view all

प्रो कबड्डी लीग 2017 Highlights: बेंगलुरु बुल्स की पहली हार

मुंबई ने दिल्ली को 36-22 से हराया, दूसरे मुकाबले में यूपी ने बेंगलुरु को 32-37 से हराया

FP Staff
22:14 (IST)

यूपी ने 32- 27 से जीता मुकाबला

22:12 (IST)

अब बेंगलुरु की कोशिश है कि 7 अंको से कम का रहे हार का अंतर

22:11 (IST)

यूपी की लीड अभी भी 5 अंको की 

22:10 (IST)

नितिन तोमर ने हासिल किए दो टच पॉइंट

22:07 (IST)

टाइम आउट लिया यूपी ने

22:05 (IST)

राजेश को गलत व्यवहार के लिए येलौ कार्ड मिला

22:05 (IST)

बेंगलुरु बुल्स को दो अंक रिव्यू को फैसला 

22:03 (IST)

रेड के लिए आए सचिन टैकल हुए, एक अंक यूपी को

22:02 (IST)

नितिन तोमक की सुपर रेड, 3 अंक हासिल करके लीड 7 अंको बना ली

22:00 (IST)

इस वक्त का स्कोर, 25 अंक यूपी को 20 अंक बेंगलुरु को

21:56 (IST)

रोहिल कुमार ने अपनी रेड में हासिल किए 3 अंक, ऑलआउट हुई यूपी

21:55 (IST)

रोहित कुमार की रेड, नितेश एक बार फिर से आउट टच पॉइंट हासिल किए

21:52 (IST)

बेंगलुरु बुल्स का टाइम आउट

21:49 (IST)

आशीष कुमार रेड में आए बिना अंक के वापस

21:49 (IST)

रोहित कुमार की रेड के वक्त नितेश गए लॉबी में और एक अंक बेंगलुरु को

21:41 (IST)

रोहित काफी हद तक लीड कर रहे हैं, यूपी को

21:39 (IST)

10 पॉइंट की लीड है यूपी के पास

21:34 (IST)

डू और डाी रेड में आए आशीष कुमार और टेकल हुए

21:33 (IST)

.यूपी यने बड़ी लीड बना कर रखी है

21:27 (IST)

.यूपी ने लिया टाइम आउट

21:26 (IST)

इस वक्त का स्कोर बेंगलुरु के 6 अंक, यूपी के 10 अंक

21:25 (IST)

रोहित कुमार रेड के लिए गए और दो टच पॉइंट हासिल किए

21:22 (IST)

रिशभ रेड करते समय टेकल हुए, एक अंक यूपी को

21:21 (IST)

यूपी ने बढ़त बना रखी है

21:18 (IST)

इस वक्त का स्कोर बेंगलुरु 2 अंक, यूपी के 4 अंक

21:13 (IST)

नितिन तोमर ने जीता टॉस, कोर्ट चुना है

21:11 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर उतर चुकी है

21:06 (IST)

यह मुकाबला रोहित कुमार बनाम नितिन तोमर होगा

21:03 (IST)

अगले मैच में मेजबान टीम बेंगलुरु बुल्स के सामने होंगे यूपी के योद्धा 

20:57 (IST)

मुंबई ने मैच 14 अंको से जीता मैच

यू मूंबा बनाम दबंग दिल्ली

यू मूंबा शनिवार को अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी. उसके सामने होगी दबंग दिल्ली की टीम. अनूप कुमार की टीम यूं तो हर सीजन में कमाल का प्रदर्शन करती है पर इस सीजन में अब तक वह कुछ खास प्रभाव वहीं छोड़ पाए हैं.


वहीं विदेशी कप्तान के साथ खेल रही दिल्ली प्रदर्शन तो अच्छा कर रही है पर किस्मत उसका साथ नहीं दे रही. पहले मैच में जीतने के बाद उसे लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है.

बेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धा

अपना पहला घरेलू मैच जीतने के बाद इस वक्त बेंगलुरु बुल्स के हौंसले बुलंद है. अब उसके सामने होगी यूपी की चुनौती. पिछले मैच में बेंगलुरु ने तमिल तलाइवाज को हराया था. बेंगलुरु की तरफ से रोहित कुमार ने 11 अंक लिए थे.

वहीं यूपी योद्धा की टीम का यह दूसरा मैच होगा. पिछले मैच में उसने तेलुगु टाइटंस को मात दी थी. कप्तान नितिन तोमर की कोशिश होगी टीम की झोली में एक और जीत डालने की.