view all

मकाऊ ओपन बैडमिंटन : बमुश्किल जीतीं सायना, वर्मा हारे

पी. कश्यप अगले दौर में, किदांबी श्रीकांत ने दिया वॉकओवर

FP Staff

मकाऊ. चोट से उबरकर हांगकांग ओपन से वापसी करने वाली भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मकाऊ ओपन बैडमिंटन में पहली बाधा पार कर ली है. हालांकि उन्हें पहला राउंड जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. एक घंटा तीन मिनट तक चले मुकाबले में टॉप सीड सायना ने विश्व नंबर 44 इंडोनेशिया की हाना रामदीनी की 21-23, 21-14, 21-18 से मात दी.

बुधवार को खेले गए बाकी मुकाबलों में सबसे चौंकाने वाला नतीजा समीर वर्मा की हार रहा. हांगकांग ओपन के  फाइनल में पहुंचने वाले वर्मा दूसरे दौर का मुकाबला हार गए. परुपल्ली कश्यप ने जरूर अपन मुकाबला जीता. इसके  अलावा मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी ने डबल्स वर्ग में मुकाबला जीतकर अगले दौर में जगह बना ली. भारत के लिए एक निराशा और रही. पुरुषों के सिंगल्स में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर के मुकाबले में कोर्ट में नहीं उतरे। उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी मलेशिया के चोंग वेई फेंग को वॉकओवर दे दिया।


खिताब की सबसे बड़ी दावेदार सायना नेहवाल की इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने पहला गेम गंवा दिया. लेकिन इसके बाद अनुभवी सायना ने वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीत लिए. एक घंटा तीन मिनट तक चले मुकाबले से समझा जा सकता है कि सायना को आसान सी दिख रही बाधा पार करने में कितनी मुश्किलों को सामना करना पड़ा. अगले दौर में सायना का मुकाबला एक और इंडोनेशियाई खिलाड़ी दिनार दियाह आयुस्टीन से होगा.

बाकी मुकाबलों में कश्यप ने चीनी ताइपे के चुन वेई चेन को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-18 से हराकर जीत हासिल की. कश्यप अगले दौर में चीनी ताइपे के लिन यू सीन से भिड़ेंगे।

पुरुष एकल के एक और मुकाबले में भारत के निराशा हाथ लगी है. समीर वर्मा दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए. उन्हें इंडोनेशिया के मोहम्मद बायु पंगिस्थु ने सीधे गेमों में 21-18, 21-13 से मात दी. यह मुकाबला 35 मिनट तक चला.

पुरुष युगल में भारत ने अच्छी शुरुआत की है. अत्री और रेड्डी ने पहले दौर के मैच में हांगकांग की जोड़ी चान एलान युन होंग और ली कुएन होन को 21-11, 17-21, 21-9 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया. भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला सिंगापुर के हारदियांतो हारदियांतो और केनास अदी हारयांतो की जोड़ी से होगा.