view all

प्रो कबड्डी 2017,तमिल थलाइवाज बनाम तेलुगु टाइटंस Highlights: पुणे और हैदराबाद को मिली जीत

तेलुगु टाइटंस 32-27 से जीते, वहीं पुणे ने मुंबई को 21-33 से हराया.

FP Staff
22:15 (IST)

सुपर रेड में 3 खिलाडियों को आउट करने के लिए दीपक हुडा बने टॉप स्कोरर

22:10 (IST)

पुणे ने मैच 21-33 से जीता, पुणे को टेकल में 15 पॉइंट मिले शानदार प्रदर्शन

22:09 (IST)

मुंबई की कोशिश हार का अंतर 7 अंक से कम करने की कोशिश ताकि एक अंक मिल सके

22:06 (IST)

अनूप रेड में एक बार फिर संदीप का शिकार हुए, मिडलाइन टच की पर क्रोस नहीं कर पाए, पुणे को एक और पॉइंट

22:05 (IST)

राजेश मोडल ने रेड में नीतिन को आउट किया,

22:05 (IST)

पुणेरी ने टेकल में जीता एक और पॉइंट , स्कोर 18-30

22:02 (IST)

संदीप रेड के वक्त बैकलाइन से बाहल जाने की वजह से मुंबई को एक पॉइंट

21:59 (IST)

पुणे के दीपक ने टच पॉइंट पर लिया रिव्यु , फैसला पुणे के पक्ष में दीपक नहीं हुए आउट

21:58 (IST)

पुणे कोशिश कर रही है कि गंम को स्लो किया जाए, ताकि लीड बनाए रखी जा सके

21:57 (IST)

डू और डाई रेड में आउट हुए रवि, 13 पॉइंट से आगे पुणे

21:53 (IST)

पुणे के टी सुरेश रेड में टेकल हुए , मुंबई को एक पॉइंट

21:51 (IST)

टाइम आउट लेने के बाद पहली ही रेड में टेकल हुई मुंबई, पुणे का शानदार प्रदर्शन

21:49 (IST)

दोनों टीम को बीच को अंतर बढ़ता हुआ, पुणे 15 अंक से आगे, स्कोर 25-10

21:48 (IST)

दूसरी बार ऑलआउट हुई मुंबई, दीपक को टेकल करने की कोशिश में आउट हुए तीनों खिलाड़ी, पुणे को मिले पांच अंक

21:47 (IST)

मुंबई पुणे से 10 अंक से पीछे , स्कोर 10-20

21:46 (IST)

डू और डाइ रेड में पुणे को मिला बोनस अंक 

21:46 (IST)

काशी एक बार फिर हुए टेकल , दीपक मैदान पर वापिस

21:45 (IST)

दोनो टीमों के कप्तान फिलहाल बाहर है

21:44 (IST)

दूसरे हॉफ की पहली रेड में टेकल हुए मुंबई के खिलाड़ी, पुणे को एक पॉइंट

21:42 (IST)

पुणे के डिफेस ने कमाल का प्रदर्शन किया है, दो बार अनूप कुमार को सुुुपर टेकल किया है, संदीप नरवाल का शादार प्रदर्शन किया, 6 पॉइंट हासिल किए हैं. वहीं मुंबई को डिफेस खास कमाल नहीं कर पाया हैं

21:40 (IST)

हॉफ टाइम तक पुणे 7 अंक से आगे, स्कोर 17-10

21:39 (IST)

अंदर आते ही अनूप पहली रेड में सुपर टेकल हुए पुणे को दो पॉइंट

21:38 (IST)

मुंबई के डिफेंस में टेकल हुए राजेश , अनूप कुमार अंदर आए

21:38 (IST)

एक बार आउट हुए अनूप कुमार , सुपर टेकल मे हुए आउट पुणे को मिले दो पॉइंट

21:37 (IST)

पुणे 6 पॉइंट से आगे , स्कोर 15-9

21:36 (IST)

दीपक हुड्डा डू और डाई रेड में आउट हुए 

21:34 (IST)

डू और डाई रेड में काशी ने हासिल किया एक पॉइंट

21:32 (IST)

अब तक हुए 8 मुकाबलों में मुंबई ने 7 मैच जीते हैं और पुणे ने एक, लेकिन आज पुणे बिलकुल अलग तरह से खेल रही है

21:29 (IST)

मुंबई 7 अंक से पीछे है , स्कोर 13-6

21:29 (IST)

संदीप के डिफेंस से एक बार  फिर आउट हुए अनूप

तमिल थलाइवाज बनाम तेलुगु टाइटंस

टीम के रेडर राहुल चौधरी उसकी सबसे बड़ी ताकत है. दो बार वह टीम को खिताब के पास तक ले जा चुके हैं लेकिन टीम के कमजोर डिफेंस की वजह से वह ऐसा करने में नाकाम रहे. टीम के साथ फिर से जुड़े नीलेश सालुनके ने अपने खेल से पहले प्रभावित किया है.


इस बार भी टीम को उनसे उम्मीद होगी. 3 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में राकेश कुमार टीम में अनुभव की कमी को पूरा करते दिखेंगे. विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ इरान के फरहाद रहीमी से भी टीम अच्छा प्रदर्शन चाहेगी.

अपने पहले सीजन में तमिल थलाइवाज की कोशिश होगी की वह खिताब के करीब पहुंच सके. टीम के प्रचारक सचिन तेंदुलकर टीम में नया जोश भरने का काम करते नजर आएंगें.

टीम ने पुणेरी पलटन के रेडर रहे अजय ठाकुर को टीम से जोड़ा है. उनके हाथ में टीम की कप्तानी होगी. सोमबीर और थीवाकरन भी अटैक में अजय का साथ देंगे. अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए टीम ने नीलामी में अनिल कुमार और अमित हुड्डा को खरीदा.

यू मुंबा बनाम पुणेरी पलटन

प्रो कबड्डी लीग की सबसे हाई प्रोफाइल टीम मानी जानी वाली यू मुम्बा से इस बार भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 28 जुलाई से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में ये टीम फिर से खिताबी जीत की दावेदार है. अनूप कुमार टीम के कप्तान होंगे. टीम में बहुत से नए खिलाड़ी हैं जिनसे टीम एक नए समीकरण के साथ उतरेगी जो बाकी टीमों को अचंभित कर सकता है.

पुणेरी पलटन की बात करें तो प्रो कबड्डी लीग का पुणेरी पलटन एक अहम हिस्सा है और पिछले 2 सीजन में टीम टॉप 4 में रही है. इस साल टीम में बहुत सारे बदलाव हुए है और सिर्फ दीपक हुड्डा ही एकमात्र खिलाडी हैं जिसे टीम ने रिटेन किया है. अनुभवी और युवाओं का मिश्रण इस नई टीम में है.