view all

highlights, CWG 2018 opening ceremony : पीवी सिंधु की अगुआई में भारतीय दल ने स्टेडियम में किया प्रवेश

21वें कॉमनवेल्थ खेलों की ओपनिंग सेरेमनी क्वींसलैंड के करारा स्टेडियम में हुई

FP Staff
18:01 (IST)

और इसी के साथ खेल शुरू करने  की घोषणा की गई.

17:58 (IST)

नेल के हाथों से बेटन  ब्रेड मैकगी के पास के हाथों में, वहां से लिज एलिस, ब्रेंट लिवरमोर के हाथों से होते हुए सेली पियरसन के हाथों मशाल गई. वहां से क्वीन का संदेश निकाला और प्रिंस चार्ल्स को दिया गया. प्रिंस चार्ल्स ने संदेश पढ़ा.

17:50 (IST)

कॉम्बि बैन से बेटन को स्टेडियम में लेकर आया गया, सुशी ओ' नेल से लेकर आगे पास करवाया.

17:45 (IST)

गोल्ड कोस्ट 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के चेयरमैन ने पीटर बैथी ने सभी का आॅस्ट्रेलिया में, क्वींसलैंड में और गोल्ड कोस्ट में स्वागत किया.

17:40 (IST)

खिलाड़ियों का शपथ दिलाई गई. हम सभी कई जगहों से यहां सच्ची खेल भावना दिखाने के लिए आए हैं. सभी को सम्मान देंगे के साथ ही अच्छे दोस्त भी बनाएंगे. यहां हम हमारा अच्छा करेंगे.

17:36 (IST)

छह खिलाड़ी ब्रेडन विलियम्स, नताली ड, एलिसन, निकोल फॉररेस्टर, कॉलिन और रोहाना टफ्ट द्वारा  कॉमनवेल्थ गेम्स फैडरेशन का फ्लैग लाया गया.

17:19 (IST)

खिलाड़ी, कोच और तकनीकी अधिकारियों के साथ 71 देशों में स्टेडियम में प्रवेश कर लिया है. आॅस्ट्रेलियन सिंगर कैटी नोनान ने अपने गाने 'यू आर वेलकम हेयर' से  सभी का गोल्ड कोस्ट में स्वागत किया.

17:14 (IST)

आॅस्ट्रेलियाई ध्वजवाहक मार्क नोल्स आॅस्ट्रेलिया फील्ड हॉकी टीम के कप्तान हैं जो तीन बार ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं. 2004 में आॅस्ट्रेलिया ने ओलिंपिक में गोल्ड, 2008 और 2012 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

17:11 (IST)

17:10 (IST)

सबसे आखिर में मेजबान आॅस्ट्रेलिया ने स्टेडियम में प्रवेश किया. कॉमनवेल्थ में मेजबान दल सबसे बड़ा है. आॅस्ट्रेलिया की ओर से 474 खिलाड़ी 18 खेलों में चुनौती पेश करेंगे. आॅस्ट्रेलिया दल के ध्वजवाहक है हॉकी खिलाड़ी मार्क नोल्स.

17:00 (IST)

अब स्टेडियम में दिखेंगे 14 कैरेबियन देश. सबसे पहले  एंगुइला ने प्रवेश किया था, उसके बाद एं​टिगुआ, बरबूडा, बारबाडोस स्टेडियम में आए.

16:52 (IST)

16:49 (IST)

मलेशिया के बाद वेटलिफ्टर उस्मान आजाद राठौड़ की अगुवाई में पाकिस्तान दल ने स्टेडियम में प्रवेश किया. पाकिस्तानी दल के बाद सिंगापुर ने प्रवेश किया है.

16:48 (IST)

पीवी सिंधु के हाथ में तिंरगा लेकर भारतीय दल की अगुवाई कर रही है. खिलाड़ियों के चेहरे पर उत्साह साफ तौर पर देखा जा सकता हैै. भारत के बाद स्टेडियम में मलेशिया ने प्रवेश किया

16:46 (IST)

बांग्लादेश का दल स्टेडियम में आ चुका है और इसके पीछे भारतीय दल ने प्रवेश किया.

16:45 (IST)CWG 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स में अधूरे सपने पूरे करने उतरेंगे भारतीय शटलर्स, जानिए बैडमिंटन का शेड्यूल16:43 (IST)

डेविड चालवर्ट 11वीं बार नार्थन आयरलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 1978 कॉमनवेल्थ में उनका पहला कॉमनवेल्थ गेम्स था.

16:37 (IST)

भारतीय दर्शको का नजर पीवी सिंधु की अगुवाई में स्टेडियम में प्रवेश करने वाले भारतीय दल पर है, लेकिन इस वक्त स्टेडियम में आया है साउथ अफ्रीका का दल, सिंधु उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई कर रही है, जो रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट है.

16:35 (IST)

और इस समय स्टेडियम में आ रही है अफ्रीका, बोस्टवाना, कैमरून और घाना

16:33 (IST)

सभी देशों में खिलाड़ी अपने देश के ट्रेडिशन्स को यहां दिखाते हुए. इस कॉमनवेल्थ में 39 ध्वजवाहक पुरुष ह और 32 महिला ध्वजवाहक है.

16:20 (IST)

2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स का मेजबान होने के नाते स्कॉटलैंड के दल का सबसे पहले स्टेडियम में आने का सम्मान मिला.

16:18 (IST)CWG 2018: पिछली बार नहीं बरस पाए थे सुनहरे पंच, इस बार कितने सफल रहेंगे हमारे मुक्केबाज!16:09 (IST)

आॅस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स के सदस्यों द्वारा आॅस्ट्रेलिया , ऐबरिजनल और टोरेस स्ट्रेट आइलन्डर का ध्वज फहराया गया. मंच पर ब्रिटेन के प्रिंस चाल्र्स और आॅस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर मैलकम टर्नबुल भी मौजदू हैं

15:56 (IST)

15:53 (IST)

भव्य समारोह शुरू. आॅस्ट्रेलिया के रैपर माउ पावर ने कार्य​क्रम की शुरुआत की इससे पहले एरेना के बीच में खड़े होकर एक नेरेटर ने लाइट से सजे ग्लोबल को हाथ में लेकर एकता का संदेश दिया.

15:44 (IST)

उद्घाटन समारोह का थीम  'हैलो अर्थ' रखा गया है और इसी के साथ नीले रंग के फायरवर्क के अधिकारिक रूप से समारोह का उद्घाटन हुआ.

15:32 (IST)

उद्घाटन समारोह में बारिश विलेन बन रही है, लेकिन दर्शकों का उत्साह कम नहीं कर पाई

15:29 (IST)

भारत की ओर से रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भारतीय दल की ध्वजावाहक होग.2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में विजय कुमार को यह जिम्मा मिला था, जो 2012 लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट थे.

15:12 (IST)

15:11 (IST)

उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के के लिए दर्शक स्टेडियम पहुंच चुके है. वहीं कई लोग हाथ में टिकट लिए बस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पिछले दो घंटे से उन्हें उद्घाटन समारोह में आने के लिए कोई बस नहीं मिल पाई है.

लंबे इंतजार के बाद आखिरी महामुकाबले का वह दिन आ ही गया. आज गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज होने वाला है और उद्घाटन समरोह शुरू होने में अब मात्र कुछ ही घंटे बचे हैं और इसके अगले दिन यानी गुरुवार से शुरू हो जाएगी खिलाड़ियों की अग्नि परीक्षा. गोल्ड कोस्ट में 71 देशों के हजारों खिलाड़ी 19 खेलों की 275 स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे. भारत की ओर से 218 खिलाड़ी मेडल ने अपनी दावेदारी पेश करने जा रहे हैं.

उद्घाटन समारोह क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट करारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसान तीन बजे होगा, जिसमें रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु भारतीय दल की ध्वजावाह होगी. ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में यह जिम्मा 2012 लंदन ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट विजय कुमार और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के ध्यजवाह ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा थे.