view all

दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज बैडमिंटन फाइनल्स, पीवी सिंधु बनाम यामागुची, highlights : अकाने ने जीता खिताब

यामागुची ने सिंधु को 15-21, 21-12 और 21-19 से पराजित किया

FP Staff
17:30 (IST)

17:29 (IST)

पीवी सिंधु मैच के अंतिम समय में दबाव का सामना अच्छी तरह से नहीं कर पाईं और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. जापान की अकाने यामागुची ने शीर्ष रैंकिंग की प्रतिष्ठा के अनुसार ही मैच खत्म किया. सिंधु उपविजेता रहीं. पिछले साल वह सेमीफाइनल तक पहुंची थीं

17:23 (IST)

17:19 (IST)

अकाने यामागुची ने 21-19 तीसरा गेम और मैच जीता. अकाने यामागुची ने सिंधु को 15-21, 21-12 और 21-19 से पराजित किया

17:17 (IST)

अकाने यामागुची ने 20-19 से बढ़त ली, मैच पॉइंट

17:17 (IST)

सिंधु ने 19-19 से बराबरी की 

17:15 (IST)

अकाने यामागुची ने 19-18 से बढ़त ली

17:14 (IST)

लंबी रैली के बाद सिंधु ने 18-18 से बराबरी की 

17:13 (IST)

अकाने यामागुची ने 18-17 से बढ़त ली

17:12 (IST)

काफी उतार चढ़ाव के बाद दोनों फिर 17-17 पर

17:02 (IST)

लगातार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.दोनों 13- 13 से बराबरी पर चल रही हैं

16:53 (IST)

ब्रेक के समय तक सिंधु ने 11-8 से बढ़त बना रखी थी

16:50 (IST)

सिंधु ने 9-7 से बढ़त ली, अच्छी रैली के बाद अकाने यामागुची लगातार आउट मार दे रही हैं 

16:47 (IST)

अकाने यामागुची ने आउट मारा. सिंधु फिर 6-5 से आगे निकलीं

16:46 (IST)

स्कोर 5-5 हुआ

16:45 (IST)

सिंधु का शानदार ड्रॉप. अकाने यामागुची उसे उठाने के प्रयास में घुटने के बल बैठ गईं. लेकिन नाकाम रहीं

16:43 (IST)

अकाने यामागुची भी कम नहीं हैं. उन्होंने स्कोर 3-4 कर दिया

16:42 (IST)

सिंधु फिर से रंग में दिख रही हैं. रैली हो या नेट का खेल वह भारी नजर आ रही हैं. स्कोर 4-0 किया

16:39 (IST)

सिंधु ने लगातार दो पाइंट हासिल किए

16:37 (IST)

तीसरा और निर्णायक गेम शुरू

16:35 (IST)

दूसरे गेम में लगातार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. सिंधु की कोई कोशिश काम नहीं आ रही. अकाने यामागुची 21-12 से जीतकर इस मैच को डिसाइडर में ले गईं

16:29 (IST)

सिंधु बराबरी की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अकाने यामागुची स्कोर को 13-10 तक ले गईं

16:23 (IST)

अकाने यामागुची ने 10-8 से बढ़त बनाकर सिंधु पर दबाव बना दिया है

16:21 (IST)

जापानी खिलाड़ी ने स्कोर 8-8 कर दिया

16:15 (IST)

0-5 से पिछड़ने के बाद जापानी खिलाड़ी ने स्कोर 2-5 किया

16:13 (IST)

लंबी रैली के बाद सिंधु ने स्कोर 5-0 किया

16:12 (IST)

सिंधु ने लगातार चार प्वाइंट अर्जित किए

16:11 (IST)

 पहला प्वाइंट सिंधु ने हासिल किया

16:10 (IST)

दूसरा गेम शुरू

16:08 (IST)

सिंधु ने पहला गेम 21-15 से जीता

ओलंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु अपना एक और सपना पूरा करने के करीब हैं. सिंधु ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए रविवार को चीन की चेन यूफेई को सीधे गेम में हराकर दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के महिला सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. भारत की स्टार शटलर अब इस खिताब से महज एक कदम की दूरी पर हैं. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने आठवें नंबर की चीन की खिलाड़ी को 59 मिनट में 21-15, 21-18 से हराया.

फाइनल में सिंधु का सामना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीय जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को एक घंटा और 12 मिनट चले कड़े मुकाबले में 17-21, 21-12, 21-19 से हराया.