view all

मलेशिया ओपन बैडमिंटन : पीवी सिंधु ने पार की पहले दौर की बाधा

भारत के बी साई प्रणीत को पुरुष सिंगल्स वर्ग के पहले दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा

FP Staff

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन पीवी सिंधु ने बुधवार को अच्छी शुरुआत करते हुए बुकिट जलिल में खेले जा रहे मलेशिया ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी सिंधु ने महिला सिंगल्स वर्ग के पहले दौर में जापान की वर्ल्ड नंबर 14 ओहोरी को 45 मिनट में सीधे गेमों में 26-24, 21-15 से मात दी. सिंधू के अलावा, सायना नेहवाल ने भी मंगलवार को पहले दौर में जीत हासिल कर दूसरे दौर में कदम रख लिया है.

वहीं, भारत के बी साई प्रणीत को बुधवार को पहले दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा. दुनिया के नंबर 21 खिलाड़ी प्रणीत को पुरुष सिंगल्स वर्ग के पहले दौर में ताइवान के वांग जु वेई ने 32 मिनटों के भीतर प्रणीत को सीधे गेमों में 21-12, 21-7 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. इससे पहले, मंगलवार को समीर वर्मा भी पहले दौर में हारकर मलेशिया ओपन से बाहर हो गए. ऐसे में इस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स वर्ग में किदांबी श्रीकांत भारतीय चुनौती पेश करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रह गए हैं.


भारत की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता नेहवाल ने हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-12, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.  लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने केवल 42 मिनट में जीत दर्ज की. गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सायना ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी. उन्हें हालांकि कड़े ग्रुप में रखा गया है और अगले दौर में उन्हें दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची का सामना करना होगा.