view all

विंबलडन ओपन: चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुई शारापोवा

जांघ की चोट की वजह से विंबलडन ओपन से बाहर हुई शारापोवा

FP Staff

डोपिंग के बैन के बाद वापसी कर रही मारिया शारापोवा को एक बड़ा झटका लगा है. वह जांघ की चोट की वजह से विंबलडन ओपन से बाहर हो गई है.

इससे डोपिंग के प्रतिबंध के बाद वापसी करके अपने करियर को आगे बढ़ाने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा. 30 साल रूसी खिलाड़ी 2004 में ऑल इंग्लैंड क्लब पर चैंपियन बनी थी, उन्हें इस ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में प्रवेश करने के लिए क्वालीफाइंग स्पर्धा में खेलना था.


शारापोवा ने कहा, ‘रोम में स्कैन के बाद मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था, दुर्भाग्यवश इससे मैं ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर पाउंगी जिसमें मुझे खेलना था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं चोट से उबरने के लिए काम जारी रखूंगी और मेरा अगला टूर्नामेंट स्टैनफोर्ड में होगा.’  इस समय शारापोवा की रैंकिंग 178 है.