में, सुमित ने 42वें मिनट और ललित उपाध्याय ने 45वें मिनट में गोल किए


भारत ने दो माह पहले जकार्ता एशियन गेम्स में जापान को 8-0 से हराया था, लेकिन सेमीफाइनल में टीम मलयेशिया से हार गई थी. इससे भारत ने पहले मैच में ओमान को 11-0 से और दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हराया था.  भारतीय टीम अब तक तीन मैचों में 23 गोल कर चुकी है. उसने एकमात्र गोल पाक के खिलाफ खाया है.

भारत का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को मलेशिया से होगा.