view all

live Pro Kabaddi league 2017 Score and Updates: हैदराबाद की लगातार तीसरी हार

गुजरात ने दिल्ली को 26-10 से हराया, यूपी योद्धा ने हैदराबाद को 31-18 से हराया

FP Staff
22:07 (IST)

आज के लिए इतना ही आपसे हम कल के मुकाबलों में मिलेंगे

22:05 (IST)

अपने पहले ही मैच में 31-18 से जीती यूपी योद्धा. तेलुगु टाइटंस की लगातार तीसरी हार

22:04 (IST)

12 अंको से पीछे चल रही है हैदराबाद

22:03 (IST)

डू और डाई रेड में नितिन ने हासिल किए 2 और अंक 

22:03 (IST)

रेड में टच पॉइंट हासिल करने के चक्कर में राहुल चौधरी हुए टेकल, नीतेश का हाइ फाइ पूरा

22:02 (IST)

सुपर टैकल हुए नीलेश सालुंके, नीतेश ने डाइव मारा और गिराया, और यू पी को दो और एंक 

21:59 (IST)

राजेश नरवाल को यूपी ने अंदर बुलाया, 7 अंको से लीड कर रही अभी भी यूपी

21:54 (IST)

डू और डाई रेड में राहुल गए और यूपी के कप्तान को किया आउट एक अंक हासिल किया

21:52 (IST)

बोनस लेकर फासला कम करने की कोशिश कर रहे हैं हैदराबाद के रेडर, इसी चक्कर में टेकल हुए विकास , एक और अंक यूपी को

21:51 (IST)

राहुल चौधरी की रेड, बिना अंक के वापस

21:49 (IST)

मैच में पहली बार ऑलआउट हुई हैदराबाद, यूपी को मिले 2 अंक, 9 अंको लीड यूपी के पास

21:47 (IST)

नीलेश सालुंके  आउट हुए, लाइन के बेहद करीब आ कर हुए टेकल 

21:46 (IST)

नितिन तोमर ने रेड में हासिल किया एक टच पॉइंट

21:45 (IST)

राहुल चौधरी ने रेड में बोनस और टच पॉइंट के लिए रिव्यू लिया, रिव्यू हैदराबाद के खिलाफ कोई अंक

21:42 (IST)

शानदार डू और डाई रेड को सुपर रेड बनाया सुरिंदर ने, तीन टच पॉइंट हासिल किए

21:41 (IST)

राहुल चोधरी ने लाइन के पास जाते जाते पांव से टच करके चौंकाया और एक अंक हासिल किया हैदराबाद के लिए

21:38 (IST)

दमदार डैश किया जीवा ने राकेश बाहर एक अंक यूपी को 

21:36 (IST)

नीलेश सांलुंके आए अब मैदान पर रेड में, कोई अंक नहीं लिया

21:33 (IST)

हाफ टाइम तक तेलुगु टाइटंस 11 , यूपी 12 अंक 

21:31 (IST)

राहुल चौधरी एक बार फिर आउट हुए नितिन ने टच करके आउट किया

21:28 (IST)

अस वक्त को स्कोर तेलुगु टाइटंस 9 अंक, यूपी 11 अंक

21:28 (IST)

डू और डाई रेड में महेश विकास और राकेश की चेन में अटक कर हुए टेकल , एक अंक तेलुगु टाइंटस को 

21:26 (IST)

मैच मे पहली बार टेकल हुए राहुल चौधरी, यूपी को अहम अंक

21:24 (IST)

राहुल चौधरी ने शानदार एस्कोप करते हुए खुद को बचाया और एक अंक हासिल किया

21:20 (IST)

विशाल ने शानदार डिफंस करते हुए टेकल किया और टीम को दिलाया एक अंक

21:20 (IST)

अस वक्त को स्कोर 6-6 से बराबर दोनों टीमें

21:19 (IST)

राकेश टेकल करने की कोशिश मे आउट हुए , तेलुगु को झटका

21:16 (IST)

नीतेश बोनस हासिल करने के चक्कर में टेकल हुए यूपी को एक अंक

21:15 (IST)

इस वक्त को स्कोर 3-3 से दोनों टीमें बराबर

21:13 (IST)

पहली ही रेड में नितिन तोमर ने हासिल किया एक टच पॉइंट ,यूपी का खाता खोला

गुजरात फार्च्यूनजायंट्स  बनाम दिल्ली दबंग

प्रो कबड्डी के इस सीजन में आगाज करने जा रही है गुजरात की टीम. अपना पहला मुकाबला वह मंगलवार को दबंग दिल्ली के खिलाफ खेलेगी. पूर्व यू मुम्बा के डिफेंडर सुनील कुमार और तेलुगु टाइटन्स रेडर सुकेश हेगड़े को भी गुजरात ने खरीदा है.


दंबग दिल्ली ने पहले मैच में यू मुंबा को हराया था. आज जहां एक ओर दिल्ली जीत की राह पर बनी रहेगी वहीं दूसरी तरफ गुजरात अपनी पहली जीत के लिए संघर्ष करेगी.

तेलुगु टाइटंस बनाम यूपी योद्धा

तेलुगु टाइटंस लगातार अपने दो मैच हारने के बाद मंगलवार को वापस जीत का ट्रेक पकड़ना चाहेगी. राहुल चौधरी ने पिछवे माच में 500 रेड पॉइंट तो पूरे कर लिए थे लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.

प्रो कबड्डी के पांचवें सत्र में शामिल नई टीमों में हैं उत्तर प्रदेश योद्धा. इस टीम का मालिकाना हक जीएआर ग्रुप के पास है. टीम ने निलामी में उस वक्त सुर्खियों बटोरी जब पीकेअल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए उन्होंने नितिन तोमर को खरीदा. टीम के पास अनुभवी कोच अरुण हैं जो इस टीम को विजेता बनाने की कोशिश में हैं.