view all

Highlights Denmark open, Final Saina Nehwal vs Tai Tzu: ताई ने सायना नेहवाल को मात देकर जीता खिताब

ताई से पिछली 10 भिड़ंत में हारी हैं सायना

FP Staff
16:36 (IST)

तीसरे गेम ताई ने 21-6 से अपने नाम किया और खिताब जीत लिया, सायना ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद दूसरे गेम में शानदार वापसी की. हालांकि वह तीसरे गेम में शुरुआत में पिछड़ गई और फिर ताई की बराबरी नहीं कर पाई 

16:32 (IST)

सायना के लिए अब 16-6 से वापसी करना मुश्किल होगा, यही वजह है कि वह खुद को बेहतर करने के लिए पुश नहीं कर पा रही हैं और ना ही उनका अग्रेशन दिख रहा है

16:30 (IST)

सायना अब पूरी तरह दबाव में आ चुकी है , और गलतियां  कर रही हैं

16:28 (IST)

तीसरे गेम के ब्रेक तक ताई अपना दबदबा कायन कर चुकी हैं, 11-2 से आगे हैं वो सायना के लिए बहुत ही मुश्किल होना वाला है यहां से वापसी करना

16:27 (IST)

ताई अब पूरी तरह अपने रंग में दिख रही है, नेट के पास परफेक्ट ड्रॉप शॉट को उठा नहीं पाई सायना और स्कोर 7-2 से पीछे हो गई हैं

16:24 (IST)

तीसरे गेम की शुरुआत में ही ताई ने 5-2 की लीड हासिल करली है, सायना को कोशिश करनी होगी कि वह ताई को ज्यादा लीड बनाने का मौका ना दें क्योंकि तेज शुरुआत के बाद ताई को रोकना मुश्किल हो जाता है

16:23 (IST)

सायना की कोशिश होगी की ताई को बैकलाइन पर खिलाने की अपनी रणनीति को वह निर्णायक गेम में जारी रखें

16:20 (IST)

चैलेंज में एक अंक हारने के बाद सायना ने लगातार तीन अंक हासिल करके दूसरा गेम 21-13 से अपने नाम किया, विजेता का फैसला अब तीसरे गेम में होगा

16:17 (IST)

शानदार रैली, ताई ने घुटने पर आकर शॉट सायना के स्मैश को उठाया और सायना को नेट पर गलती कर बैठी और शॉट मिस कर बैठी स्कोर 18-12

16:14 (IST)

सायना अब खुलकर अअग्रेशन दिखा रही हैं, 18-10 की लीड हासिल कर चुकी हैं

16:11 (IST)

ब्रेक के बाद सायना जूझती दिख रही हैं, फ्रंट कोर्ट पर खुद को फेल होता देख उन्होंने रणनीति में बदलाव किया है वह अब बैकलाइन पर खिला रही हैं ताकि ताई को फ्रंट फुट पर खेलने का मौका ना मिले 

16:03 (IST)

दूसरे गेम की शुरुआत में ही सायना वे कुछ अच्छे ड्रॉप शॉट्स खेले और 3-1 की बढ़त बनाई, हालांकि 41 शॉट्स की रैली को ताई ने जीतकर स्कोर 2-3 कर दिया

15:59 (IST)

ताई के सर्व के आने का इंतजार किया सायना ने लेकिन शटल इनसाइड रही और 21-13 से ताई ने पहला गेम जीत लिया

15:56 (IST)

सायना इस समय दबाव में दिख रही है, 18-13 के स्कोर के बाद ताई के ड्रॉप शॉट को वो उठ नहीं पाई

15:52 (IST)

फ्रंट कोर्ट में ताई की वैरिएशन उनकी सबसे बड़ी ताकत है, इसी का उदाहरण उन्होंने दिखाया नेट के पास आकर उन्होंने बैकहैंड शॉट खेला, सायना के पास शटल तक पहुंचाने का समय ही नहीं था, स्कोर 15-10 हो चुका है

15:50 (IST)

ब्रेक के बाद सायना ने ज्यादा अग्रेशन के साथ वापसी की है, अपने ताकतवर स्मैश के साथ ही वह 12-7 तक ले आई हैं

15:48 (IST)

सायना अब तक दो सर्विंग गलतियां कर चुकी हैं, साथ ही उनके वाइड शॉट्स के कारण ताई को अंक हासिल करने का मौका मिला है, सायना पहले गेम के ब्रेक में 11-5 से पिछड़ रही है

15:45 (IST)

38 शॉट्स की रैली के बाद सायना बैकहैंड शॉट खेला, लेकिन शटल नेट पर जाकर अटक गई और ताई के पास 5-1 की बढ़त मिल गई है

15:44 (IST)

ताई ने सायना को गलती करने पर मजबूर कर रही है, अपने एक वाइड शॉट और नेट पर की गलती के कारण ताई को 4-1 की बढ़त दी 

15:42 (IST)

ताई ने एक अंक के साथ बढ़त बनाई हालांकि सायना ने अगले ही सर्व में नेट में खिलाकर 1-1 से बराबरी की

15:39 (IST)

रैंकिंग में दसवें स्थान की सायना को नंबर एक खिलाड़ी ताई से कठिन चुनौती मिलेगी

15:34 (IST)

मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है

15:30 (IST)

15:27 (IST)

सेमीफाइनल में उनका सामना ग्रैग्रिया से हुआ था जिनको उन्होंने 30 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में मात दी थी

15:26 (IST)

सायना ने अब तक टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया है, वह अकाने यामगुची, ओकुहारा की मजबूत चुनौती को तोड़कर सेमीफाइनल में पहुंती थी 

15:21 (IST)

नमस्कार, फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज डेनमार्क ओपन के फाइनल में सायना नेहवाल का सामना नंबर एक खिलाड़ी ताई जू यिंग से है

भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने शनिवार को यहां इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया टुनजुंग पर आसान जीत से डेनमार्क ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में प्रवेश किया.

ओलिंपिक ब्रॉन्ज पदकधारी सायना ने ग्रेगोरिया को महज 30 मिनट तक चले एकतरफा सेमीफाइनल में 21-11 21-12 से शिकस्त दी. सायना का सामना अब फाइनल में दुनिया की नंबर एक चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा.


ताई जु यिंग का सायना के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 12-5 का है. सायना ने पिछली बार उन्हें 2013 में शिकस्त दी थी, लेकिन इसके बाद से चीनी ताइपे की खिलाड़ी दोनों के बीच पिछली 10 भिड़ंत में विजयी रही हैं. इस साल दसवें नंबर की साइना ने ताई जु के खिलाफ सभी चारों मैच गंवा दिए हैं और पिछली भिड़ंत अगस्त में जकार्ता में एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में हुई थी.