view all

इतनी आसान भी नहीं होगी शारापोवा की वापसी!

शामिल तारपिश्चेव ने कहा, पुरानी फॉर्म में आने में समय लगेगा

IANS

डोपिंग के कारण निलंबन झेल रहीं रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा के बारे में रूसी टेनिस महासंघ के अध्यक्ष शामिल तारपिश्चेव ने कहा है कि उन्हें अपनी पुरानी फॉर्म में आने में छह महीने का समय लगेगा. शारापोवा का प्रतिबंध अगले महीने समाप्त हो रहा है.

शारापोवा 26 अप्रैल से स्टटगर्ट ओपन से कोर्ट पर वापसी कर रही हैं.


तारपिश्चेव ने कहा है, ‘शारापोवा इस समय अपनी तैयारी में लगी हुई हैं हालांकि हमें उनसे आते ही जीत की उम्मीद नहीं करना चाहिए.’

पूर्व नंबर वन खिलाड़ी शारापोवा को इस टूर्नामेंट के अलावा मैड्रिड और रोम ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है. तारपिश्चेव ने कहा, ‘शारापोवा को वापसी करने में कम से कम आधा साल लगेगा.’ शारापोवा को पिछले साल 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ओपन में डोपिंग के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.

पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा पर प्रतिबंधित दवा 'मेल्डोनियम' के इस्तेमाल को लेकर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन, खेल पंचाट न्यायालय ने उन पर लगे प्रतिबंध की अवधि बाद में घटा कर 15 माह कर दी थी.