view all

प्रो कबड्डी लीग 2017, प्लेऑफ के मुकाबले HIGHLIGHTS : शानदार वापसी से पटना ने हासिल की जीत

पहले मैच में गुजरात ने बंगाल को हराकर फाइनल में जगह पक्की की

FP Staff
22:31 (IST)

पटना ने पुणेरी पलटन को 42-32 से मात दी

22:28 (IST)

दस अंकोसे पिछड़ रही पटना अब दस अंको से लीड कर रही है

22:26 (IST)

कमाल की वापसी की है पटना ने, मैच को पुणे के हाथों से छीन लाए है

22:24 (IST)

इस वक्त का स्कोर, पुणे क 32 अंक और पटना के 36 अंक

22:23 (IST)

प्रदीप गए रेड पर और सिर्फ समय जाया की ताकि अंक जुटाने का मौका ना दे सके

22:19 (IST)

और शानदार वापसी के साथ लीज बना ली है पटना ने 

22:18 (IST)

दोनों टीमों के बीच अब बस एक अंक का फासला बचा है 

22:17 (IST)

सुपर रेड, प्रदीप की रेड औऱ 4 अंक हासिल किए लेकन पुणे ने रिव्यू लिया है कि तीन अंक है चार नहीं 

22:14 (IST)

सुपर टेकल, राजेश टेकल किए गए हैं

22:13 (IST)

इस वक्त का स्कोर, पुणे क 29 अंक है और पटना के 24 अंक 

22:09 (IST)

पुणे ने टाइम आउट लिया है

22:08 (IST)

दोनों टीमों के बीच अब बस 6 अंको फासला है 

22:07 (IST)

मोनू गोयत गए रेड पर और बोनस के एक टच अंक हासिल किया औऱ अब प्रदीप नरवाल की वापसी हो चुकी है मैट पर

22:05 (IST)

दीपक गए डू औऱ डाई रेड पर और एक अंक हासिल किया लेकिन पटना ने इस पर रिव्यू लिया है

22:03 (IST)

पुणे ने अब तक 10 अंको की लीड बना ली है इसकी वजह है कि वह लगातार प्रदीप को बेंच पर बिठाने में कामयाब रही है

22:00 (IST)

पटना के द्वारा टाइम आउट लिया गया है

21:59 (IST)

पटना की तरफ से विजय गए रेड पर टेकल हो गए, पटना के सभी रेडर इस वक्त बेंच पर है

21:56 (IST)

पुणे अभी छह अंको से लीड कर रही है

21:55 (IST)

राजेश गए रेड पर और मोनू गोयत को आउट करके अंक हासिल किया

21:54 (IST)

सुरेश गए डू और डाई रेड में और दो टच अंक हासिल करके पुणे को दो रेडरों को रिवाइव कराया

21:51 (IST)

इस वक्त का स्कोर, पुणे के 21 अंक और पटना के 14 अंक

21:49 (IST)

दूसरे हाफ की शुरुआत प्रदीप ने की लेकिन बिना किसी अंक के वापस आ गए

21:44 (IST)

हाफ टाइम हो चुका है, इस वक्त का स्कोर, पुणे के 20 अंक है और पटना के 13 अंक 

21:36 (IST)

इस वक्त दोनों टीमें 12-12 से बराबर है

21:35 (IST)

मोनू गोयत गए रेड पर और एक अंक हासिल किया, इसके साथ ही पटना अंतर को एक अंक तक ले आई है

21:33 (IST)

अजय गए रेड पर और बिना किसी अंक के वापस आए

21:31 (IST)

प्रदीप गए रेड पर और एकलौते बचे खिलाड़ी को आउट कर पुणे को ऑलआउट कर दिया

21:29 (IST)

इस वक्त का स्कोर, पुणे के पांच अंक और पटना के 7 अंक

21:26 (IST)

डू और डाई रेड में गए प्रदीप लेकिन टेकल करने की कोशिश की डिफेंडरों ने लेकिन एस्कप कर गए प्रदीप औऱ दो अंक हासिल किए

21:25 (IST)

इस वक्त का स्कोर, पुणे के 3 अंक है और पटना का अभी तक खाता भी नहीं खुला

क्वालिफायर -1 : बंगाल वारियर्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स

यह मुकाबला जो टीम जीतेगी वो फाइनल में जगह बना लेगी.बंगाल वारियर्स टीम का दारोमदार उसके रेडर जैन कुन ली पर होगा. उसके डिफेंस की जिम्मेदारी कप्तान सुरजीत सिंह के कंधों पर होगा. वहीं गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम जोन-ए में शीर्ष पर रही थी.


एलिमिनेटर -3 : पुणेरी पलटन बनाम पटना पाइरेट्स

पिछले साल की चैंपियन पटना ने क्वालिफाई तो कर लिया, लेकिन उसका प्रदर्शन उम्मीदों जैसा नहीं था. टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल ने जरूर शानदार खेल दिखाया. पटना 22 मैचों में 10 मैच जीतकर जोन बी में दूसरे स्थान पर रही थी. वहीं, पुणेरी पलटन जोन-ए में 21 में से 15 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर थी. जीतने वाली टीम होड़ में बनी रहेगी.