view all

मुक्केबाज मैरी कॉम को मिला आइबा लीजेंड्स अवार्ड

भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण को एआईबीए प्रो मुक्केबाजी में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरुस्कार

IANS

चार बार विश्व चैम्पियन भारत की स्टार महिला मुक्केबाज मैरी कॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) ने अपनी 70वीं सालगिरह पर लेजेंड अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है. वहीं भारत के ही पुरुष मुक्केबाज विकास कृष्ण को एआईबीए प्रो मुक्केबाजी में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार मिला है.

इस मौके पर भारत के दोनों ही मुक्केबाज नवगठित भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह के साथ मौजूद थे.


अजय ने एक बयान में कहा है, ‘भारत के लिए यह गर्व की बात है कि उसके दो मुक्केबाजों मैरी कॉम और विकास कृष्ण को वैश्विक स्तर पर अवार्ड मिला है’. उन्होंने कहा, ‘बीएफआई, एआईबीए को उसकी 70वीं वर्षगांठ पर बधाई देती है.

इसके अलावा इस समारोह में साल 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.

49 किलोग्राम भारवर्ग में ओलम्पिक में पुरुष और महिला श्रेणी में विजेता उजबेकिस्तान के हासानवॉय डुसमाटोव और ब्रिटेन की निकोला एडम्स को साल के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब मिला. साल के सर्वश्रेष्ठ कोच का अवार्ड अमेरिका के कोच बिली वॉल्श को दिया गया.