view all

Highlights, Asian Games 2018 6th Day Updates: कबड्डी में भारत को सिल्‍वर, प्रजनेश को ब्रॉन्‍ज

रोइंग और टेनिस में भारत को गोल्‍ड

FP Staff
18:22 (IST)

किदांबी श्रीकांत ने बाद एचएस प्रणॉय भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मैन्‍स सिंगल के राउंड 32 में भारतीय चुनौती को थाइलैंड के कांताओहिओन ने 12-21, 21-15 15-21 से हराया. 

18:20 (IST)

जोशना चिनप्‍पा ने वीमंस सिंगल के क्‍वार्टरफाइनल में हॉन्‍गकॉन्‍ग की चेन हो लिंग को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और इस जीत के साथ भारत का यहां भी एक मेडल पक्‍का हो गया है.  

17:54 (IST)

उज्‍बेकिस्‍तान के डेनिस ने मैन्‍स सिंगल के सेमीफाइनल में भारत के प्रजनेश को 6-2, 6-2 से हरा दिया था और इसी के साथ यहां भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा. 

17:52 (IST)

मनोज कुमार ने 69 किग्रा भार वर्ग में भूटान के सेंनगे को 5-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.

17:06 (IST)

वीमंस डबल्‍स में भारत की अश्विनी पोनप्‍पा और एम सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी ने मलेशिया की चो और ली की जोड़ी को 21-17, 16- 21, 21-19 से हाकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

17:03 (IST)

भारत के संदीप सेजवाल 50 मी ब्रेस्‍ट स्‍ट्रोक के फाइनल में 27.98 का समय लेकर सातवें पायदान पर रहे. 

17:01 (IST)

मैन्‍स 52 किग्रा के राउंड 32 में भारत के गौरव सोलंकी को जापान के रायोमे ने 5-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.

16:23 (IST)

भारत के प्रजनेश मैन्‍स सिंगल के सेमीफाइनल में उज्‍बेकिस्‍तान के डेनिस के सामने हैं. अब देखना होगा कि क्‍या वह अपने मेडल का रंग बदल पाते हैं या नहीं.

16:22 (IST)

सौरव घोषाल ने हरिन्‍दर पाल संधू को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल जगह बना ली है और इसी के साथ उन्‍होंने एक मेडल पक्‍का कर लिया है.

15:47 (IST)

भारत के  किदांबी श्रीकांत को हॉन्‍ग कॉन्‍ग चाइना के विसेंट ने 23-21, 21-19 से हराकर बाहर कर दिया.  

15:44 (IST)

चीन की चेंग ने 13.325 का स्‍कोर करके तीसरे स्‍थान पर आई और इसी के साथ दीपा को चौथे से पांचवें पायदान पर खिसकना पड़ा. 

15:38 (IST)

कोरिया की किम सू ने 13.400 का स्‍कोर किया और इसके ही दीपा चौथे पायदान पर खिसक गई है.

15:37 (IST)

बैडमिंटन के कोर्ट से भारत को बड़ा झटका. हांगकांग के खिलाड़ी वोंग में भारत के किदांबी श्रीकांत को  23-21, 21-19 से सीधे गेमों मों मात देकर अगले दौर में जगह बना ली है. 

15:34 (IST)

पहला गेम हारने के बाद दूसर गेम में भी के श्रीकांत 9-11 से पीछे चल रहे हैं, ्हर उन्हें इस मुकाबले को जिंदा रखना है तो जल्दी ही वापसी करनी होगी.

15:32 (IST)

12.500 के साथ दीपा अभी तीसरे नंबर पर चल रही है. शानदार लैंडिंग रही. शीर्ष पर चीन की चेन 14.600 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रही है. 

15:26 (IST)

पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में भी के श्रीकांत 9-11 से पीछे चल रहे हैं, ्हर उन्हें इस मुकाबले को जिंदा रखना है तो जल्दी ही वापसी करनी होगी.

15:25 (IST)

मेंस सिंगल्स के राउंड 32 मुकाबले में भारत के खिलाड़ी के श्रीकांत को पहले गेम में  हांगकांग के खिलाड़ी वोंग से 21-23 से पिछड़ना पड़ा है. अब देखना होगा कि वह दूसरे गेम में वापसी करते  मुकाबले को डिसाइडर गेम में ले जा पाते हैं या नहीं.

15:17 (IST)

मेंस सिंगल्स के राउंड 32 मुकाबले में भारत के खिलाड़ी के श्रीकांत को पहले गेम में  हांगकांग के खिलाड़ी वोंग से 21-23 से पिछड़ना पड़ा है. अब देखना होगा कि वह दूसरे गेम में वापसी करते  मुकाबले को डिसाइडर गेम में ले जा पाते हैं या नहीं.

15:17 (IST)

श्रीकांत ने 21 मिनट तक चले पहले गेम को 23-21 से गंवा दिया. हर हालात में भारतीय खिलाड़ी को दूसरा गेम जीतना होगा. नहीं तो उसका सफर यहीं पर खत्‍म हो सकता है. 

15:13 (IST)

बैलेंस बीम का फाइनल शुरू हो गया है और भारत की ओर से  दीपा कर्माकर चुनौती पेश करेंगी. हालांकि दीपा अभी चोट से जूझ रही है और अभ्‍यास के दौरान उनकी ये चोट बढ़ गई थी, जिस वह से उन्‍हें टीम इवेंट के फाइनल से हटना पड़ा था. 

15:10 (IST)

भारत के श्रीकांत मैन्‍स सिंगल राउंड 32 के मुकाबले में हॉन्‍गकॉन्‍ग चाइन के विसेंट के खिलाफ उतरे हैं. 

15:07 (IST)

15:02 (IST)

सौरव घोषाल और हरिन्‍दर सिंह संधू के बीच मैन्‍स सिंगल का क्‍वार्टर फाइनल शुरू हो गया है. दोनों में से कोई भी सेमीफाइनल में पहुंचे, यहां तक भारत का एक मेडल पक्‍का है.

14:57 (IST)

कंपाउंड कै मिक्स्ड टीम क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का ईरान के साथ कड़ा मुकाबला चला. ईरान के तीरंदाज का आखिरी शॉट परफेक्ट 10 का रहा. और इसी के  साथ भारत की अभिषेक वर्मा और ज्योति की जोड़ी शुरुआत में बढ़त बनाने के बावजूद  153-155 क स्कोर से हार गई है. भारत के लिए निराशाजनक खबर.

14:16 (IST)

ईरान 27-24 से आगे चल रहा है, आखिरी रेड, गजल आई हैं और उन्‍होंने पूरी तरह से समय गंवा रही है और इसी के  साथ  ईरान ने भारत को 27- 24 से हराकर पूरी तरह कबड्डी में भारत की बादशाहत को खत्‍म कर दिया है. भारत को सिल्‍वर से ही संतोष करना पड़ेगा. 

14:12 (IST)

13- 25 से पिछड़ने के बाद साक्षी ने सुपर रेड डाली और तीन अंक हासिल करके स्‍कोर 24-25 कर दिया. इस रेड की जरूरत थी भारत को.

14:08 (IST)

10वें मिनट के करीब रणदीप कौर ने रेड डाली और उन्‍होंने अपने लंबे कद का फायदा उठाया टच किया, लेकिन यहां अंपायर ने एक बार फिर इस पर ध्‍यान नहीं दिया और भारत को यहां अंक नहीं मिला. 

14:04 (IST)

सात मिनट का खेल बचा है और भारत अभी भी 19-22 से पिछड रहा है. भारत को यहां अपनी गलतियों पर काबू पाना होगा, नहीं तो गोल्‍ड के काफी करीब पहुंचकर भी वह दूर हो जाएंगी. 

13:58 (IST)

दूसरे हाफ में शुरुआती मिनट में ईरान ने 13-14 से बढ़त बनाई और इसके बाद ईरान ने भारत को ऑल आउट करके भारत पर 17-13 की बढ़त बना ली है. हालांकि ऑल आउट होने से पहले गजल ने रेड डाली और उन्‍होंने भारत के खेमे में ही साक्षी पर आउट को क्‍लेम किया और कबड्डी कबड्डी बोलना बंद कर दिया था, लेकिन यहां अंपायर ने शायद इस पर ध्‍यान नहीं दिया और साक्षी को आउट करार दिया गया. 

13:53 (IST)

हाफ टाइम तक भारत ने 13 11 की बढ़त बना रखी है. हालांकि अंतर सिर्फ दो अंकों का ही है, जो ईरान के लिए मुश्किल नहीं है. भारत को यहां और अधिक कोशिश करनी होगी.

एशियन गेम्स के पांचवें दिन भारत को कोई गोल्ड मेडल नहीं मिल सका. यही नहीं मेडल  की उम्मीद वाली टीम यानी भारकीय मेंस कबड्डी टीम भी फाइनल की रेस से बाहर हो गई. बहरहाल आज छठे दिन भारत गोलड मेडल की उम्मीद कर सकता है,  इन मुकाबलों में भारतीय एथलीट दावेदारी पेश करेंगे

 


तीरंदाजी : सुबह 8 बजे से 

रिकर्व मिक्स्ड टीम एलिमिनेटर - भारत बनाम मंगोलिया

कम्पाउंड मिक्स्ड टीम एलिमिनेटर - भारत बनाम इराक

जिम्नास्टिक्स : दोपहर 3 बजे से 

महिला बैलेंस बीम फाइनल - दीपा कर्माकर

बैडमिंटन : 

पुरुष सिंगल्स : दोपहर 12 बजे से 

किदांबी श्रीकांत बनाम विंसेंट वोंग विंग

एचएस प्रणॉय बनाम कंटाफोन वांगचारोएन

महिला डबल्स : दोपहर 1.30 बजे से 

अश्विनी पोनप्पा/सिक्की रेड्डी बनाम एमके चोऊ और माई ली

मुक्केबाजी : 

पुरुष फ्लाई 52 किग्रा - गौरव सोलंकी बनाम रयोमेई टनाका

पुरुष वेल्टर 69 किग्रा - मनोज कुमार बनाम वांगडी संगे

घुड़सवारी : 

इवेंटिंग व्यक्तिगत स्पर्धा - राकेश कुमार, अाशीष मलिक, जितेंदर सिंह, फवाद

इवेंटिंग टीम 

गोल्फ : 

महिला सिंगल्स - दीक्षा डागर, ऋद्धिमा दिलावड़ी, सिफत सागू

महिला टीम स्पर्धा 

पुरुष सिंगल्स - आदिल बेदी, मोहन हरि सिंह, रेयान थामस जॉन, नाविद और क्षितिज कौल

पुरुष टीम 

हैंडबाल 

पुरुष मुख्य दौर - भारत बनाम पाकिस्तान

हॉकी : शाम 6,30 बजे 

भारत बनाम जापान

कबड्डी दोपहर 1,30 बजे 

महिला फाइनल - भारत बनाम ईरान

पेनसाक सिलाट - सुबह 9.30 बजे 

पुरुष 50 से 55 किग्रा क्वार्टर फाइनल - नाओरेम बोयनाओ सिंह बनाम दुमान डाइन्स

नौकायन : सुबह 7,30 बजे 

पुरुष लाइटवेट सिंगल स्कल्स फाइनल - दुष्यंत

पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स फाइनल - भारत

पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल - रोहित कुमात/भगवान सिंह

महिला फोर फाइनल - अनु, यामिनी सिंह, नवनीत कौर, संजुक्ता डंग

पुरुष लाइटवेट ऐट 

निशानेबाजी : सुबह 7.30 बजे से 

पुरुष 300 मीटर स्टैंडर्ड राइफल - अमित कुमार, हरजिंदर सिंह

पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन - शिवम शुक्ला, अनीश

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन - मनु भाकर, हिना सिद्धू

तैराकी :

पुरुष 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्राक हीट्स - संदीप सेजवाल

पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स - अद्वेत पेज

पुरुष चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले हीट 

टेनिस :

पुरुष डबल्स - रोहन बोपन्ना/दिविज शरण बनाम एलेक्सांद्र बुबलिक/डेनिस येवसेयेव

पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल - प्रजनेश गुणेश्वरन बनाम डेनिस इस्तोमिन

भारोत्तोलन : दोपहर 12.30 बजे 

महिला 63 किग्रा - राखी हलदर -