view all

Pro kabaddi league 2017 Highlights: लंबे इंतजार के बाद बेंगलुरु को मिली जीत

बेंगलुरु ने आखिरी घरेलू मैच में बंगाल को 31-25 से दी मात

FP Staff
20:59 (IST)

बेंगलुरु  के 31 अंक, बंगाल के 25 अंक, आखिरकार जीती बेंगलुरु टीम

20:58 (IST)

आखिरी रेड डू और डाई रेड में आए अजय, बैक ट्रेक करके मिडिल लाइन क्रोस की और दोनों टीमों को एक एक अंक मिला

20:54 (IST)

कुन ली गए रेड पर, टेकल से बचने के लिए कोर्ट से बाहर चले गए आउट हुए, एक और अंक बेंगलुरु को रोहित अंदर आए

20:54 (IST)

3 मिनट का खेल बचा है, और अब बेंगलुरु की कोसिश होगी कि गेम को थोड़ा स्लो किया जाए ताकि लीड बची रहे है

20:50 (IST)

डू और डाई रेड में आए रोहित टेकल हुए, बंगाल के कप्तान सुरजीत मैदान पर वापस 

20:46 (IST)

बंगाल वॉरियर्स ने लिया टाइम आउट

20:45 (IST)

अजय ठाकुर गए रेड पर और बिना अंक के वापस आए

20:41 (IST)

बेंगलुरु ने टाइम आउट किया

20:40 (IST)

अजय गए रेज पर कार्टवील करके किया एस्केप, बोनस हासिल किया टच पॉइंट नहीं ले पाए

20:38 (IST)

इस वक्त का स्कोर, बेंगलुरु बुल्स 24 अंक, बंगाल के 18 अंक

20:37 (IST)

ऑलआउट हुई बंगाल, 2 अंक बेंगलुरु के , मैच में जोरदार वापसी की बेंगलुरु ने

20:35 (IST)

चेन कुन ली गए रेड पर बोनस हासिल किया लेकिन टेकल हुए

20:35 (IST)

अजय ने की सुपर रेड, चार डिफेंडर के टेकल से बचे मिडिल लाइन क्रोस की और 4 अंक दिलाए बेंगलुरु को

20:32 (IST)

बेंगलुरु आज तीन दाएं डिफेंडर के साथ उतरे हैं इसलिए टीम को डिफेंस इतना असरदार नहीं दिख रहा है

20:32 (IST)

ऑल आउट हुई बेंगलुरु बुल्स, 2 अंक बंगाल को

20:30 (IST)

इस समय का स्कोर, बेंगलुरु बुल्स के 15 अंक, बंगाल के 16 अंक

20:29 (IST)

हरीश गए रेड पर, लेकिन टेकल हुए, रण सिंह ने ब्लॉक करके किया टेकल 

20:29 (IST)

कुन ली आए हैं रेड पर रविंदर को बेक किक लगाकर आउट किया, ऑलआउट के करीब आई बेंगलुरु

20:22 (IST)

हाफ टाइम तक बेंगलुरु को दो अंको की लीड, बेंगलुरु के 12 अंक, बंगाल के 10 अंक

20:22 (IST)

अजय गए हैं रेड पर, बिना अंक के वापस आए

20:18 (IST)

इस वक्त का स्कोर बेंगलुरु बुल्स के 11 अंक, बंगाल के 9 अंक

20:17 (IST)

रेड करने गए रोहित, मनिंदर ने फ्रंट से चेकल किया एक अंक बंगाल को

20:14 (IST)

चेन कुन ली सुपर टेकल हुए, और दो अंक मिले बेंगलुरु को

20:12 (IST)

इस वक्त का स्कोर, बेंगलुरु के 6 अंक, बंगाल के 8 अंक

20:11 (IST)

विनोद कुमार गए रेड पर दो टेकल कोशिश के बावजूद बचकर निकल आए और दो टच पॉइंट हासिल किए

20:08 (IST)

कुन ली रेड पर गए, बेक किक से किया रविंदर का शिकार बंगाल को एक अंक दिलाया

20:07 (IST)

डू और डाई रेड में आशीष को डबल थाई होल्ड किया सुरजीत ने किया टेकल

20:07 (IST)

बंगाल वॉरियर्स की ओर से कुन ली आए रेड पर बिना अंक के वापस गए

20:04 (IST)

रोहित कुमान गए रेड पर और पर टेकल से एस्केप करते हुए एक अंक हासिल किया

20:03 (IST)

बेंगलुरु बुल्स ने बढ़त बना रखी है एक अंक से

बंगाल वॉरियर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स

बेंगलुरु बुल्स ने अपना पिछला मुकाबला ड्रा खेला था. तेलुगु टाइटंस के साथ टाई खेलने से पहले से वह इपने पिछले दो मुकाबले हारी थी. टीम की ताकत हैं उनके कप्तान और 5 स्टार रेडर रोहित कुमार. जो हर मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए है. पिछले मैच में वह 5 रेड पॉइंट के साथ टॉप स्कोरर रहे थे. इस बार भी टीम को उन से यही उम्मीदें होगी.


बंगाल वॉरियर्स की बात करें तो टीम के सभी रेडर अच्छा खेल दिखा रहे हैं. मनिंदर सिंह हो या फिर कोरियाई खिलाड़ी कुन ली. टीम का डिफेंस भी उच्छा प्रदर्शन कर रहा है. यही कारण है की टीम ने अभी तक हुए अपने दोनों मुकाबले जीते हैं.