view all

धोनी दुबई में खोलेंगे अपनी क्रिकेट एकेडमी, पैसेफिक स्पोर्ट्स क्लब से किया करार

दूबई में खुल रही इस अकादमी का नाम एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी (एमएसडीसीए) होगा

FP Staff

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी जल्द ही बच्चों को क्रिकेट सिखाते नजर आएंगे. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व्यापार के क्षेत्र में पहले ही किस्मत आज़मा चुकें हैं लेकिन जल्द ही वो लोगों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने का काम करते नज़र आएंगे.

खबर है कि एम एस धोनी दुबई में अपनी क्रिकेट अकादमी  खोलने वाले हैं. धोनी ने दुबई पैसेफिक स्पोर्ट्स क्लब में अपनी क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला ले लिया है. एम एस धोनी ये क्रिकेट अकादमी  क्लब के साथ साझेदारी में खोल रहे हैं.


भारतीय कप्तान धोनी के साथ करार की घोषणा करते हुए पेसिफिक वेंचर्स के परवेज खान ने घोषणा की है कि अकादमी  का नाम एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी (एमएसडीसीए) होगा.

खबरों के मुताबिक दुबई में क्रिकेट अकादमी  को लेकर धोनी ने कहा, 'खेल अब सिर्फ खेल नहीं रहा बल्कि वो एक बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म बन चुका है. मैं पीएससी क्लब के साथ साझेदारी से बेहद खुश हूं.'

अभी हाल ही में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी दुबई में क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला लिया है. अश्विन की जेन-नेक्सट क्रिकेट किंग्स अकादमी चेन्नई में पहले से है और अब अश्विन दुबई में भी ये अकादमी शुरू करने वाले हैं.

इस अकादमी का कोचिंग प्रोग्राम खुद अश्विन ने तैयार किया है. वैसे टीम इंडिया के कई सितारों की क्रिकेट अकादमी चलती हैं. वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह की भी अपनी क्रिकेट अकादमी हैं.