view all

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2017 highlights: सेरेना विलियम्स बनीं चैंपियन

फाइनल में वीनस विलियम्स को हराकर 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता

FP Staff
15:37 (IST)

अब रविवार का  इंतजार है, जब राफेल नडाल और रोजर फेडरर आमने-सामने होंगे.. इस मुकाबले की लाइव कमेंटरी के साथ हम फिर हाजिर होंगे...

15:36 (IST)

शायद आखिरी बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में इन दोनों बहनों को खेल जगत ने देखा... 

15:36 (IST)

मुकाबले में फाइनल जैसी शिद्दत नहीं थी... सिर्फ एक दर्शनीय रैली हुई, जो दूसरे सेट में थी और 24 शॉट्स तक चली.. लेकिन जीत के लिए जितना जरूरी है, वो सेरेना ने किया. 

15:35 (IST)

सेरेना के लिए काफी आसान मैच रहा.... 

15:32 (IST)

सेरेना विलियम्स ने 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है

15:31 (IST)

82 मिनट चले मुकाबले में सेरेना 6-4, 6-4 से जीतीं

15:31 (IST)

दोनों बहनें गले मिल रही हैं...

15:31 (IST)

और सेरेना विलियम्स ने खिताब जीत लिया है

15:30 (IST)

चैंपियनशिप पॉइंट पर सर्विस कर रही हैं.... 

15:30 (IST)

सेरेना विलियम्स 40-30 पर... 

15:27 (IST)

शायद इस मैच की सबसे अच्छी रैली थी... लेकिन सेरेना नेट में मार गईं... स्कोर 15-30

15:26 (IST)

स्कोर है 5-3... सर्विस सेरेना विलियम्स कर रही हैं...

15:21 (IST)

5-3 की बढ़त ले ली है सेरेना ने...  अब जीत के वो बिल्कुल करीब हैं

15:20 (IST)

गेम पॉइंट पर सेरेना

15:20 (IST)

मैच में दसवां एस लगाकर 30-0 से आगे सेरेना

23वें ग्रैंड स्लैम खिताब से सेरेना विलियम्स को कोई रोक सकता है, तो वो हैं दूसरी विलियम्स. यानी वीनस विलियम्स. अब घर का मामला है. छोटी बहन के रिकॉर्ड के सामने बड़ी बहन खड़ी है. दोनों के बीच शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेला जाएगा. सेमीफाइनल में नंबर दो रैंक और छह बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सेरेना विलियम्स ने मिरयाना लुचिच बरोनी को 6-2, 6-1 से हराया.

महिलाओं के दूसरे सेमीफाइनल में वीनस विलियम्स ने अमेरिका की कोको वेंडेवेग को 6-7 (3), 6-2, 6-3 से हराया. फाइनल की बात करते हुए सेरेना ने कहा, ‘वो (वीनस) मेरी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी है. जितना वीनस ने मुझे हराया है, उतना किसी ने नहीं हराया. अब जो भी हो, हम जीत गए हैं. कोई विलियम्स ही इस साल टूर्नामेंट जीतने वाला है.’


36 साल की वीनस 2009, विंबलडन के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. 2003 के बाद वह पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची हैं. तब उन्हें सेरेना ने ही हराया था. वही एकमात्र मौका था, जब विलियम्स बहनें एक साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थीं.

सेरेना ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला आसानी से जीता. वीनस को काफी संघर्ष करना पड़ा. दो घंटे 26 मिनट चले मुकाबले को उन्होंने अपने चौथे मैच पॉइंट पर जीता. उन्होंने अपना चेहरा खुशी से ढक लिया. दर्शकों ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया.

सेरेना का जश्न बहन के मुकाबले हल्का था. एकतरफा मुकाबला उन्होंने 50 मिनट में जीता. चंद दिनों में 35 की होने वाली मिरयाना लुचिच को उन्होंने मात दी, जो 1999 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची थी. हारने के बाद लुचिच बरोनी ने रॉड लेवर एरीना से बाहर निकलने से पहले सेल्फी ली.

सेल्फी लेती मिरयाना लुचिच बरोनी

वीनस ने सात ग्रैंड स्लैम खिताब जीती है. लेकिन 2008 के विंबलडन के बाद  उन्होंने कोई खिताब नहीं जीता है. ओपन युग में दो ग्रैंड स्लैम फाइनल के बीच सबसे बड़ा अंतर वीनस के ही नाम है. वीनस ने अपनी बहन के खिलाफ आठ ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं और छह हारे हैं. करियर में उनका रिकॉर्ड 11-16 का है.

मार्टिना नवरातिलावा के बाद किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली वीनस विलियम्स सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. नवरातिलोवा ने 1994 में जब विंबलडन फाइनल में जगह बनाई थी, तो वह 37 साल 258 दिन की थीं.