view all

मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन : सायना, जयराम क्वार्टर फाइनल में

बाकी भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा दिन

Shailesh Chaturvedi

भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. महिला सिंगल्स की तरह पुरुषों में भी एक अच्छी खबर है. अजय जयराम ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय सायना ने इंडोनेशिया की हना रामादिनी को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-12 से मात दी. वहीं छठी वरीय जयराम ने चीनी ताइपे के सुयेह सुयान यी को 21-12, 15-21, 21-15 से मात दी.


क्वार्टर फाइनल में सायना इंडोनेशिया की फितरियानी फितरियानी से भिड़ेंगी. जयराम के सामने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका की चुनौती होगी.

मिश्रित युगल में मनु अत्री और ज्वाला गुट्टी की जोड़ी हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की टोनटोवी अहमद और ग्लोरिया एमेन्युएल की जोड़ी ने 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-10 से मात दी.

इस वर्ग में योगेंद्र कृष्णन और प्राजक्ता सावंत को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय जोड़ी को सिंगापुर की योंग केई टैरी ही और वेई हान टान की जोड़ी ने 21-17, 21-17 से मात दी.

पुरुष युगल में भी भारत का दिन अच्छा नहीं रहा। अर्जुन एम.आर और रामचन्द्रन श्लोक की जोड़ी को हांग कांग की लॉ चेयुक हिम और ली चुन हेई की जोड़ी ने हराया. चुन हेई और चेयुक की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-14, 21-17 से मात दी.

तीसरी वरीय मनु और बी.सुमीत रेड्डी की जोड़ी को भी पुरुष युगल में हार मिली. यह जोड़ी इंडोनेशिया की हेंड्रा गुनावान और मार्किस किडो से 17-21, 21-18, 12-21 से हार गई.

महिला युगल में अपर्ण बालान और प्राजक्ता सावंत भी भारत को जीत नहीं दिला सकीं. इस जोड़ी को चीनी ताइपे की चियांग केई सिन और हुंग शीह हान की जोड़ी ने 21-18, 21-14 से हराया.