view all

Pro kabaddi league 2017 Highlights: गुजरात ने एक बार फिर साबित किया दम

पहले मुकाबले में पुणे की बड़ी जीत, 17-34 से बंगाल को दी मात, दूसरे मैच में गुजरात ने बेंगलुरु को 27-24 से मात दी

FP Staff
22:24 (IST)

एक बार फिर गुजरात ने घरेलू मैच में जीत हासिल की, 27-24 से बेंगलुरु बुल्स को हराया

22:22 (IST)

बेंगलुरु बुल्स अभी दो अंको से पीछे है

22:21 (IST)

गुजरात ने महिंदर की रेड में बोनस के लिए रिव्यू लिया लेकिन कोई अंक नहीं मिला

22:19 (IST)

महिंदर गए रेड पर और इस बार रोहित को बनाया शिकार 

22:17 (IST)

मैच टाई हुआ, 24ड24 अंको से बराबर रही दोनों टीमें

22:16 (IST)

गुरविंदर गए रेड पर और एक बोनस अंक हासिल किया, दोनों टीमों के बीच अब बस एक अंक का फासला है

22:13 (IST)

डू और डाई रेड में गए रोहित, और टेकल हो गए

22:10 (IST)

सचिन ने गुजरात के लिए एक और अंक लिया, टो टच से आशीष को किया बाहर 

22:08 (IST)

गुजरात अब वापसी करते हुए बराबरी पर पहुंच चुकी है, 21-21 से स्कोर बराबर है

22:08 (IST)

महिंदर राजपूत गए रेड पर और रविंदर पहल को टच किया 

22:04 (IST)

इस वक्त का स्कोर, गुजरात के 15 अंक और बेंगलुरु बुल्स के 20

22:03 (IST)

सुपर टेकल, एक बार फिर परवेज ने आशीष कुमार को टेकल किया और दो अंक दिलाए टीम को

21:58 (IST)

इस बार डू और डाई रेड में गए रोहित, सुनील कुमार ने टेकल किया फजल का साथ मिला उन्हें

21:54 (IST)

रोहित गुलिया गए थे रेड पर एक हासिल करने के बाद रूके और इतने ही समय में टेकल कर लिए गए

21:52 (IST)

रोहित गुलिया ने शुरुआत की दूसरे हाफ की, एक टच पॉइंट हासिल किया

21:45 (IST)

फर्स्ट हाफ खत्म हुआ, हाफ टाइम

21:44 (IST)

बेंगलुरु बुल्स के 14 अंक है और गुजरात के 9 अंक

21:42 (IST)

सचिन गए रेड पर और सुपर टेकल किए गए, महेंद्र ने किया टेकल 

21:40 (IST)

हरीश गए रेड पर और परवेज ने डैश करके टेकल किया हरीश को

21:36 (IST)

रोहित कुमार गए रेड पर और बचे हुए एक खिलाड़ी को भी आउट किया

21:35 (IST)

ऑलआउट हुई गुजरात, बेंगलुरु को 2 अंक मिले

21:32 (IST)

इस वक्त का स्कोर गुजरात 3 और बेंगलुरु के 8 अंक

21:32 (IST)

डू और डाई रेड में गए महेश, उन्हों लगा बोनस लिया है पर रेफरी ने नहीं दिया बोनस और महेश आउट

21:31 (IST)

सचिन गए रेड पर, और आशीष ने अंकल होल्ड करके किया टेकल 

21:29 (IST)

सुकेश हेगड़े गए रेड पर, लेफ्ट कोनर पर कुलदीप को टच किया और एक अंक हासिल किया

21:26 (IST)

अपना पहली ही डू और डाई रेड में शिकार हुए रोहित, टेकल किए गए 

21:25 (IST)

रोहित कुमान ने शुरुआत की बिना अंक के वापस आए

21:22 (IST)

गुजरात ने टॉस जीता और पहली रेड बेंगलुरु की होगी

21:17 (IST)

दूसरे मैच में मेजबान गुजरात का सामना बेंगलुरु बुल्स से होगा

21:07 (IST)

पुणे की बड़ी जीत, 17-34 से बंगाल को दी मात

प्रो कबड्डी सीजन 5 में आज से इंटरजोन के मुकाबलों शुरूआत हो रही है. इन मुकाबलों में पहली बार दोनों टामों की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.

बंगाल वॉरियर्स बनाम पुणेरी पलटन


अपने शुरूआती दो मुकाबले जीतने के बाद बंगाल की टीम को अपने पिछले मैच में बेंगलुरु बुल्स से हार मिली थी. टीम में मनिंदर सिंह अबतक टीम के लिए बेहद अहम रेडर साबित हुए हैं. राजेश मोंडल, दीपक हूडा, मोनू गोयट जैसे रेडरों के सामने होगी बंगाल की टीम. पुणे ने अबतक अपने खेले गए तीन मैचों में से उसने दो मैच जीते हैं.

गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स बनाम बेंगलुरु बुल्स

गुजरात अपने जोन में इस वक्त टॉप पर है. घरेलू मैदान पर उसने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. सुकेश हेगड़े की कप्तानी में टीम ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. पहली बार वह इस सत्र में बेंगलुरु बुल्स से भिड़ेगी.

बेंगलुरु बुल्स पिछले मैच में तमिल तलाइवाज से हारी थी. लेकिन चीम के कप्तान रोहित कुमार ने इपना सुपर 10 पूरा किया था. टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान ही हैं. अजय कुमार भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं.