view all

अनुभव हासिल करने के लिए जूनियर लेवल पर खेलना जारी रखेंगी मनु भाकर

अपने दो साल के निशानेबाजी करियर में मनु ने इतना शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान किया है

FP Staff

महज 16 साल की उम्र में देश के लिए कॉ़मनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड कप का गोल्ड मेडल जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर का इस साल का कार्यक्रम काफी व्यस्त है लेकिन इससे वह जरा भी परेशान नहीं है और अनुभव हासिल करने के लिए जूनियर और सीनियर स्तर के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेना जारी रखेंगी.

मेक्सिको में हुए सत्र के पहले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में दो बार की चैंपियन एलेजांद्रा जवाला को पछाड़कर गोल्ड मेडल जीता, जिससे वह विश्व कप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली युवा भारतीय निशानेबाज बन गई. इसमें उन्होंने ओम प्रकाश मिथरवाल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड डबल्स का भी गोल्ड अपनी झोली में डाला.


हाल में उन्होंने कॉमनवेल्थ में नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला. अपने दो साल के निशानेबाजी करियर में मनु ने इतना शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान किया है.

मनु को डेली हाइजीन ब्रांड ‘पीसेफ’ ने अपना पहला ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया, इस दौरान उन्होंने इस साल के व्यस्त कार्यक्रम के बारे में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अभी मैं जर्मनी में सीनियर और जूनियर विश्व कप में भाग लूंगी, इसके बाद एशियाई खेल होंगे, फिर युवा ओलिंपिक खेल और फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप भी है.’

वह साल के अंत तक केवल 18 या 20 दिन तक ही भारत में रहेंगी.