view all

Highlights CWG Hockey (men), IND v ENG: आखिरी 40 सेकंड में भारत ने जीता मैच

भारत ने इस जीत के साथ अंक हासिल किए और पूल में टॉप पर पहुंच गई है

FP Staff
16:35 (IST)

58वें मिनट में भारत ने पेन्लटी कॉर्नर  को गोल में बदला और 3-3 से बराबरी हासिल की 

16:32 (IST)

गोल इंग्लैंड ने हासिल की बढ़त. 56वें मिनट में सैम ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई 

16:25 (IST)

इंग्लैंड  ने भारत की बढ़त को कायम नहीं रहने दिया और 52वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर में लैथ एनिल ने गोल करके इंग्लैंड को 1-1 से बराबरी कराई 

16:23 (IST)

गोल, भारत का दूसरा गोल. रूपिंदर सिंह ने ड्रैग फ्लिक खेली और बॉल सीधे गोल में. इसके साथ ही भारत को मिली 2-1 की बढ़त 

16:11 (IST)

तीसरा क्वार्टर खत्म हो चुका है, भारत ने इस क्वार्टर में गोल करके मैच में वापसी तो कर ली है अब उसका लक्ष्य लीड हासिल करना होगा. भारत की ओस रे कोठाजीत ने 40नें मिनट में बहतरीन सेव करके इंग्लैंड को बढ़त हासिल करने से रोक दिया था 

16:11 (IST)

तीसरा क्वार्टर खत्म हो चुका है, भारत ने इस क्वार्टर में गोल करके मैच में वापसी तो कर ली है अब उसका लक्ष्य लीड हासिल करना होगा. भारत की ओस रे कोठाजीत ने 40नें मिनट में बहतरीन सेव करके इंग्लैंड को बढ़त हासिल करने से रोक दिया था 

15:56 (IST)

गोल, भारत का पहला गोल, कप्तान मनप्रीत ने नमदीप पवार सिंह के पास को सीधे हिट करके इंग्लिश गोलपोस्ट में डाला और मैच में भारत की वापसी कराई. 

स्कोर- दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है

15:54 (IST)

32वें मिनट में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत ने मौका गंवा दिया और वो गोल करने में नाकाम रहा 

15:43 (IST)

29वें मिनट में भारत ने मजबूत डिफेंस के साथ  इंग्लैंड की गोल की कोशिश को नाकाम किया. भारत के मिडफील्डर भी फिलहाल डिफेंडर की तरह काम कर रहे हैं

15:41 (IST)

दूसरे क्वार्टर का अंत हुआ. हाफ टाइम तक इंग्लैंड ने किसी तरह बढ़त बना कर रखी है. भारत अब भी खेल में वापसी कर सकता है. मैच में अब तक भारत को कोई पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिली है वहीं इंग्लैंड को एक पेनल्टी कॉर्ऩर मिला हालांकि वह उसे गोल में बदलने में नाकाम रहे 

15:36 (IST)

भारत के लिए यहां गोल करने बेहद जरूरी है ताकी वह इंग्लैंड की बराबरी कर सके

15:31 (IST)

18वें मिनट में श्रीजेश ने सेट पीस से आए शॉट को बेहतरीन तरह से सेव करके इंग्लैंड को बढ़त बनाने से रोका 

15:29 (IST)

16वें मिनट में भारत के पास अच्छा मौका था, आकाशदीप के पास गोल करने का मौका था उन्होंने कोशिश की लेकिन  इंग्लैंड के गोलकीपर के बहतरीन सेव ने उसे नाकाम कर दिया 

15:23 (IST)

गोल, इंग्लैंड ने अपना खाता खोला, कॉनडोन ने पास को गोल में बदला श्रीजेश ने आगे आकर डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैरों के बीच से निकल कर गोल में चली गई 

15:19 (IST)

भारत के डिफेंडरों ने सर्कल के अंदर बेहद संयम के साथ  इंग्लैंड के अटैक को डिफेंड कर रहे हैं, भारत की एक गलती उन्हें मुश्किल में डाल सकती है 

15:15 (IST)

पी श्रीजेश एक बार फिर बहतरीन सेव किया, छटे मिनट में लेदल शॉट को शानदार तरीके से रोका 

15:08 (IST)

15:07 (IST)

पहले क्वार्टर की दस मिनट हो चुकी है, अभी तक दोनों टीमें गोलरहित है 

15:04 (IST)

कॉमनवेल्थ में आज भारतीय  पुरुष टीम हॉकी के फाइनल में प्रवेश करने के लिए इंग्लैंड का सामना कर रही है

15:02 (IST)

नमस्कार फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है 

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हो रहे कॉमनवेल्थ खेलों में मंगलवार की सुबह भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी. अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच से सबक लेते हुए भारत ने आखिरी वक्त में भी मुकाबले में पकड़ बरकरार रखी और विरोधी टीम को कोई मौका ना देते हुए यह मैच अपने नाम किया.

पुरुष टीम के साथ साथ महिला टीम ने भी क्वालिफाई कर लिया.  कप्तान रानी के 47वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराकर 12 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.


मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ खेलों की गोल्ड मेडल विजेता भारतीय टीम को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए इस मैच में ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन रक्षापंक्ति के शानदार खेल और रानी के गोल की मदद से वह तीन अंक हासिल करने में सफल रही. इस जीत से भारत ने पूल ए में नौ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. इंग्लैंड के भी नौ अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह शीर्ष पर रहा.

भारतीय टीम 12 अप्रैल को होने वाले सेमीफाइनल में पूल बी से शीर्ष पर रहने वाले मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने सेमीफाइनल में जगह बनाने पर अपने खिलाड़ियों की तारीफ की.