view all

Hockey World Cup 2018, Ind vs Can, highlights: भारत ने 5-1 से हासिल की जीत, क्वार्टरफाइनल में सीधा प्रवेश

भारत सात अंक और बेल्जियम से बेहतर गोल अंतर के कारण क्वार्टरफाइनल में सीधा प्रवेश हासिल कर लिया है

FP Staff
20:46 (IST)

20:46 (IST)

मैच मे ंदो अहम गोल करने के लिए भारत के ललित उपाध्याय को मैन ऑफ द मैच चुना गया. ललित ने चौथे क्वार्टर में भारत के लिए दो अहम गोल किए

20:44 (IST)

भारत को इस जीत से तीन अंक मिले और वह अंको के मामले में बेल्जियम के बराबर पहुंच गई. हालांकि भारत के बेहतर गोल अंतर के कारण भारत ने टॉप स्थान हासिल कर लिया और क्वार्टरफाइनल में सीधा प्रवेश किया. बेल्जियम और कनाडा को अब क्वार्टरफाइनल के लिए क्रोस ओवर खेंलेगे

20:42 (IST)

भारत मैच में शुरुआत में लीड हासिल करने में कामयाब रहा हालांकि कनाडा ने जब बराबरी की तो भारत को दोबारा लीड हासिल करने के लिए चौथे क्वार्टर का इंतजार करना पड़ा. तीसरे क्वार्टर में कनाडा ने अपने दमदार डिफेंस से भारत को परेशान कर दिया. वहीं चौथे क्वार्टर में भारत ने तस्वीर को उलट दिया. भारत 1-1 की बराबरी पर चौथे क्वार्टर की शुरुआत की और अंत तक लीड को 5-1 तक ले गए. भारत की ओर से ललित ने दो, अमित रोहदास, चिंग्लेनसेना और हरमनप्रीत ने एक-एक गोल किया 

20:38 (IST)

भारत ने चौथे क्वार्टर में अच्छा खेल दिखाया, टीम कनाडा के डिफेंस को तोड़ने में कामयाब रही जो वो अपने पिछले तीन अटैक में वह ऐसा करने में कामयाब नहीं रहे थे.

20:32 (IST)

58वें मिनट में भारत की ओर से कप्तान मनप्रीत ने ऑबस्ट्रक्शन के लिए पेनल्टी कॉर्नर की मांग की लेकिन भारत को कोई फायदा नहीं हुआ गोल हासिल नहीं हुआ. भारत ने फिर बी पेनल्टी कॉर्नर की मांग की लेकिन इस बार फैसला भारत के पक्ष में पक्ष में नहीं गया

20:26 (IST)

भारत ने अपने गोलकीपर को हटाकर एक्सट्रा खिलाड़ी के तौर पर तीसरे ड्रैग फ्लिकर  हरमनप्रीत को उतारा है

20:24 (IST)

56वें मिनट में भारत का पांचवां गोल, सुमित ने शानदार खेल दिखाया कनाडा डिफेंडर के अपने पीछे होने के बावजूद वह बॉल को बैकलाइन से राइट फ्लैंक पर रन डाउन करते हुए सर्कल के अंदर तक ले आए, ललित को गोल के पास देखकर पास किया और इस बार ललित ने कोई गलती नहीं कि उस पास को गोल में बदल दिया भारत अब पूरी तरह मुकाबले पर पकड़ बना चुका है. 5-1 की लीड हासिल है भारत के पास

20:21 (IST)

कनाडा के जेम्स पैट्रिक को येलौ कार्ड दिखाया गया है और 10 मिनट के लिए मैदान से बाहर, भारत को कनाडा के दस खिलाड़ियों के होने का फायदा उठाना है गोल अंतर बढ़ाने का 

20:18 (IST)

50वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, इस बार हरमनप्रीत ने नहीं अमित रोहिदास ने स्ट्राइक ली पुश के बाद बॉल रुकी उन्होंने एक कदम आगे लेकर फ्लिक खेली गोलकीपर के लिए एंगल को बदला और कन्फ्यूज करने में कामयाब रहे और भारत के लिए चौथा गोल दागा 

20:14 (IST)

दो मिनट में भारत ने दूसरा गोल दागा, इस बार ललित के सीधे शॉट ने भारत का स्कोर बढ़ाया. आकाशदीप ने पास किया ललित ने बॉल को ट्रैप किया, गोल के पास दिलप्रीत मौजूद थे, कनाडा के गोलकीपर समझ नहीं पाए कि वह पास करेंगे या खुद स्ट्रिक करेंगे और इसी का फायदा उठाया और गोल दागा

20:10 (IST)

47वें  मिनट में चिग्लेनसेना ने भारत के लिए शानदार गोल करते हुए 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. सिमरनजीत ने पास किया गेंद आकाशदीप के पास गई गोल कीपर ने पांव से सेव किया,  बॉल चिग्लेनसेना ने सर्कल के अंदर से सटीक शॉट खेला गोल के एज पर और भारत को लीड हासिल हुई

20:06 (IST)

तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनटों में सिमनजीत ने एक और कोशिश की, सिमरनजीत बॉल लेकर सर्कल के अंदर घुसे उन्होंने वक्त लिया और गोलकीपर की स्टिक के उपर से ललित को पास किया, हालांकि ललित बॉल से कनेक्ट नहीं कर पाए, एक डिफलेक्शन की कोशिश की जरूरत थी लेकिन उन्होंनें स्टिक उठा दी और वो कनेक्ट वहीं कर पाए

20:03 (IST)

42वें मिनट में एक बार फिर कर्क पैट्रिक ने अटैक की कोशिश की, भारतीय डिफेंडर कोथीजीत बहुत ही सरल तरीके से डिफेंस करते दिखे, हालांकि श्रीजेश ने अच्छा बचाव किया

20:01 (IST)

पहले गोल के बाद कनाडा  लगातार अटैक से भारत पर दबाव बना रही है. 40वें मिनट में राइच साइड से अटैक की कोशिश की लेकिन इस बार भारतीय डिफेंडर मुस्तेद थे और कोई रोक दिया

19:59 (IST)

38वें मिनट में कनाडा को मौका मिल गया जिसकी उसे जरूरत थी, पहला गोल कनाडा का और स्कोर 1-1 से बराबर. गॉर्डन ने सिमनजीत से बॉल छीनीं और पास किया, जर्सी नंबर एक वैन सुन ने बिना कोई गलती किए उसे गोल में बदला, श्रीजेश डिफेंड करने के लिए बहुत आगे आ गए थे और गोल के पास कोई डिफेंडर नहीं था. अच्छा तालमेल दिखा कनाडा के अटैकिंग लाइन में

19:55 (IST)

35वें मिनट में सुरिंदर ने क्रोस  इन किया, सिमरनजीत ने बॉल को ट्रप किया लेकिन ज्यादा देर तक बॉल को डिफेंडर से बचा नहीं पाई

19:52 (IST)

19:43 (IST)

हाफ टाइम तक भारत ने अपनी 1-0 की लीड को बनाए रखा है. दूसरे क्वार्टर में कनाडा पॉजेशन के मामले में भारत से आगे रहा. भारत केवल 44 प्रतिशत  ही पॉजेशन अपने पास रख सका. हांलाकि भारत ने लगातार अटैक किया. पहले क्वार्टर के मुकाबले  सुधार करते हुए इस क्वार्टर में कनाडा ने कोई पेनल्टी कॉर्न नहीं दिया. इस क्वार्टर में कनाडा को दो कार्ड हासिल हुए पहले ग्रीन कार्ड और फिर जेम्स को येलौ कार्ड दिया गया. भारत को अपनी लीड को बढ़ाना होगा ताकी वह बेल्जियम से बेहतर गोल अंतर हासिल कर सके 

19:36 (IST)

हार्दिक को ऑबस्ट्रक करने के कारण 18 जर्सी जेम्स को येलौ कार्ड दिया गया है,  भारत के पास एक बार फिर अच्छा मौका 

19:34 (IST)

24वें मिनट में कनाडा ने अटैक किया और स्कूलफील्ड ने  भारतीय गोल पर सीधा शॉट लेने की कोशिश की लेकिन श्रीजेश तैयार थे और मौका नहीं दिया बराबरी का

19:32 (IST)

भारत ने इस मैच में राइट फ्लैंक से अटैक कर रहे हैं, इस बार हरमनप्रीत ने एरियल पास दिया, मनदीप ने बॉल को ट्रैप किया कप्तान मनप्रीत को पास किया, मनप्रीत ने बॉल को ट्रप किया लेकिन ज्यादा देर तक उसे रख नहीं पाए और गेंद वाइड चली गई

19:29 (IST)

कनाडा को पहला ग्रीन कार्ड मिला, 23 नंबर जर्सी इयान स्मिथ को दो मिनट का सस्पेंशन मिला है, अब अगले दो मिनट तक कनाडा 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा. भारत के पास अच्छा मौका

19:26 (IST)

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत ने अटैक की शुरुआत कर दी है. मनप्रीन ने क्रोस देने की कोशिश की लेकिन कोई भी भारतीय स्ट्राइकर गोल के सामने नहीं थे और कनाडा डिफेंडर ने डिफलेक्शन के साथ खतरा टाला

19:24 (IST)

पहले क्वार्टर के अंत तक भारत ने 1-0 की लीड हासिल कर ली है. पहले क्वार्टर में भारत ने अच्छा खेल दिखाया और की शानदार अटैक किया, हांलाकि कनाडा को डिफेंस भी इतना ही जोरदार रहा. भारत पॉजेशन के मामले में कनाडा से आगे रहा और कोई गलती नहीं की औऱ कनाडा को एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला. वहीं भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल हए. 

19:22 (IST)

13 मिनट में चिग्लेनसेना के कारण भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला,  इस बार भारत ने वैरिएशन की कोशिश की हांलाकि इस बार कनाडा को डिफेंस भारत पर भारी पड़ा और अच्छा सैव किया

19:19 (IST)

एक बार फिर मनप्रीत सिंह का पुश, इस बार हरमनप्रीत ने वक्त लिया और फिर ड्रैग फ्लिक खेली,  इस बार एंगल में बदलाव किया और उसका फायदा भी मिला भारत का पहला गोल, 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है भारत ने

19:18 (IST)

11वें मिनट में भारत ने सर्कल के अंदर कनाडा के डिफेंडर के पैर से बॉल लगने के कारण पेनल्टी कॉर्नर की मांग की और वीडियो रेफरल का फैसला भारत के पक्ष में 

19:14 (IST)

पेनल्टी कॉर्नर पर मनप्रीत ने पुश किया, हरमनप्रीत ने ड्रैगफ्लिक खेली लेकिन कनाडा के रफ्तार भरे काउंटर ने उसे सेव किया और भारत मौका चूक गया

19:12 (IST)

नौवें मिनट में हरमनप्रीत बॉल को लेकर सर्कल में घुसे वह गोल तो नहीं कर पाए लेकिन भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर दिला दिया है

हॉकी विश्‍व कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम चार अंकों के  साथ ग्रुप सी में शीर्ष पायदान पर है, वहीं ओलिंपिक सिल्‍वर मेडलिस्‍ट बेल्जियम भी  चार अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं, लेकिन भारतीय टीम का गोल औसत बेहतर है. शनिवार को भारतीय टीम क्‍वार्टरफाइनल में जगह पक्‍की करने के इरादे से  कनाडा के सामने उतरेगी, लेकिन उसे अंतिम आठ में सीधा प्रवेश दिन मिलने के बीच बेल्जियम और साउथ अफ्रीका का मुकाबला है. अगर बेल्जियम साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराने में सफल हो जाता है और भारत कनाडा को कम अंतर से हराती है तो भारत को मजबूरन क्रॉस ओवर खेलना पड़ सकता है.

भारत का गोल औसत प्लस पांच है जबकि बेल्जियम का प्लस एक है. कनाडा और साउथ अफ्रीका के दो मैचों में एक एक अंक है, लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर कनाडा तीसरे स्थान पर है.