view all

Highlights CWG 2018, day 5: भारत के लिए सुनहरा रहा दिन, तीन गोल्ड पर कब्जा

भारत 8 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित कुल 17 मेडल के साथ मेडल टेली में तीसरे स्थान पर है

FP Staff
17:25 (IST)

17:18 (IST)

17:11 (IST)

बैडमिंटन: भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम ​कर लिया है. इवेंट के चौथे मैच में एक - एक से बराबर चल रहे मैच के तीसरे गेम को साइना ने एक तरफा कर दिया और 21-11, 19-21, 21-9 से हरा दिया.

17:05 (IST)

बैडमिंटन: भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम ​कर लिया है.

17:03 (IST)

बैडमिंटन: साइना ने 16-9 से मजबूत बढ़त बना ली है और इसी के साथ गोल्ड भारत की झोली में आता दिख रहा है.

16:59 (IST)

बैडमिंटन: तीसरे गेम में कांटे की टक्कर चल रही है. भारत की साइना ने 11-9 से बढ़त बना ली है.

16:48 (IST)

बैडमिंटन: पहले गेम जीतने के बाद साइना ने 19-21 से दूसरा गेम गंवा दिया और चौथे मैच में स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है.

16:42 (IST)

बैडमिंटन: मुकाबला रोमांचक मोड़प पर पहुंच गया है. स्कोर 17-17 की बराबरी पर, अगर साइना इस गेम को जीतने में सफल रहती है तो वह इस गेम के साथ ही टीम को गोल्ड मेडल भी दिला देंगी.

16:38 (IST)

बैडमिंटन: दूसरे गेम में मुकाबला 13-13 की बराबरी पर आ गया है. यहां मलेशियाई खिलाड़ी ने लगातार दो अंक हासिल करने 13-15 की बढ़त बना ली है.

16:20 (IST)

बैडमिंटन: साइना ने 19 मिनट में 21-11 से पहला गेम जीत लिया है. एक समय मलेशियाई खिलाड़ी  हावी होती दिख रही थी, लेकिन साइना ने बखूबी खेल दिखाते हुए गेम को एक तरफा कर दिया.

16:10 (IST)

वेटलिफ्टिंग- भारत के लिए गुरदीप सिंह भी गोल्ड मेडल के बेहद करीब आ चुके हैं. इस वक्त वो टॉप पर चल रहे हैं, उन्होंने  स्नैच में 175 किलो का भार उठाया और उसके बाद  क्लीन एंड जर्क में 217 उठाया कुल 382 का भार उठाया

16:07 (IST)

बैडमिंटन: चौथे मैच में साइना नेहवाल के सामने है ची, स्कोर 8-8 के बराबर पहुंच गया है. भारत के लिए यह मैच काफी अहम है.

16:01 (IST)

एथलेटिक्स: मैन्स 400 मीटर में भारत के मोहम्मद अनस के फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. अनस  45.44 सेकंड का समय लेकर शीर्ष पर रहे.

15:56 (IST)

टेबल टेनिस मैंस टीम इवेंट फाइनल- भारत ने पुरुष टीम इवेंट में जाती गोल्ड मेडल. भारत ने पुरुष टीम इवें के आखिरी डबल्स मुकाबले में नाइजीरिया की जोड़ी को 3-0 से हराया. इसके साथ ही मैच भी 3-0 से अपने नाम किया.

15:54 (IST)

टेबल टेनिस: भारत ने नाइजीरिया को हराकर मैन्स टीम इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.

15:54 (IST)

बैडमिंटन: मलेशिया के पिछड़ने के बाद एक समय दोनों टीमें 20-20 के स्कोर से बराबरी पर आ गई थी, लेकिन यहां मलेशिया टीम बाजी मार ले गई  और भारत को 21-15, 22-20 से हरा दिया। इसी के साथ मलेशिया ने टीम स्कोर 2-1 कर दिया है. परिणाम के लिए मुकाबला चौथे मैच में चला गया है और अब भारत को गोल्ड दिलाने की जिम्मेदारी साइना नेहवाल के कंधों पर आ गई है.

15:51 (IST)

टेबल टेनिस मैंस टीम इवेंट फाइनल- तीसरे गेम में दोो देश 3-3 से बराबरी पर है. नाइजीरिया अपनी हार टालने की पूरी कोशिश कर रही है

15:49 (IST)

टेबल टेनिस मैंस टीम इवेंट फाइनल- भारतय जोड़ी ने दूसरा गेम भी अपने नाम किया. 11-5 से उन्होंने दूसरा गेम जीता. भारत अहर तीसरा गेम जीत जाता है तो वह मुकाबला 3-0 से अपने नाम कर गोल्ड जीत जाएगा

15:47 (IST)

बैडमिंटन: दूसरे गेम में मलेशियन टीम ने स्कोर 17-17 कर दिया. अच्छी बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय जोड़ी की तरफ से एक के एक गलतियां हुई, जिसका फायदा विपक्षी टीम को मिला.

15:43 (IST)

टेबल टेनिस मैंस टीम इवेंट फाइनल- भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 11-7 से अपने नाम किया है. 

15:41 (IST)

बैडमिंटन: दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 11-7 से बढ़त हासिल कर ली है. भारत को इस बढ़त को बनाए रखना होगा। नहीं तो भारत को गोल्ड मेडल के लिए एक मैच को और इंतजार करना होगा.

15:38 (IST)

टेबल टेनिस मैंस टीम इवेंट फाइनल- तीसरे मैच में भारत की डबल्स जोड़ी हरमीत औऱ साथियान, बोदे-ओलजीद का सामना करेंगे. भारत इस वक्त 2-0 से आगे है और इस मुकाबले में जीत भारत को गोल्ड दिला सकती है

15:33 (IST)

टेबल टेनिस मैंस टीम इवेंट फाइनल- साथियान बनाम सेगुन

15:32 (IST)

बैडमिंटन: मिक्स्ड टीम इवेंट के मैन्स डबल्स मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने पहला गेम गंवा दिया. मलेशियन जोड़ी ने  21-15 से 17 मिनट में भारतीय जोड़ी को हरा दिया. अगर भारत मैन्स डब्ल्स का यह मुकाबला जीत जाता है तो भारतीय टीम मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लेगी.

15:30 (IST)

टेबल टेनिस मैंस टीम इवेंट फाइनल- भारत अपने गोल्ड मेडल से अब बस एक जीत दूर है

15:29 (IST)

टेबल टेनिस मैंस टीम इवेंट फाइनल- साथियान ने आखिरी मैच 11-4 से अपने नाम करेके नाइजीरीया के सेगुन को हराया, भारत को जीत गोल्ड

15:23 (IST)

टेबल टेनिस मैंस टीम इवेंट फाइनल- साथियान ने दूसरा गेम भी अपने नाम किया. अब मैच जीतने के लिए साथियान को एक मैच जीतना होगा.  

15:22 (IST)

बैडमिंटन: फाइनल के तीसरे मैच में एक समय भारतीय जोड़ी ने बढ़त बना ली थी, जिसे वह बरकरार नहीं रख पाए। मलेशिया ने जल्द ही स्कोर 7-7 के बराबर कर दिया और इसके बाद तो भारतीय टीम को बढ़त हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी,लेकिन असफल रहे. फिलहाल भारत 8-11 से पीछे चल रहा है.

15:15 (IST)

टेबल टेनिस मैंस टीम इवेंट फाइनल- दूसरे गेम में साथियान ने शानदार वापसी की औऱ नाइजीरिया के सेगुन को 11-3 से हराया 

15:13 (IST)

वेटलिफ्टिंग: भारत के गुरदीप सिंह ने स्नैच में 175 किग्रा वजन उठाया. पहले प्रयास में 168 किग्रा वजन उठाया, 175 किग्रा वजन को उन्होंने तीसरे प्रयास में उठाया.

अपडेट 3. वेटलिफ्टिंग 90 किलोग्राम कैटेगरी: भारत की लालचानहिमी कुल 194 किलोग्रम वजन उठाकर सबसे आखिरी स्थान पर रही हैं. फिजी की लिफ्टर ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.

शूटिंग: 20 शॉट्स के बाद टॉप 3 में भारत की दोनों शूटर हैं यानी दो मेडल पक्के हैं. देखना होगा कि इनमें से एक गोल्ड होता है या नहीं. 21 वें शॉट में चंदेला ने 9.9 पॉइंट का निशाना लगाया और दूसरे नंबर पर चली गईं. 22 वें शॉट के बाद चंदेला तीसरी पोजिशन पर चली गई और अब उन्हें ब्रॉन्ज मेडल ही मिलेगा मेहुली घोष और सिंगापुर की शूटर के बीच गोल्ड मेडल की टक्कर है दो शॉट्स बाकी हैं. अब आखिरी शॉट फैसला करेगा गोल्ड मेडल का. और ये कमाल हो गया..मेहुली घोष ने 10.9 का परफेक्ट शॉट लगाया.दोनों के पॉइंट बराबर हो गए हैं. अब शूट-ऑफ हो रहा है..


दोनों शूटर्स के पॉइंट्स 247.2 हो गए हैं. शूट ऑफ में मेहुली घोष ने 9.9 पॉइंट का निशाना लगाया जबकि सिंगापुिर की शूटर ने 10.3 पॉइंट का निशाना लगाकर गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. भारत की 17 साल की मेहुली घोष को सिल्वर मेडल मिला.

अपडेट 2. शूटिंग: महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत की अपूर्वी चंदेला ने  क्वालिफिकेशन का नया रिकॉर्ड बनाते हुए फाइनल राउंड में जगह बनाई है. उन्होंने 423.2 पॉइंट हासिल किए हैं. पिछला रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम था जो उन्होंने ग्लास्गो ओलिंपिक में बनाया था. भारत की मेहुली घोष ने भी क्वालिफाई कर लिया है.

अपडेट 1.वेटलिफ्टिंग: समोआ के लिफ्टर की तीसरी लिफ्ट नाकाम अब परदीप की बारी..उन्हें 211 किलोग्राम वजन उठाना है गोल्ड मेडल के लिए..लेकिन वह नाकाम रहे . गोल्ड मेडल समोआ के लिफ्टर के नाम.. भारत के परदीप सिंह को सिल्वर मेडल मिला उन्होंने कुल 352 किलोग्राम वजन उठाया

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह मेडल जीते, जिनमें तीन गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. साथ ही बॉक्सिंग और बैडमिंटन में मेडल पक्के भी किए. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन दिनों दिन बेहतर होता जा रहा है. अब देखना होगा कि पांचवे दिन भी भारत इस शानदार प्रदर्शन को बरकरार रख पाता है क्या. पढ़िए पांचवे दिन यानी 9 अप्रैल 2018 को किन किन खेलों में उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी.

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारतीय दस्ते ने अब तक का सबसे बहतरीन प्रदर्शन किया. चौथे दिन भारत के खाते में तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज सहित कुल छह मेडल आए. भारतीय शूटर्स ने पहले ही दिन एक-एक गोल्ड और सिल्वर सहित कुल तीन मेडलों पर निशाना साधा तो वेटलिफ्टिरों ने भी एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. महिला टीम टेबल टेनिस में भारत को दिन का आखिरी गोल्ड मेडल मिला.