view all

Highlights Champions trophy Hockey, IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से मात दी

भारत विश्व रैंकिंग में छठे और पाकिस्तान 13वें स्थान पर है. पिछले कुछ समय में भारत का रिकॉर्ड बेहतर

FP Staff
19:04 (IST)

हम इस मैच में लाइव अपडेट्स के साथ आपके साथ रहेंगे. रहिएगा हमारे साथ. नमस्कार... 

19:04 (IST)

भारत को अब अपना अगला मैच अर्जेंटीना के खिलाफ खेलना है. रविवार को यह मैच खेला जाएगा. 

19:01 (IST)

एक और गोल... ललित उपाध्याय ने गोल किया है. रमनदीप के मिड फील्ड के आसपास से पास दिया था. डी के सामने ललित उपाध्याय थे, जिन्होंने गोल दाग दिया है. इसी के साथ हूटर बज गया है और भारत ने 4-0 से मुकाबला जीत लिया है.

18:59 (IST)

मैच का आखिरी मिनट चल रहा है. पाकिस्तान हमला कर रहा है. लेकिन अब भारत की जीत तय है.

18:56 (IST)

गोल... मनदीप सिंह ने गोल दागा है. गोलकीपर नहीं था पाकिस्तान का. मनदीप डी में खड़े थे. शानदार पास मिला मनदीप को उन्होंने आराम से पाकिस्तानी डिफेंडर को छकाया और भारत अब 3-0 से आगे हो गया है. या यूं कहें कि भारत का जीतना अब लगभग तय है. साढ़े तीन मिनट का खेल बाकी है.

18:54 (IST)

पाकिस्तान ने अपना गोलकीपर हटाने का फैसला किया है. इमरान बट्ट बाहर जा रहे हैं. 

18:53 (IST)

सुरेंदर कुमार ने बेहतरीन तरीके से डिफेंड करके मिड फील्ड में सिमरनजीत को पास दिया था, जिन्होंने पास दिया दिलप्रीत को जो लगभग डी के आसपास थे. उन्हें सिर्फ गोलकीपर को छकाना था. वो उन्होंने किया. भारत शानदार तरीके से अब 2-0 से आगे हो गया है. करीब छह मिनट का खेल बाकी है.

18:52 (IST)

गोल... कमाल का गोल किया है दिलप्रीत ने... 17 साल के दिलप्रीत ने भारत को 2-0 से आगे कर दिया है. 

18:51 (IST)

आखिर भारत ने कुछ हमले बोले हैं. एक रमनदीप ने  हमला किया. दिलप्रीत के पास अच्छा मौका था. लेकिन पाकिस्तान के डिफेंस और दिलप्रीत के कुछ ज्यादा वक्त लेने की वजह से हमला बेकार गया.

18:46 (IST)

एक बार फिर पाकिस्तान ने हमला बोला. इस बार उमर भुट्टा के हमले पर श्रीजेश ने बचाव किया. अच्छा हमला था. अब भी साढ़े 11 मिनट का खेल बाकी है.

18:41 (IST)

इसी के साथ तीसरा क्वार्टर खत्म हुआ. पाकिस्तान अब भी बराबरी के लिए संघर्ष कर रहा है. भारत एक गोल से आगे है. तीसरा क्वार्टर यकीनन पूरी तरह पाकिस्तान के नाम रहा. लेकिन भारतीय डिफेंस की भी तारीफ करनी पड़ेगी, जिन्होंने लगातार हमलों को बरबाद किया है.

18:40 (IST)

पाकिस्तान का एक और हमला बेकार गया. सुरेंदर, बिरेंद्र लाकड़ा और रोहिदास तीनों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से भारतीय टीम गोल खाने से बची हुई है. 

18:38 (IST)

अलीम बिलाल ने फ्लिक किया. अमित रोहिदास के कंधे पर लगी गेंद. खतरनाक का फाउल भारत को मिला. इसके साथ हमला बेकार हुआ. दो मिनट का खेल बाकी है.

18:37 (IST)

और आखिरकार दबाव का फायदा मिला. पाकिस्तान को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला. 

18:37 (IST)

पाकिस्तान टीम एक के बाद एक हमले बोल  रही है. भारतीय डिफेंस ने अब तक उनको सही तरीके से रोका है. 

18:31 (IST)

बहुत अच्छा बचाव सुरेंदर कुमार का. एजाज का हमला था. सुरेंदर ने उन्हें बिल्कुल मौका नहीं दिया कि गोल पर निशाना लगा पाएं.

18:29 (IST)

पाकिस्तान का एक और हमला. इस बार शफकत ने कोशिश की. लेकिन गोल पोस्ट से बहुत बाहर. दूसरे हाफ में पाकिस्तान टीम बेहतर खेल रही है. उनके हमले में तालमेल दिखाई दे रहा है.

18:28 (IST)

तीसरा क्वार्टर चल रहा है. पाकस्तान टीम ने एक और हमला बोला. इजाज अहमद का हिट श्रीजेश ने रोका. भारत को एक और गोल की जरूरत, अगर उन्हें पाकिस्तान को थोड़ा निराश करना है  और खुद को ज्यादा आश्वस्त करना है.

18:26 (IST)

भारत के पक्ष में फैसला गया है. पाकिस्तानी फॉरवर्ड ने स्टिक जिस तरह घुमाई थी, उसकी वजह से फाउल दिया गया. भारत को फ्री हिट मिला है.

18:24 (IST)

गोल... पाकिस्तान ने बराबरी कर ली है. हालांकि बारत ने रेफरल लिया है.

18:14 (IST)

18:13 (IST)

इसी के साथ दूसरा क्वार्टर यानी पहला हाफ खत्म हुआ. भारत ने एक गोल से बढ़त बनाई हुई है. भारतीय टीम यकीनन बेहतर खेल रही है. दो पेनल्टी कॉर्नर उसे मिले हैं. लेकिन गोल करने में सिर्फ एक बार कामयाबी मिली है. हाफ टाइम पर 2-0 की बढ़त हरेंद्र की टीम को खुश कर पाती. हालांकि संतोष होगा कि पहले 30 मिनट के बाद टीम बढ़त पर है. भले ही यह ऐसी बढ़त न हो, जिसे पाटा न जा सके.

18:11 (IST)

भारत के पास एक और मौका था. विवेक ने डी के टॉप से डिफ्लेक्ट किया. लेकिन इमरान बट ने अच्छी तरह बचाव करते हुए पाकिस्तान पर गोल नहीं होने दिया.

18:10 (IST)

18:08 (IST)

पाकिस्तान के लिए अच्छा मौका था. अर्सनल ठीक गोल पोस्ट के सामने थे. उनसे बचे तो उमर भुट्टा को मौका मिला, जो बाहर मार गए. साढ़े तीन मिनट का खेल बाकी है दूसरे क्वार्टर में.

18:07 (IST)

ललित और सिमरनजीत का मूव था. सिमरनजीत ने गोल की तरफ हिट किया. सामने खड़े रमनदीप ने गेंद को डिफ्लेक्ट करके भारत को आगे कर दिया. .भारत 1, पाकिस्तान 0

18:06 (IST)

गोल... भारत ने आखिरकार गोल कर दिया. रमनदीप के डिफ्लेक्शन से गोल हुआ. 

18:01 (IST)

रमनदीप ने एक मौका और खोया है. पास था, दिलप्रीत का, जो 17 साल के हैं. शानदार पास, लेकिन रमनदीप को उसे कनेक्ट करने के लिए घूमना पड़ता, जो वो नहीं कर पाए. भारत ने एक और मौका खोया. 

17:58 (IST)

मनप्रीत का पुश बेहद कमजोर था. इसकी वजह से पेनल्टी कॉर्नर बरबाद गया. इसके ठीक बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमला बोला. भारतीय डिफेंस लाइन मुस्तैद थी. भारत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल का मौका खोया.

17:56 (IST)

ललित उपाध्याय और मनदीप ने बहुत अच्छा हमला बोला. डी में दोनों खिलाड़ियों के बीच गेंद थी. मनदीप ने पास देने की कोशिश की, जो पाकिस्तानी डिफेंडर के पैर पर लगी. एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है भारत को.

कॉमनवेल्थ गेम्स में खराब प्रदर्शन की निराशा को पीछे छोड़कर भारतीय हॉकी टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम करने के इरादे से शनिवार को नैदरलैंड्स के ब्रेडा में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. एशियाई चैंपियन भारत ने 36 बार में अभी तक एक भी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती है और इस बार टूर्नामेंट के आखिरी सत्र में यह उपलब्धि हासिल करना चाहेगी. भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा जब ऑस्ट्रेलिया से शूटआउट में हारकर उसने रजत पदक जीता था.

आठ बार की ओलिंपिक चैंपियन भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चौथे स्थान पर रही. इसके बाद नीदरलैंड्स के शुअर्ड मारिन्ये की जगह हरेंद्र सिंह को पुरुष टीम का कोच बनाया गया जबकि मारिन्ये महिला टीम के पास लौट गए. चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष छह टीमें खेलती है और इस बार ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, मेजबान नीदरलैंड्स, भारत और पाकिस्तान खेल रहे हैं.


भारत विश्व रैंकिंग में छठे और पाकिस्तान 13वें स्थान पर है लेकिन पिछले कुछ अर्से के नतीजों के आधार पर हालांकि भारत का पलड़ा भारी होगा. भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2016 के फाइनल में पाकिस्तान को हराया जिसके बाद लंदन में 2017 हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में उसे मात दी और ढाका में एशिया कप में उसे हराकर दस साल बाद खिताब जीता. भारत के पूर्व कोच और हाई परफार्मेंस मैनेजर रोलेंट ओल्टमेंस के मार्गदर्शन में पाकिस्तान ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को ड्रॉ पर रोका.