view all

इंडोनेशिया ओपन, फाइनल, हाईलाइट्स : श्रीकांत बने चैंपियन

फाइनल में जापान के साकाई को 21-11,21-19 दी मात

FP Staff
15:54 (IST)

21-11, 21 -19 से जापान के काजुमासा सकाई को फाइनल मुकाबले में मात देकर भारत के किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन जीत लिया है.यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं..

15:53 (IST)

श्रीकांत ने दूसरे गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सकाई को मात दे दी..तीसरे गेम की जरूरत ही नहीं पड़ी.

15:52 (IST)

और श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन जीत लिया..

15:51 (IST)

20-19 से आगे श्रीकांत..मैच पॉइंट श्रीकांत के पास

15:51 (IST)

और श्रीकांत का एक और पॉइंट

15:50 (IST)

श्रीकांत ने स्कोर 19-19 से बराबर किया.

15:50 (IST)

श्रीकांत का खराब शॉट. शटल सकाई की बाईं ओर साइड लाइन से बाहर ,19-18 से आगे सकाई.

15:49 (IST)

सकाई के स्मैश  को लिफ्ट नही कर सके श्रीकांत ..18-17 से आगे सकाई.

15:49 (IST)

सकाई के स्मैश  को लिफ्ट नही कर सके श्रीकांत ..18-17 से आगे सकाई.

15:48 (IST)

और अब इस शानदार शॉट के जरिए श्रीकांत ने स्कोर 17-17 से बराबर किया.

15:48 (IST)

दूसरे गेम में शानदार खेल का मुजाहिरा दोनों शटलरों द्वारा. सकाई 17-16 से आगे हैं.

15:47 (IST)

सकाई का बहुत अच्छा जजमेंट.. शटल बैकलाइन के बाहर..17-15 से आगे सकाई..

15:46 (IST)

बेहतरीन ड्रॉप शॉट लगाकर श्रीकांत ने स्कोर 15-15 से बराबर किया.

15:45 (IST)

शुरूआत में पिछड़ने के बाद दूसरे गेम में श्रीकांत की अच्छी वापसी.

15:44 (IST)

और अब 14-13 से आगे हुए श्रीकांत..पहली बार दूसरे गेम में मिली है बढ़त.

15:44 (IST)

वाह..शानदार स्मैश ..श्रीकांत में मुकाबले का सबसे शानदार स्मैश लगाकर स्कोर 13-13 से बराबर किया.

15:43 (IST)

बेहतरीन शॉट श्रीकांत का ..क्रॉस कोर्ट स्मैश, सकाई ने गिर कर रोकने की कोशिश की ..नाकाम रहे..सकाई अब भी 13-12 से आगे.

15:42 (IST)

नेट में उलझ कर रह गया श्रीकांत का डिफेंसिव शॉट.सकाई की बढ़त जारी . 13-11 से आगे हैं सकाई दूसरे गेम में.

15:41 (IST)

अच्छी रैली..और अंत में श्रीकांत को मिला पॉइंट .श्रीकांत अब भी 9-12 से पीछे हैं.

15:40 (IST)

सकाई का शानदार स्मैश..श्रीकांत के पास कोई जवाब नहीं. बेहतरीन रंग में सकाई..12-7 से आगे.

15:40 (IST)

इस गेम में श्रीकांत ने अधिकांश पॉइंट गलत जजमेंट की वजह से गंवाए हैं.कोच को ध्यान देने की जरूरत है.

15:39 (IST)

खराब डिफेंसिव शॉट श्रीकांत का.सकाई की बढ़त और बड़ी हुई. 11-6 से आगे हुए सकाई

15:38 (IST)

सकाई का शॉट साइड लाइन से बाहर श्रीकांत को अंक.

15:37 (IST)

दूसरे गेम में थोड़े विचलित नजर आ रहे हैं श्रीकांत.उन्हें थोड़े धीरज से खेलने की जरूरत है.

15:37 (IST)

फिर से श्रीकांत का गलत जजमेंट शटल बैक लाइन के अंदर गिरी .सकाई 9-4 से आगे हुए.

15:36 (IST)

और इस बेहतरीन स्मैश का सकाई के पास कोई जवाब नहीं. श्रीकांत को मिला अंक.

15:35 (IST)

खबसूरत रैली.लेकिन आखिर में नेट पर उलझा श्रीकांत का शॉट.7-3 से आगे हुए सकाई.

15:35 (IST)

खबसूरत रैली.लेकिन आखिर में नेट पर उलझा श्रीकांत का शॉट.7-3 से आगे हुए सकाई.

15:34 (IST)

श्रीकांत का गलत जजमेंट ,,पॉइंट गंवाया. 6-3 से आगे हुए सकाई.

15:33 (IST)

पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में जोर लगा रहे हैं सकाई . श्रीकांत को धीरज से खेलने की जरूरत है.दूसरे गेम में 4-2 से आगे हैं सकाई.

भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत  रविवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में जापान के काजूमासा साकाई से भिड़ेंगे. श्रीकांत ने शनिवार को विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया है. विश्व के 22वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने सोन को रोमांचक मुकाबले में 21-15, 14-21, 24-22 से मात दी थी. यह मैच एक घंटा 12 मिनट चला था.

मैच के बाद श्रीकांत ने कहा था, 'अपने अभी तक के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। यह मैच काफी मुश्किल रहा. फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को हराना हमेशा मुश्किल होता है. अब आगे भी यही फार्म जारी रखने का प्रयास करूंगा.'


दूसरी ओर, साकाई ने भारत के ही एचएस प्रणॉय को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है. साकाई ने प्रणॉय को कठिन मुकाबले में 21-17, 26-28, 18-21 से हराया था.

प्रणॉय ने दो उलटफेर के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. दूसरे दौर में जहां उन्होंने छह बार के चैम्पियन ली चोंग वेई को हराया था वहीं क्वार्टर फाइनल में उन्होंने मौजूदा ओलिंपिक, विश्व और एशियाई चैम्पियन चीन के चेन लोंग को परास्त किया था.

श्रीकांत और विश्व के 47वें वरीयता प्राप्त साकाई के बीच यह अब तक की पहली भिड़ंत होगी।