view all

Pro kabaddi league 2017 : गुजरात को हासिल हुई लगातार दूसरी घरेलू जीत

पहले मैच में यूपी योद्धा ने 39-32 से हराया तेलुगु टाइटंस को, दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली को 29-25 से हराया

FP Staff
22:25 (IST)

गुजरात सुपरजायंट्स ने  दबंग दिल्ली को 29-25 से हराया

22:23 (IST)

गुजरात ने लिया टाइम आउट

22:21 (IST)

मेराज गए रेड पर, फजल ने एंकल होल्ड करके टेकल किया लेकिन बोनस हासिल करने में कामयाब रहे मेराज

22:14 (IST)

सुकेश हेगड़े गए रेड पर और रनिंग हैंड से एक टच पॉइंट हासिल किया, डू और डाई रेड थी यह

22:13 (IST)

ऑलआउट हुई दिल्ली और दो अंक मिले गुजरात को , लीड बढ़ा रही है गुजरात 

22:10 (IST)

इस वक्त गुजरात के 23 अंक है और दिल्ली के 22 अंक 

22:09 (IST)

सचिन आए डू और डाई रेड पर और दो अंक हासिल किए

22:07 (IST)

डू और डाई रेड में आए मेराज और एक टच पॉइंट हासिल किया, और सुरक्षित वापस गए

22:04 (IST)

दिल्ली ने टाइम आउट लिया है

22:02 (IST)

डू और डाई रेड में टेकल हुए श्रीराम , एस्केप नहीं कर पाए

21:59 (IST)

दिल्ली के 17 अंक और गुजरात के 12 अंक

21:58 (IST)

डू और डाई रेड को सुपर रेड बना दिया मेराज शेख ने, चार टच पॉइंट हासिल किए 

21:51 (IST)

हाफ टाइम हुआ है इस वक्त , और 10-10 से दोनों टीमें बराबर हैं

21:48 (IST)

एक बार फिर रवि गए डू और डाई रेड पर और टेकल हो गए इस बार

21:42 (IST)

डू और डाई रेड में गए दिल्ली के श्रीराम और रनिंग हैंड से एक अंक हासिल किया, और सुरक्षित वापस आए

21:41 (IST)

डू और डाई रेड दिल्ली की , और रेडर को फजल ने फंसा कर गिरया और टेकल पॉइंट हासिल किया

21:39 (IST)

इस वक्त का स्कोर, गुजरात के 7 अंक और दिल्ली के 6 अंक  

21:37 (IST)

सचिन गए रेड पर और एक अंक हासिल किया , बोनस से

21:32 (IST)

रिव्यू गुजरात के पक्ष में एक अंक दिल्ली को

21:32 (IST)

रवि दलाल की डू और डाई रेड थी, और दो अंक हासिल किए उन्होंने , लेकिन रिव्यू लिया गया है गुजरात की तरफ से, उनका मानना है सिर्फ एक टच हुआ है

21:27 (IST)

मेराज ने शुरूआत की है , अच्छा बैक होल्ड करके टेकल किया और दिल्ली को एक अंक दिलाया

21:23 (IST)

टॉस हो रहा है इस समय, गुजरात ने जीता टॉस और कोर्ट चुना है

21:07 (IST)

 यूपी योद्धा ने 39-32 से हराया तेलुगु टाइटंस को

21:07 (IST)

राहुल एक बार फिर से रेड पर गए और अपना 12वां रेड अंक हासिल किया, आसानी से टेकल से एस्केप किया

21:03 (IST)

राहुल चौधरी गए हैं रेड पर और एक अंक हासिल किया, 6 अंको से पिछड़ रही है हैदराबाद

21:01 (IST)

तोमर का सुपर 10 पूरा हो गया है

21:00 (IST)

ऑलआउट हो गई टाइटंस और इसके साथ ही 2 और अंक मिले यूपी को

20:59 (IST)

नितिन तोमर एक बार फिर से रेड पर गए हैं, और रोहित राणा इस बार शिकार बने हैं.

20:56 (IST)

तीन अंको की लीड है इस वक्त यूपी के पास , हैदराबाद 28, यूपी 31

20:54 (IST)

नितिन तोमर गए रेड पर और राहुल चौधरी को आउच किया, आखिरी लम्हों में बहुत जरूरी था राहुल को रुकना

तेलुगु टाइटंस बनाम यूपी योद्धा

आज के मुकाबले में तेलुगु टाइटंस के सामने यूपी योद्धा के साथ होगा. पिछले मैच में तेलुगु टाइटंस ने बेंगलुरु बुल्स के साथ टाई खेला था. 21-21 से मैच ड्रा हो गया था. मैच में राहुल चौधरी के अलावा कोई भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था. डिफेस में विशाल भारद्वाज के उपर सारी जिम्मेदारी होगी जो अब तक तेलुगु टाइटंस को टेकल पॉइंट दिलाते नजर आए हैं.


यूपी योद्धा इस मैच के साथ वापसी करने की कोशिश करेंगी. पिछले मैच में टीम को बंगाल वॉरियर्स से बड़ी हार मिली थी. बंगाल ने उसे 40-20 से हराया था. लीग में यह उसकी पहली हार थी. इससे पहले वह अपने दोनों मैच हारी थी.

गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स बनाम दिल्ली दबंग

अपने पहले घरेलू मैच में जीत हासिल करने के बाद गुजरात इस समय बहुत आत्मविश्वास है. टीम बेहद संतुलित है और दिल्ली को हराने का पूरा दमखम रखती है.

वहीं मेराज शेख की टीम दिल्ली को जीत की जरूरत है. अपना पहला मैच जीतने के बाद टीम ने सारे मैच हारे हैं. ऐसे में टीम चाहेगी कि वह इस बार जीत हासिल करे.