view all

Pro kabaddi league 2017 Highlights: यूपी योद्धा और तमिल तलाइवाज के बीच हुआ टाई

पहले मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 25-27 से हराया, दूसरे मैच तमिल तलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच हुआ टाई

FP Staff
22:25 (IST)

33-33 से टाई हुआ मैच

22:24 (IST)

टाअम आउट लिया गया है

22:21 (IST)

सुपर टेकल, सागर और रिशंक ने मिलकर अजय को किया बाहर

22:17 (IST)

इस वक्त का स्कोर, यूपी के 29 अंक है और तमिल तलाइवाज के 30 अंक

22:15 (IST)

डू और डाई रेड में जीवा का शिकार बने अजय ठाकुर

22:13 (IST)

नितिन गए रेड पर और बोनस अंक हासिल किया

22:11 (IST)

अजय गए रेड पर और एक बार फिर बिना अंक के वापस आए

22:11 (IST)

हादी ताजिक गए रेड पर और टेकल किए गए

22:09 (IST)

इस समय दोनों टीमें 26-26 से बराबर हैं

22:08 (IST)

रिशंक की एक और सफल रेड, पहले बोनस हासिल किया और फिर एक टच अंक हासिल किया

22:07 (IST)

प्रपंजन गए रेड पर और जीवा कुमार को टच करके अंक हासिल किया

22:04 (IST)

अजय गए रेड पर और बिना अंक के वापस आए

22:01 (IST)

नितिन तोमर गए रेड पर और एक अंक हासिल किया

21:58 (IST)

ऑलआउट हुई यूपी योद्धा, और तमिल तलाइवाज को दो अंक मिले

21:55 (IST)

यूपी के 19 अंक है और तमिल तलाइवाज के 15 अंक

21:53 (IST)

डू और डाई रेड में गए नितिन, टेकल किए गए ,जंप करके बचने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ

21:52 (IST)

तमिल तलाइवाज के डिफेंस के आगे ढ़ेर हुए महेश गौड़, एंकल होल्ड से टेकल किए गए

21:49 (IST)

अजय ने दूसरे हाफ की शुरुआत की पर कोई फायदा नहीं हुआ

21:48 (IST)

अजय एक बार फ्र गए रेड पर और इस बार राजेश नरवाल को शिकार बनाया

21:44 (IST)

हाफ टाइम हो गया है, इस वक्त का स्कोर, यूपी के 19 अंक और तमिल तलाइवाज के 11 अंक

21:40 (IST)

रिशंक की अच्छी रेज, दो अंक हासिल किए , पहले एक टच अंक हासिल किया और फिर डैश से एस्केप करते हुए दूसरा अंक हासिल किया

21:37 (IST)

अजय गए रेड पर और यूपी योद्धा के डिफंडरों ने टेकल किया और एक अंक हासिल किया

21:37 (IST)

इस वक्त का स्कोर, यूपी योद्धा के 16 अंक और तमिल तलाइवाज के 9 अंक 

21:34 (IST)

प्रपंजन गए रेड पर और सागर ने बैक होल्ड करके टेकल किया

21:32 (IST)

अजय ठाकुर गए रेड पर और बिना अंक के वापस आए

21:32 (IST)

रिशंक की एक और सफल रेड, डैश का प्रयास किया गया था उनपर लेकिन डाईव करके मिडलाइन क्रोस की

21:30 (IST)

इस वक्त का स्कोर, .यूपी के 14 अंक और तमिल तलाइवाज के 5 अंक 

21:29 (IST)

नितिन और अमित ने बिना अंक की रेड की 

21:26 (IST)

रिशंक गए रेड पर और एक टच पॉइंट हासिल किया, एक और सफल रेड 

21:25 (IST)

प्रपंजन को एंकल होल्ड करके जीवा ने टेकल किया, और जीवा ने शुरुआत कर दी है

हरियाणा स्टीलर्स बनाम दबंग दिल्ली

हरियाणा जोन ए में तीसरे स्थान पर है. हरियाणा स्टीलर्स की किस्मत उनका ज्यादा साथ नहीं दे पा रही है. अब तक खेले गए चार मुकाबलों में उसने दो टाई खेले हैं. टीटीम में विकास कंडोला अब तक सबसे सफल रेडर साबित हुए हैं. पिछले मैच में टीम ने यूपी योद्धा को हराया था. उनके सामने होगी दबंग दिल्ली.


दबंग दिल्ली ने जिस जोश के साथ शुरुआत की थी वह उसे कायम नहीं रख पाई है. पहला मैच जीतने के बाद दिल्ली ने अपने सारे मैच हारे थे. आखिरकार पिछले मैच में उसे तमिल तलाइवाज के खिलाफ एक अंक से जीत मिली.  टीम के कप्तान मेराज शेख उनकी ताकत है.

यूपी योद्धा बनाम तमिल तलाइवाज

उनके सामने हैं तमिल तलाइवाज. अपने शुरुआत के दो मैच हारे थे. मैच के हीरो रहे थे के प्रजापरन. अजय ठाकुर बतौर कप्तान और रेडर बहुत प्रभावी नहीं रहे हैं. इस सत्र में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होगी. तमिल तलाइवाज को यह पहला सीजन है.

पिछले मैच में यूपी योद्धा को बंगाल से एक अंक से हार मिली थी. मैच में टीम का डिफेंस फ्लॉप रहा है. उनकी रेड में दम नहीं दिखा. नितिन तोमर ने टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह अभी भी ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.