view all

इंडियन वेल्स 2018 : तीन साल बाद निराशाजनक रही शारापोवा की वापसी

तीन साल बाद वापसी करने वाली रूस की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को पहले ही दौर में होना पड़ा बाहर

FP Staff

इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में  लगभग तीन साल बाद वापसी करने वाली रूस की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को पहले ही दौर में बाहर होना पड़ा. महिला सिंगल्स वर्ग के पहले ही दौर में उन्हें जापान की नाओमी ओसाक से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

ओसाका ने शारापोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी. ओसाका का सामना अब दूसरे दौर में एग्निएज्का रदवांस्का से होगा. एग्निएज्का वर्ल्ड नंबर 31 हैं.


शारापोवा पहले सेट में 1-4 से पिछड़ने के बाद 4-4 से बराबरी करने में सफल रहीं, लेकिन दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी ओसाका ने अपनी सर्विस बचाकर स्कोर 5-4 किया और फिर शारापोवा के डबल फॉल्ट पर सर्विस गंवाने से पहले सेट जीत गईं. दूसरे सेट में भी शारापोवा ने 2-4 से पिछड़ने के बाद 4-4 से बराबरी हासिल की, लेकिन ओसाका ने अगले दोनों गेम जीतकर डेढ़ घंटे में मैच अपने नाम किया.

दिन के दूसरे महिला सिंगल्स मैच में समांथा स्टोसुर ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका की लॉरेन डेविस को 3-6, 6-3, 6-3 से हराया. बेलिंडा बेनसिच ने मैच पॉइंट बचाने के बाद टिमिया बाबोस को 1-6, 6-1, 7-6 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया.