view all

भारत और पाकिस्‍तान के बाद अब मलेशिया हॉकी टीम के कोच बने ओल्टमंस

ओल्टमंस ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्‍तानी टीम का साथ छोड़ा था

FP Staff


भारतीय टीम और पाकिस्‍तान के पूर्व कोच रोलंट ओल्टमंस को सोमवार को मलेशिया की पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया.

मलेशियाई हॉकी परिसंघ (एमएचसी) ने ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि कोच रोलंट ओल्टमंस का मलेशियाई हॉकी परिसंघ में स्वागत है. उन्हें नेशनल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. मलेशियाई हॉकी को अगले स्तर पर ले जाने में मदद करो. वहीं लंबे समय तक टीम के जुड़े स्‍टीफन हुईजेन को सहायक कोच और टीम मैनेजर बनाया गया.

इस समय रोलंट ओल्टमंस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अगले साल क्‍वालिफाईंग टूर्नामेंट के जरिए मलेशिया टीम को 2020 टोक्‍यो ओलिंपिक का टिकट दिलाना है. हालांकि मलेशिया टीम के पास ओलिंपिक का टिकट हासिल करने का सुनहरा मौका एशियन गेम्‍स में था, लेकिन एशियाड के रोमांचक फाइनल्‍स जापान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. ओल्टमंस को पिछले साल सितंबर में भारतीय पुरुष टीम के मुख्‍य कोच पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद वह इसी मार्च में पाकिस्‍तानी टीम से जुड़ गए थे, लेकिन कुछ दिन पहले टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्‍मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था.