view all

Highlights CWG 2018, Day 3: वेटलिफ्टिंग में वेंकट राहुल ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड

वेटलिफ्टिंग में सतीश शिवलिंगम ने सुबह कुल 317 किलोग्राम वजन उठाकर भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया था और अब राहुल ने गोल्ड की संख्या को बढ़ा दिया है

FP Staff
17:02 (IST)16:58 (IST)

बॉक्सिंग: मैन्स 69 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल में मनोज कुमार ने तंजानिया के कासिम को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

16:46 (IST)

वेटलिफ्टिंग: वेंकट राहुल ने कुल 338 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम कर लिया. स्नैच में 151 और क्लीन एंड जर्क में 187 किग्रा वजन उठाया वेंकट राहुल और सामोआ के खिलाड़ी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. दोनों ने स्नैच में 151 किग्रा वजन उठाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में राहुल ने दूसरे प्रयास में 187 किग्रा वजन उठाया, लेकिन तीसरे प्रयास में 191 किग्रा उठाने में असफल रहे. वहीं सामोआ के खिलाड़ी ने पहली कोशिश में 180 किग्रा वजन उठाया और दूसरी को​शिश में 188 उठाने में नाकाम रहे। तीसरे में वजन बढ़ाते हुए 191 किग्रा कर दिया, लेकिन उसे भी उठाने में वह असफल रहे.

16:31 (IST)

वेटलिफ्टिंग: और भारत की झोली में एक और गोल्ड आ गया है,  वेंकट राहुल ने 85 किग्रा कैटेगरी में भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया है

16:23 (IST)

वेटलिफ्टिंग: भारतीय चुनौती को सामोआ के डॉन आॅपेलॉजे से कड़ी चुनौती मिल रही है. वेंकट के अभी तक 338 किग्रा वजन उठा लिया है और अभी उनके पास तीसरा मौका भी है, वहीं सामोआ के खिलाड़ी ने कुल 331 किग्रा वजन उठाया, उनका दूसरी कोशिश विफल रही भारतीय खिलाड़ी वेंकट  ​गोल्ड की तरफ अपने कदम बढ़ रहे हैं.

16:15 (IST)

क्लीन एंड जर्क में वैंकट ने पहले प्रयास में 182 किग्रा वजन सफलतापूर्वक उठाया. यहां पर वेटलिफ्टिंग में भारत की एक और पदक आने की संभावना बन रही है.

15:25 (IST)

स्विमिंग: मैन्स 200 मीटर बटरफ्लाई फाइनल में भारत के साजन प्रकाश 8 खिलाड़ियों में सबसे अंतिम पर रहे. साजन ने 1:59.05 का समय निकाला.

15:18 (IST)

15:17 (IST)

वेटलिफ्टिंग:  मैन्स 85 किग्रा कैटेगरी में भारत के  वैंकट राहुल  स्नैच में तीसरे प्रयास में 151 किग्रा का वजन उठाने में सफल रहे. पहले प्रयास में उन्होंने 147 किग्रा वजन उठाया था, हालांकि अगली बार 151 किग्रा उठाने से चूक गए, जिसे उन्होंने तीसरे प्रयास में किय। स्नैच में वह 151 किग्रा वजन के साथ सामोआ के डॉन  ओपेलॉजे के साथ संयुक्त शीर्ष पर है.

15:03 (IST)

वेटलिफ्टिंग: वैंकट स्नैच में अपने पहले प्रयास में 147 किग्रा का वजन उठाने में सफल रहे 

14:53 (IST)

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स: वीमन इंडिविजुअल आॅल राउंड फाइनल में भारत की अरुणा रेड्डी कुल 44.400 अंको के साथ 14वें पर और प्रणति दास कुल 43.900 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रही.

14:32 (IST)

वेटलिफ्टिंग:  मैन्स 85 किग्रा कैटेगरी में भारत के  वैंकट राहुल का मुकाबला शुरू हो गया है 

14:30 (IST)

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स: अरुणा रेड्डी ने कुल 44. 400 और प्रणति दास ने 43. 900 अंक जुटाए.

14:15 (IST)

बॉक्सिंग: और इसी के साथ सरिता देवी के आसानी से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है

14:14 (IST)

कॉम्बिनेशन पंचों के साथ सरिता ने गीटेंस के गार्ड को पूरी तरह से तोड़ के रख दिया है. तीसरे राउंड में गीटेंस आगे बढ़कर अटैक की जैसे ही कोशिश कर रही है, भारतीय खिलाड़ी अपना शानदार फुटवर्क  से उनके पंचों की पहुंच से दूर. सरिता अंक जुटाने का मौका बना रही है और यह तीसरा राउंड खत्म.

14:09 (IST)

दसरे राउंड के शुरुआत में विपक्षी खिलाड़ी  ने अटैक किया, लेकिन सरिता ने अधिका आक्रामक होते हुए पंचों की बारिश करके उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दे रही है.

14:06 (IST)

बॉक्सिंग: पहले राउंड में सरिता पूरी तरह से हावी रही. गीटेंस को कोई मौका नहीं दिया

14:05 (IST)

बॉक्सिंग: 60 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल में भारत की सरिता देवी के सामने है किम्बर्ली गीटेंस

13:11 (IST)

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स: वीमन इंडिविजुअल आॅल राउंड के फाइनल में भारत की प्रणति दास और अरुणा रेड्डी अपनी चुनौती पेश कर रही है, वेटलिफ्टिंग के बाद जिमनास्टिक्स में भी भारत को इन दोनों खिलाड़ियों से मेडल की आस है.

12:24 (IST)

साइक्लिंग ट्रैक: 15 किमी स्क्रेच रेस में भारत के मनजीत सिंह फाइनल्स में जगह बनाने से चूक गए. वह अपनी हीट में 13वें स्थान पर रहे, जबकि हर हीट में पहले 12 खिलाड़ी फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करते हैं.

12:15 (IST)

12:01 (IST)

हॉकी: भारत और पाकिस्तान ने खेला गया मुकबला 2-2 से ड्रॉ रहा. हाफ टाइम तक भारत ने पाकिस्तान पर 2-0 से बढ़त हासिल की ली थी, लेकिन आखिरी मिनटों में पाकिस्तान ने मुकाबला ड्रॉ करवा लिया.

11:55 (IST)

वेटलिफ्टिंग: महिलाओं की 63 किग्रा ​कैटेगरी में भारत की वंदना  गुप्ता कुल 180 किग्रा वजन उठाकर पांचवे स्थान पर रही. वदंना में  स्नैच में 80 और क्लीन एंड ज​र्क में 100 किग्रा वजन उठाया. स्नैच में शुरुआती दो प्रयासों में विफल रहने के बाद उनसे क्लीन एंड जर्क में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन पहला प्रयास सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद वह दूसरे और तीसरे प्रयास में चूक गई.

11:51 (IST)

साइक्लिंग ट्रैक: मैन्स स्प्रिंट में भारत के सनुराज, रंजीत सिंह और  साहिल कुमार 23 खिलाड़ियों में से क्रमश: 20, 21 और 22 वें स्थान पर रहे.

11:30 (IST)

वेटलिफ्टिंग: क्‍लीन एंड जर्क में वंदना पहले प्रयास में वंदना ने 100 किग्रा वजन उठाया, लेकिन  दूसरे प्रयास और तीसरे प्रयास में 104 वजन उठाने असफल रही.

11:08 (IST)LIve CWG 2018, India vs Pakistan Hockey: हाफ टाइम के बाद खेल शुरू, भारत 2-1 से आगे10:16 (IST)

वेटलिफ्टिंग में वंदना गुप्ता पहले दो प्रयास में विफल रही. तीसरे प्रयास में वह 80 किग्रा वजन उठाने में सफल रही.

09:41 (IST)

अभी तक भारत ने वेटलिफ्टिंग में तीन गोल्ड सहित कुल पांच मेडल अपने नाम किए और अब वेटलिफ्टिंग में एक और मेडल की संभावना बन रही है. महिलाओं की 63 किग्रा कैटेगरी में भारत की वंदना गुप्ता का मुकाबला शुरू हो चुका है.

09:24 (IST)

भारत को इन कॉमनवेल्थ खेलों में अब तक के सभी पांच मेडल वेटलिफ्टिंग में ही हासिल हुए हैं. और अब महिलाओं का 63 किलोग्राम कैटेगरी की इवेंट शुरू होने वाला है . भारत की ओर से वंदना गुप्ता इसमें हिस्सा ले रही हैं. पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में वह चौथे स्थान पर रही थीं. यानी मेडल से बस एक कदम दूर. देखना होगा चार साल पर क्या वह मेडल की सपने को पूरा कर पाती हैं या नहीं.

08:48 (IST)

टेबल टेनिस: भारत ने मैन्स टीम इवेंट में मलेशिया को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. क्वार्टरफाइनल के पहले मैच में हरमीत सिंह ने ची फेंग लियोंग को 11- 4, 12-10, 11- 6 से हराया. दूसरे मैच  शरत कमल ने मुहम्मद अशरफ को 11-8, 11-7, 11-3 से हराया. तीसरे मैच में साथियान और हरमीत सिंह की जोड़ी ने जावन और ची फेंग लियोंग को 11-7, 11-6, 11-7 से हराया.

अपडेट 5. वेटलिफ्टिंग: वेंकट राहुल ने कुल 338 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम कर लिया. स्नैच में 151 और क्लीन एंड जर्क में 187 किग्रा वजन उठाया वेंकट राहुल और सामोआ के खिलाड़ी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी.


दोनों ने स्नैच में 151 किग्रा वजन उठाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में राहुल ने दूसरे प्रयास में 187 किग्रा वजन उठाया, लेकिन तीसरे प्रयास में 191 किग्रा उठाने में असफल रहे. वहीं सामोआ के खिलाड़ी ने पहली कोशिश में 180

किग्रा वजन उठाया और दूसरी कोशिश में 188 उठाने में नाकाम रहे. तीसरे में वजन बढ़ाते हुए 191 किग्रा कर दिया, लेकिन उसे भी उठाने में वह असफल रहे.

अपडेट 4. आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स: वीमन इंडिविजुअल आॅल राउंड फाइनल में भारत की अरुणा रेड्डी कुल 44.400 अंको के साथ 14वें पर और प्रणति दास कुल 43.900 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रही.

अपडेट 3. साइक्लिंग ट्रैक: 15 किमी स्क्रेच रेस में भारत के मनजीत सिंह फाइनल्स में जगह बनाने से चूक गए. वह अपनी हीट में 13वें स्थान पर रहे, जबकि हर हीट में पहले 12 खिलाड़ी फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करते हैं.

अपडेट 2.  इसी के साथ भारत के सतीश शिवलिंगम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. इंग्लैंड के लिफ्टर अपने तीसरे प्रयास में भी नाकाम रहे. सतीश ने दूसरे प्रयास में 173 किलोग्राम वजन उठा लिय़ा. सतीश का एक प्रयास अभी बाकी है.   सतीश कुल 317 किलोग्राम वजन उठाया है. अब भी उनका एक प्रयास बाकी है. तीसरा प्रयास सतीश ने नहीं किया.  सतीश  ने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है. इंग्लैंड के लिफ्टर को सिल्वर और कनाडा के लिफ्टर को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ है.

अपडेट 1 :वेटलिफ्टिंग: पहले ही प्रयास में सतीश शिवलिंगम ने 136 किलोग्राम वजन बिना किसी परेशानी के उठा लिया. यह अब तक का सबसे अधिक वजन है आज के दिन का स्नैच में. सतीश अब दूसरे प्रयास में 140 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश करेंगे. बड़ा आसानी के साथ उन्होंने यह वजन उठा लिया,.यहां गौर करने वाली बात यह है कि सतीश ने चार साल पहले ग्लासगो कॉमनवेल्मेंथ खेलों में स्नैच में 149 किलोग्राम वजन उठाया था. इंग्लैंड के जैक ओलिवर ने पहले ही प्रयास में 141 किलाृोग्राम वजन उठा लिया. जाहिर है गोल्ड मेडल के लिए सतीश का मुकाबला इन्हीं के साथ होता नजर आ रहा है. अब सतीश ने अपने आखिरी प्रयास में 144 किलोग्राम उठा लिया. अब दवाब इंग्लैंड के लिफ्टर के ऊपर है.  और उन्होंने 145 किलोग्राम वजन उठा लिया. यह स्नैच में अब तक की सबसे बड़ी लिफ्ट है. आखिरी प्रयास में जैक ओलिवर ने 148 किलोग्राम उठाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. स्नैच का राउंड खत्म हुआ.भारत के सतीश शिवलिंगम इंग्लैंड के लिफ्टर से एक किलोग्राम पीछे हैं.

गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरुआती दो दिन भारत के लिए काफी अच्छे रहे हैं. अब तक दो गोल्ड सहित कुल चार मेडल जीतने वाले भारतीय दस्ते से भारत की अपेक्षाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में देखना होगा की कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन यानी 7 अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत ने दो और मेडल जीते. इसी के साथ भारत के खाते में कुल चार मेडल हो गए. इनमें दो गोल्ड और एक-एक सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हैं. भारत ने यह सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं. आगे आने वाले दिनों में बाकी की स्पर्धाओं में भी मेडल के लिए मुकाबले होंगे. तो आइए जानते हैं कि भारत का गोल्ड कोस्ट में दूसरा दिन कैसा बीता, और किन खिलाड़ियों ने बना रखी है मेडल की उम्मीद.