view all

Highlights CWG Hockey (men), IND vs ENG, BRONZE MEDAL: भारत ब्रॉन्ज से भी चूका, इंग्लैंड से हारा

इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया

FP Staff
16:06 (IST)

भारत ब्रॉन्ज मेजल से भी चूका. वक्त खत्म हुआ और इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से मात दी. महिला टीम के बाद पुरुष टीम भी ब्रॉन्ज मेडल नहीं जीत पाई और खाली हाथ देश वापस

16:02 (IST)

भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था, बहुत करीब थे गोल के, भारत ने पेनल्टी स्ट्रोक मांगा, लेकिन इंग्लैंड  ने रेफरल लिया और भारत के पक्ष में नहीं आया फैसला

15:55 (IST)

भारतीय टीम ने गोलकीपर को बाहर बिठा दिया है, एकस्ट्रा खिलाड़ी है मैदान पर 

15:53 (IST)

पांच मिनट का ही खेल बचा है भारत का, एक गोल की जरूरत  है भारत को. भारत लगातार अटैक खेलकर कोशिश कर रहा है लेकिन टीम उसे गोल में नहीं बदल पा रहे हैं 

15:45 (IST)

50वें मिनट में इंग्लैंड को पांचवां पेनल्टी कॉर्नर, कोथाजीत ने अच्छा डिफेंस किया और इंग्लैंड को लीड बनाने से रोका

15:38 (IST)

तीसरा क्वार्टर खत्म हुआ. इंग्लैंड ने एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली है.

15:34 (IST)

43वें मिनट में, सैम वर्ड ने किया एक और गोल, दूसरा गोल इंग्लैंड के लिए एक बार फिर बढ़त इंग्लैंड को 

15:29 (IST)

41वें मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर, सैम वर्ड की अच्छी कोशिश ती लेकिन कामयाब नहीं हो पाए श्रीजेश का अच्छा सेव  

15:28 (IST)

31वें मिनट में भारत के पास आच्छा मौका था, मनदीप और ललित ने अच्छा मूव बनाया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए 

15:21 (IST)

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत हो चुकी है, भारत को अब लीड हासिल करने की जरूरत है

15:10 (IST)

हाफ टाइम हो चुका है. दोनों टीमें इस वक्त 1-1 से बराबर है

15:10 (IST)

भारत ने गोल के बाद अच्छा अटैक किए, गोल नहीं मिला लेकिन इंग्लैंड के उपर दबाव जरूर आ गया है लीड गवाने के बाद

15:05 (IST)

26वें मिनट में भारत का पहला गोल, पेनल्टी कॉर्नर मिला था भारत को. वरुण कुमार और रोहिदास के बीच अच्छा वेरिएशन,  वरुण ने बहुत जल्दी रिलीज किया और भारत ने इसके साथ ही 1-1 से बराबरी की 

15:02 (IST)

इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत कौर ने वीडियो रेफरल लिया और फैसला भारत के पक्ष में. 

14:58 (IST)

भारत के अटैक में बहुत ज्यादा दम नहीं दिख रहा है, वहीं डिफेंस भी कमजोर दिख रहा है. हाफ टाइम से पहले भारत को एक गोल की जरूरत है

14:52 (IST)

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत हो चुकी है, भारत इस बार बेहतर अटैक की कोशिश करना चाहेगा

14:49 (IST)

पहला क्वार्टर खत्म हो चुका है, इंग्लैंड 1-0 से आगे है. पहला क्वार्टर को इंग्लैंड ने पूरी तरह अपने नाम कर लिया है. भारत को पहले क्वार्टर में कोई पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला है 

14:41 (IST)

7वें मिनट में  इंग्लैंड का पहला गोल, सैम वार्ड की ड्रैग फिल्क को रोक नहीं भारतीय डिफेंडर और  बढ़त ले ली  है इंग्लैंड ने 

14:40 (IST)

14:40 (IST)

इंग्लैंड ने शुरुआत में ही दो बार सर्कल के अंदर जाकर गोल करने की कोशिश की लेकिन भारत का अच्छा डिफेंस

14:37 (IST)

भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण वह ब्रॉन्ज के लिए मुकाबले में उतरी है

14:35 (IST)

भारत और ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए  इंग्लैंड से भिड रही है

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को नौ में से आठ पेनल्टी कार्नर गंवाने और रक्षापंक्ति की गलतियों के कारण राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में  अपने से कम रैंकिंग के न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

आखिरी क्षणों में गोल करने की चूक भारत पर भारी पड़ी जिसकी वजह से पिछले दो बार के रजत पदक विजेता को अब  इंग्लैंड से कांस्य पदक के लिये भिड़ना होगा. भारतीय महिला टीम भी सेमीफाइनल में हार गयी थी और उसे भी कल इंग्लैंड के खिलाफ ही तीसरे स्थान का प्लेआफ मैच खेलना है.