view all

हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स हाइलाइट्स : भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से हराया

हरमनप्रीत और तलविंदर ने किए गोल

FP Staff
20:04 (IST)

हरमनप्रीत कह रहे हैं कि हम एक प्लान के साथ आए थे. हम प्लान के हिसाब से खेले और कामयाब रहे. हम नॉर्मल गेम खेलना चाहते थे और वही किया. 

20:04 (IST)

20:03 (IST)

20:03 (IST)

ये आंकड़ा यकीनन आपका ध्यान खींचेगा. 

20:02 (IST)

20:01 (IST)

भारत अब नौ अंक के साथ टॉप पर है. उसे सिर्फ एक मैच और खेलना है. नेदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला होगा. पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है. ग्रुप से चार टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. सवाल यही कि क्या उन चार टीमों में पाकिस्तान नहीं होगा?

20:00 (IST)

लंदन में हिंदी गीत बज रहे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे हैं. 

20:00 (IST)

इसी के साथ मैच खत्म हुआ है. भारत ने 7-1 से मुकाबला जीत लिया है. 

19:59 (IST)

भारतीय टीम अब गेंद अपने पास रखना चाहती है. एक मिनट बाकी है. 

19:58 (IST)

58वें मिनट में गोल किया आकाशदीप ने. 

19:57 (IST)

गोल.. भारत ने एक और गोल कर दिया है. आकाशदीप का दूसरा गोल... भारत 7-1 से आगे. दो मिनट का खेल बाकी. 

19:57 (IST)

सिर्फ दो मिनट का खेल बाकी है. भारत अब भी 6-1 से आगे है

19:55 (IST)

गोल.. आखिर पाकिस्तान के लिए एक गोल हुआ. क्रॉस पर गोल के ठीक सामने खड़े उमर भुट्टा ने गोल किया. कोई जश्न नहीं, क्योंकि पाकिस्तान को पता है कि नतीजा क्या है. 

19:55 (IST)

ठीक से ट्रैप नहीं हुआ. एक बार फिर गोल नहीं हुआ. 

19:54 (IST)

पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला है. 

19:54 (IST)

ऐसा नहीं लग रहा कि अब भआरतयी टीम कोई ज्यादा कोशिश कर रही है. सामने से पाकिस्तान ने भी एक तरह से हार मान ली लग रही है. 

19:52 (IST)

हालांकि आकाश चोपड़ा के ट्वीट से पहले ही भारत ने छठा गोल कर दिया था. 

19:51 (IST)

19:51 (IST)

सात मिनट का खेल बाकी है. 

19:50 (IST)

पाकिस्तान ने गोलकीपर बदला है. अजहर अब्बास आ गए हैं. अमजद अली ने छह गोल खाए हैं. लेकिन गोलकीपिंग अच्छी की. कई बहुत अच्छे बचाव किए. वरना भारत दर्जन भऱ गोल के आसपास होता. 

19:49 (IST)

मीर रंजन नेगी के मुताबिक

Never seen India playing so well. What great moves.. superb finish and some unbelievable goalkeeping by Vikas. Unlike European hockey..Both teams played some open hockey to the delight of spectators who assembled in large numbers. . Well played India

19:48 (IST)

आखिरी नौ मिनट बाकी हैं. क्या सातवां गोल होगा?

19:47 (IST)

19:46 (IST)

गोल... छठा गोल कर दिया है भारत ने. प्रदीप मोर ने गोल किया है... भारत 6-0 से आगे. अभी 11 मिनट का खेल बाकी. क्रॉस था, जो पाकिस्तानी डिफेंडर से लगकर डी के बाहर गया. प्रदीप ठीक डी के बाहर थे.. गेंद को संभाला. डी में आए और करारा शॉट, जिसके सामने कोई मौका नहीं था अमजद के पास. 

19:45 (IST)

आकाशदीप ने एक और हमला किया. लेकिन उनके क्रॉस को अमजद ने बचाया. साढ़े 11 मिनट का खेल बाकी है. 

19:43 (IST)

19:42 (IST)

आकाशदीप ने मूव बनाया था. सरदार को पास किया. उनकी तरफ से वन टच पास आया. आकाशदीप का जोरदार हिट. भारत 5-0 से आगे. 

19:42 (IST)

गोल... पांचवां गोल भारत की तरफ से. आखिरी क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में. आकाशदीप ने गोल किया है. 

19:41 (IST)

रोलंट ओल्टमंस कह रहे हैं कि तीसरे क्वार्टर के आखिरी 5-6 मिनट में गेम खुल गया है. स्पेस दिख रहा है. वो चाहते हैं कि आखिरी क्वार्टर में बॉल पजेशन ज्यादा हो और गोल किए जाएं. 

19:39 (IST)

भारत के लिए हरमनप्रीत ने दो और तलविंदर सिंह ने दो गोल किए हैं. 

हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है. दोनों टीमें इस मैच को जीतने की हरसंभव कोशिश करेंगी.

भारत का अभी तक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में शनिवार को कनाडा को 3-0 से हराया.


इन दोनों मैचों में भारत ने जिस तरह की आक्रामक हॉकी खेली है उससे पाकिस्तान की राह और मुश्किल हो सकती है. वैसे भी पाकिस्तान के लिए इस मैच में जीत अगले दौर में जाने के लिए बेहद अहम है.

उसे पहले मैच में नेदरलैंड्स ने 4-0 से मात दी थी तो दूसरे मैच में कनाडा ने 6-0 से हराया था. इन दोनों मैचों में टीम की प्रतिस्पर्धी क्षमता देखने को नहीं मिली थी और दोनों मैचों में वह अपने विपक्षी के दबाव से उबर नहीं पाई थी.

पाकिस्तान की कोशिश हालांकि भारत के खिलाफ खेल के स्तर में सुधार कर अपनी सेमीफाइनल की दावेदारी को बचाए रखने की होगी. इसके लिए उसे आगे के अपने सभी मैच जीतने होंगे. वहीं अगर वह भारत से हार जाता है तो सेमीफाइनल का उसका सपना लगभग टूट जाएगा.

खेल के हर क्षेत्र में मजबूत दिख रही भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं लेगी साथ ही वह जानती है कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल सकती है.