view all

highlights, Hockey, India vs Thailand (women's): कप्तान रानी की हैट्रिक, 5-0 से जीता भारत

इससे पहले तीसरे ग्रुप मैच में शनिवार को भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराया था

FP Staff
14:05 (IST)

भारत अब बुधवार को अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगा. नमस्कार

14:03 (IST)

पहले हाफ में भारत और थाइलैंड दोनों ही गोलरहित रही. इसके बाद भारत ने दूसरे हाफ में अटैकिंग खेल दिखाया और पांच गोल दागे जबकि थाइलैंड ज्यादातर वक्त डिफेंसिव ही खेलती रही. उन्होंने कई बार भारत के अटैक को फेल किया लेकिन वो खुद एक भी गोल करने में नाकाम रही. भारत की कप्तान रानी रामपाल आज शानदार अंदाज में दिखाई दी. उन्होंने रिबाउंड पर दो गोल किए. 

13:50 (IST)

55वें मिनट में रानी का शानदार गोल जिसके साथ उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की, वो सर्कल के अंदर आई, थाइलैंड के डिफेंडर से बॉल लेकर उसे सीधा गोल के अंदर डाला. भारत 5-0 से आगे

13:48 (IST)

54वें मिनट में भारत का चौथा गोल, नेहा ने नवजोत को बॉल पास की जो गोल के सामने थी और बिना कोई गलती किए उन्होंने चौथा गोल किया

13:45 (IST)

52वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, दीप ग्रेस का शॉट ब्लॉक किया गया लेकिन मोनिका ने रिबाउंड शॉट लिया और भारत का तीसरा गोल

13:40 (IST)

50वें मिनट में एक बार फिर रानी ने अच्छा मूव बनाकर अटैक किया लेकिन गोल में नहीं बदल पाई

13:37 (IST)

46वें मिनट में एक बार फिर रानी ने  भारत के लिए दूसरा गोल किया, इस बार लालरेमसियामी ने गोल पर हिट किया लेकिन गोलकीपर ने उसे ब्लॉक किया,  रानी ने रिबाउंड शॉट लिया और भारत अब 2-0 से आगे हो गया है

13:34 (IST)

44वेम मनिट में वंदना कटारिया ने गोल के सामने खड़ी रानी रामपाल को पास किया लेकिन एक बार फिर गोल सैव कर लिया गोलकीपर ने

13:31 (IST)

लिलिमा मिन्ज को ग्रीन कार्ड दिखाया गया है और अब उन्हें मैदान के बाहर बिठाया गया है

13:28 (IST)

थाइलैंड की टीम पहला गोल होने के बावजूद अब भी डिफेंसिव होकर खेल रही है. टीम अटैक मूव बनाकर गोल करने की कोशिश नहीं कर रही है

13:25 (IST)

38वें मिनट में आखिरकार भारत को अपना पहला गोल मिला, उदिता ने शॉट लिया जिसे गोलकीपर ने ब्लॉक किया लेकिन रानी ने रिबाउंड लिया और पहला गोल भारत के नाम 

13:22 (IST)

34वें मिनट में भारत को फ्री हिट मिली लेकिन भारत अच्छा मूव बनाने में नाकाम रही 

13:18 (IST)

दूसरे हाफ के शुरू होते ही दूसरे मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गुरजीत कौर के शॉट को गोलकीपर ने सैव किया और भारत का एक और मौका बेकार हो गया

13:09 (IST)

पहला हाफ खत्म हुआ, भारत  ने की अटैक करने की कोशिश की लेकिन गोल नहीं कर पाए. थाइलैंड के डिफेंस ने कमाल का खेल दिखाया है और भारतीय टीम के अटैक को फेल किया है. भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो इसे गोल में नहीं बदल पाई. गोल पर साल शॉट्स लिए गए भारत की ओर से लेकिन कोई फायदा मिला नहीं

13:03 (IST)

लारेमसियामी और रानी रामपाल लगातार अपनी पॉजीशन बदल रही है ताकी और मूव बनाकर अटैक किए जा सकें.

12:57 (IST)

22वें मिनट में डी के अंदर खड़ी रानी ने बैकहैंड क्रोस खेल कर लारेमसियामी को पास दिया जो गोल के पास स्कोरिंग पॉजीशन में खड़ी थी लेकिन वह उसे गोल में नहीं बदल सकीं

12:53 (IST)

20नें मिनट में वंदना काटरिया को अच्छा पास मिला  वह गोल के पास ही खड़ी थी पर सही पॉजीशन के साथ वह डिफ्लेक्ट नहीं कर पाई और एक और मौका चूका भारत

12:49 (IST)

पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने कई मौके बनाए पर गोल नहीं हुआ. भारत पहले क्वार्टर के एकलौते पेनल्टी कॉर्र को भी गोल में नहीं बदल पाईं. हालांकि भारतीय डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाते हुए थाइलैंड को अपने सर्कल केअंदर ज्यादा समय नहीं दिया

12:46 (IST)

14वें मिनट में थाइलैंड को फ्री हिट मिली लेकिन भारत ने कोशिश नाकाम की. भारतीय टीम के खेल की गति में कमी नजर आ रही है. 

12:44 (IST)

भारत ने अच्छे मौके बनाए लेकिन अब तक गोल में उसे नहीं बदल पाए हैं. 

12:42 (IST)

लालरेमसियमाी ने अच्छा मूव बनाकर देश गोल करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही

12:36 (IST)

भारत को नवनीत कौर ने 10वें मिनट में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया,  दीप ग्रेस ने अच्छा शॉट लिया लेकिन गोलकीपर से सेव किया और  टीम इसे गोल में बदलने में नाकाम रही

12:34 (IST)

पहले क्वार्टर की शुरुआत हो चुकी है 

12:33 (IST)

आज महिला हॉकी टीम लीग मैच में थाइलैंड का सामना करने वाली है 

12:32 (IST)

फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है

गुरजीत कौर के दो गोलों की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने 18वें एशियन गेम्स के अपने तीसरे ग्रुप मैच में शनिवार को साउथ कोरिया को 4-1 से हरा दिया.  भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है जिससे उसने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारत ने चौथे क्वार्टर में तीन गोल दागे और पूल बी में विजेता रहा, जबकि दोनों टीमें 53वें मिनट तक 1-1 की बराबरी पर थीं.भारत के लिए ग्रुप-बी के इस मैच में नवनीत कौर ने 16वें, गुरजीत कौर ने 54वें और 55वें जबकि वंदना कटारिया ने 56वें मिनट में गोल किए. वहीं, यूरिम ली ने 20वें मिनट में साउथ कोरिया के लिए एकमात्र गोल किया. यह गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर हुआ. नवनीत कौर ने 16वें मिनट में मैदानी गोल दागा, लेकिन कोरिया की यूरिम ली (20वें मिनट) ने पेनल्टी स्ट्रोक से स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दोनों टीमें बेसब्री से विजयी गोल की कोशिश में जुटी थीं. गुरजीत ने 54वें और 55वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर से 3-1 से आगे कर दिया. इसके बाद वंदना कटारिया ने 56वें मिनट में मैदानी गोल से इसे 4-1 कर दिया.

 दुनिया की नौंवे नंबर की टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर था, उसकी खिलाड़ियों ने ज्यादातर समय मैच पर दबदबा बनाए रखा. वहीं 10वीं रैंकिंग पर काबिज कोरिया ने बीच-बीच में अच्छा प्रदर्शन दिखाया और वह जवाबी हमलों पर ज्यादा निर्भर रही. इस जीत से भारत ने अंतिम चार राउंड में अपना स्थान पक्का किया.