view all

highlights Champions trophy Hockey, IND vs ARG: भारत ने 2-1 से ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को दी मात, टूर्नामेंट में मिली दूसरी जीत

भारत की ओर से मनदीप सिंह और हरमनप्रीत कौर ने एक-एक गोल किए

FP Staff
17:17 (IST)

17:15 (IST)

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराने में सफल रहा. भारत ने ब्रेडा (नीदरलैंड) में खेली जा रहे इस टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा है. उसने शनिवार को पाकिस्तान को 4-0से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी. भारत की ओर से मनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह गोल करने में सफल रहे. वहीं अर्जेंटीना के लिए एकमात्र गोल गोंजालो पेया ने किया. मैच के तीनों गोल दूसरे क्वार्टर में देखने को मिले. बाकी तीनों क्वार्टर गोलरहित रहे

17:09 (IST)

आखिरकार भारत ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराने में सफल रहा

17:04 (IST)

वैसे गोल न होने देने का दबाव इस समय भारत पर. अर्जेंटीना हमले पर हमला कर रहा है. दो मिनट बचे हैं

17:03 (IST)

पांच मिनट का खेल और शेष है. दोनों टीमें पूरा जोर लगा रही हैं.

17:00 (IST)

भारतीय टीम ने डिफेंस को मजबूत बना रखा है. फिलहाल अर्जेंटीना को कोई मौका नहीं दे रहे हैं

16:58 (IST)

पांच मिनट का खेल गुजर गया है. अब अर्जेंटीना आल ओवर खेल खेल रहा है. भारत को काउंटर पर मौका बनाने की जरूरत है

16:55 (IST)

चौथा और अंतिम क्वार्टर शुरू हो गया है. क्या भारत अपनी बढ़त बनाए रखने में सफल रहेगा. ये भारतीय ह़ॉकी प्रेमियों के लिए इस समय लाख टके का सवाल है

16:53 (IST)

तीसरा क्वार्टर के अंत में भारत की ओर से दिलप्रीत, मनदीप और ललित गेंद को गोल को डालने में असफल रहे. सुरेंद्र कुमार को ग्रीन कार्ड मिलने के बाद बाहर जाना पड़ा. भारत दस खिलाड़ियों से खेलेगा

16:50 (IST)

तीसरा क्वार्टर गोलरहित रहा. भारत ने अर्जेंटीना पर 2-1 से बढ़त बना रखी है. अगले 15 मिनट में फैसला होगा कि क्या भारत ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को हराकर जीत का सिलसिला बनाए रखने में सफल होगा या नहीं

16:48 (IST)

तीसरा क्वार्टर खत्म होने को है. शायद ये भी गोलरहित रहे. 43वें मिनट में सेंटयागो का प्रयास नाकाम कर दिया भारत के मनदीप ने

16:46 (IST)

मनदीप को एकबार फिर अच्छा मौका मिला थे, लेकिन वह उसका लाभ लेने में नाकाम रहे. भारत को एक गोल की जरूरत है

16:44 (IST)

अर्जेंटीना की टीम धैर्य से खेल रही है और उसका जोर पीसी अर्जित करने पर है जबकि भारत को अब चाहिए कि सुनील और दिलप्रीत अपने एबलिटी को भुनाएं

16:42 (IST)

तीसरा क्वार्टर मे सात मिनट का खेल हो गया है, लेकिन दूसरे क्वार्टर में जैसे मूव बन रहे थे उसकी कमी दिखाई दे रही है. गेंद बारी बारी से एक से दूसरे पाले में जा रही है लेकिन कोई गंभीर प्रयास नहीं हो रहा

16:33 (IST)

तीसरा क्वार्टर शुरू हो गया है

16:30 (IST)

दूसरे क्वार्टर में खेल एक्शन से भरपूर रहा. भारत की ओर से मनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह गोल करने में सफल रहे. वहीं गोंजालो पेया के गोल से अर्जेंटीना वापसी करने में सफल रहा. ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ क्या भारत पाकिस्तान जैसा खेल दिखा पाएगा. ये अगले 30 मिनट तय करेंगे

16:26 (IST)

29वें मिनट में गोंजालो पेया के गोल के बाद ही हाफ टाइम हो गया. भारत ने अर्जेंटीना पर 2-1 से बढ़त बना रखी है

16:24 (IST)

16:23 (IST)

लेकिन 0-2 से पिछड़ने के बाद अर्जेंटीना ने मैच में वापसी की कोशिश में एक गोल दाग दिया. ये गोल गोंजालो पेया के ड्रैग फ्लिक पर भारत के गोलकीपर श्रीजेश के पास कोई मौका नहीं था

16:20 (IST)

16:18 (IST)

दिलप्रीत के पास पर मनदीप सिंह ने भारत को 28वें मिनट में 2-0 से आगे कर दिया. भारत का शानदार खेल.

16:17 (IST)

अर्जेंटीना के लोपेज जब भारत के बॉक्स के करीब पहुंचे तो  भारतीय डिफेंडरों से टैकल के दौरान उनकी नाक में चोट लग गई. शायद उससे खून भी आ गया,

16:13 (IST)

दूसरे क्वार्टर में छह मिनट बचे हैं लेकिन अर्जेंटीना की बराबरी करने की कोशिश परवान चढ़ती नहीं दिख रही है. भारत का डिफेंस फिलहाल अच्छा दिख रहा है. डिफेंडरों ने कल पाकिस्तान के फारवर्ड्स को भी गोल से वंचित किए रखा

16:09 (IST)

16:08 (IST)

1-0 से आगे होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों में जोश आ गया है. लेकिन अर्जेंटीना भी अब तेज खेल खेलने लगा है और वो बराबरी का गोल दागने के लिए बेताब दिख रहा है

16:06 (IST)

लेकिन भारत 17वें मिनट में खाता खोलने में सफल रहा. भारत को पहला पीसी मिला और हरमनप्रीत सिंह गोल करने में सफल रहे

16:03 (IST)

खेल शुरू होते ही भारत ने आक्रमक रवैया अपनाया. मनप्रीत और सुनील की जोड़ी ने मूव बनाया लेकिन अर्जेंटीना का डिफेंस आड़े आ गया

16:00 (IST)

दूसरा क्वार्टर शुरू हो गया है. देखते हैं कि पहला गोल कौन सी टीम कर पाती है.

15:58 (IST)

पहला क्वार्टर खत्म हो गया है. भारत और अर्जेंटीना इस दौराम कोई गोल नहीं कर सके. स्कोर 0-0 रहा

15:57 (IST)

अर्जेंटीना धीरे धीरे लय में आ रही है. गोलकीपर श्रीजेश ने एक और गोल बचाया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ आगाज करने वाली भारतीय टीम का मुकाबला रविवार को अर्जेंटीना के खिलाफ होगा. हालांकि शनिवार को नीदरलैंड्स के ब्रेडा में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से पराजित करने वाली भारतीय टीम को रविवार को अपने खेल में सुधार करना पड़ेगा. अर्जेंटीना  के डिफेंस के सामने पेनल्टी कॉर्नर बरबाद होना भारत को भारी पड़ सकता है.

एशियाई चैंपियन भारत ने 36 बार में अभी तक एक भी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती है और इस बार टूर्नामेंट के आखिरी सत्र में यह उपलब्धि हासिल करना चाहेगी. भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा जब ऑस्ट्रेलिया से शूटआउट में हारकर उसने रजत पदक जीता था.