view all

Highlights CWG 2018 : पहले दिन भारत ने हासिल किए दो मेडल

मीराबाई ने दिन का पहला गोल्ड तो गुरूराजा ने सिल्वर मेडल जीता

FP Staff
17:37 (IST)

भारत के स्विमर नटाराज दूसरे सेमीफाइनल में आठवें स्थान पर रहे

17:37 (IST)17:35 (IST)

स्विमिंग

भारत के युवा स्विमर नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने 56.90 सेकंड का समय निकालकर नेशलन रिकॉर्ड बनाया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.  

17:23 (IST)

मिक्स्ड टीम इवेंट बैडमिंटन

पाकिस्तान के साथ आखिरी महिला डबल्स मुकाबले में भारत की अश्विनी और शिवानी ने पाकिस्तान की जोड़ी को 21-06, 21-10 से हराया इसके साथ ही भारत में मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया

17:07 (IST)

वेटलिफ्टिंग

62 किलोग्राम में भारत के एम राजा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके भी छठे स्थान पर रहे. 18 साल के सबसे युवा राजा ने स्नैच में 116 किलो और क्लीन एंड जर्क में 150 किलो का भार उठाया.मलेशिया के मुहम्मद अजनिल ने 288 किलो का कुल भार उठाकर इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया.  

16:58 (IST)

स्विमिंग 

भारत के स्विमर विजयधवल खड़े 50 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल में जगह बनाने से चूके.  दूसरे सेमीफाइनल में वह 24.50 सेकंड का वक्त निकलकर आठवें स्थान पर रहे  

16:52 (IST)

मिक्स्ड टीम इवेंट- भारत की पाकिस्तान पर 4-0 की लीड

भारत ने मिक्स्ड टीम इवेंट का चौथा मुकाबला भी जीता, भारत की पुरुष टीम ने प्रणव चौपड़ा चिराग शेट्टी ने  मुराद अली और  मोहम्मद इरफान की जोड़ी को 21-9, 21-15 से हराया. बारत अब 4-0 से आगे  है

16:30 (IST)

भारत के राजा मुथुपांडी ने पुरुष के 62 किलोग्राम वर्ग में 116 स्नैच के बाद क्लीन एंड जर्क में 150 किलो भार उठाया. साथ ही उनका कुल भार अब 266 किलोग्राम हो गया है.मेडल का फैसला सभी वेटलिफ्टरों  के क्लीन एंड जर्क के राउंड के बाद होगा

16:19 (IST)

मुकाबले का चौथा मैच पुरुष डबल्स प्रणव चौपड़ा चिराग शेट्टी और मुराद अली मोहम्मद इरफान के बीच होगा

16:16 (IST)

पाकिस्तान के मिक्स्ड डबल्स के इवेंट खिलाफ महिला सिंग्लस के मैच में सायना ने महरूर को 21-17,21-11 से हराया

16:13 (IST)

श्रीकांत ने मुराद अली को 21-16, 22-20 से दूसरा मुकाबला जीता. भारत अब 2-0 से आगे है. तीसरे मैच में भारत की सायना नेहवाल का सामना महरूर शहजाद से है

15:05 (IST)

मिक्स्ड डबल के बाद पुरुष सिंगल्स में भारत के कीदांबी श्रीकांत का मुकाबला पाकिस्तान के मुराद अली से हो रहा है. यह मिक्स्ड इवेंट का दूसरा मुकाबला है

15:01 (IST)

भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त मिक्स्ड टीम इवेंट का मुकाबला चल रहा है. भारत की एन सिक्की रेड्डी और सात्विक रेड्डी ने पाकिस्तसान की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी इरफान साईद और पालशा को 21-10,21-13 से हारकर पहला मुकाबला जीता. भारत अब 1-0 से आगे है

14:39 (IST)

14:22 (IST)

कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन वेटलिफ्टिंग से भारत के लिए खुशखबरी आई. पहले गुरुराजा ने सिल्वर जीतकर भारत को गोल्ड कोस्ट का पहला मेडल दिलाया तो वहीं दिन में मीराबाई चानू ने गोल्ड जीता और अब देश की नजरें पुरुष वेटलिफ्टिंग के 62 किग्रा भार वर्ग पर टिक गई हैं, जहां राजा मुथुपांडी चुनौती पेश कर रहे हैं.

14:07 (IST)

टेबल टेनिस, महिला टीम: ग्रुप 2 मैच 2: भारत ने वेल्स को 3-1 से हराया. मणिका ने चार्लोट को 3-1 से, मौमा ने थॉमस को 3-0 से और मधुरिका ने थॉमस को 3-0 से हरााया. डबल्स में मौमा और मधुरिका की जोड़ी को एना और चार्लोट की जोड़ी से 3-2 से हरा का सामना करना पड़ा.

13:55 (IST)

13:22 (IST)

टेबल टेनिस, महिला टीम: ग्रुप 2 मैच 2: वेल्स की जोड़ी ने पांच गेम तक चले इस मुकाबले को 3-1 से जीता. शुरुआती दो गेम जीतने बाद भारतीय जोड़ी ने वापसी की और अगले दो गेम अपने नाम किए। निर्णायक गेम में दोनों कांटे की टक्कर रही. एक समय 11-11 की बराबरी आने पर भारतीय जोड़ी  दो बार गलती कर बैठी, जिसका फायदा विपक्षी टीम ने बखूबी उठाया.

13:06 (IST)

टेबल टेनिस 

महिला टीम: ग्रुप 2 मैच 2

वेल्स की जोड़ी 2-1 से बढ़त बनाए हुए है . भारत की मौमा और मधुरिका की जोड़ी ने तीसरे गेम में वापसी की चौथा गेम में दोनों जोड़ियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.

12:48 (IST)

12:43 (IST)

12:40 (IST)

टेबल टेनिस 

महिला टीम: ग्रुप 2 मैच 2

अनुभवी भारतीय जोड़ी के सामने उतरी वेल्स की जोड़ी  अभी आगे चल रही है. इस जोड़ी में खास बात यह कि एना हसी की उम्र मात्र 11 साल है और उनका खेल देखकर उनकी उम्र का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगाया जा सकता.

12:39 (IST)

12:34 (IST)

मौमा दास ने थॉमस को 12-10, 11- 7 और 11- 7 से हराया. तीसरे मैच मौमा मधुरिका के साथ जोड़ी बनाकर उतरी है और उनके सामने है चार्लोट और एना हसी.

12:31 (IST)

12:27 (IST)

टेबल टेनिस 

महिला टीम: ग्रुप 2 मैच 2

भारत 1-0 से आगे है. मणिका बत्रा ने पहला मैच 11-8, 8-11, 11-5, 11-4 से जीता, उनके सामने थी वेल्स की चार्लोट कैरी, दूसरे मैच में मौमा दास और चोले थॉमस के बीच मुकाबला चल रहा. मौमा बढ़त बनाए है.

12:13 (IST)

12:11 (IST)12:01 (IST)

11:43 (IST)

अपडेट 5: भारत ने बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान पर 5-0 से जीत हासिल की.


अपडेट 4: कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन वेटलिफ्टिंग से भारत के लिए खुशखबरी आई. पहले गुरुराजा ने सिल्वर जीतकर भारत को गोल्ड कोस्ट का पहला मेडल दिलाया तो वहीं दिन में मीराबाई चानू ने गोल्ड जीता और अब देश की नजरें पुरुष वेटलिफ्टिंग के 62 किग्रा भार वर्ग पर टिक गई हैं, जहां राजा मुथुपांडी चुनौती पेश कर रहे हैं.

अपडेट 3. मीराबाई ने पहले ही प्रयास में 103 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल पक्का कर लिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे और तीसरे प्रयास में 107 किलोग्राम और 110 किलोग्राम वजन उठाया. इसी के साथ उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स का निया रिकॉर्ड बना दिया गया है. यह उनका भी अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है.

अपडेट 2. अपने तीसरे और आखिरी प्रयास मीराबाई 86 किलोग्राम का वजन उठा रही हैं.. और उन्होंने यह वजन उठा लिया.  स्नैच में उन्होंने खुद का  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है...अब यह 48 किलो ग्राम की महिला कैटेगरी में कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड है...अगर क्लीन एंड जर्क में कोई गड़बड़ नहीं हुई तो मीराबाई चानू भारत को इन गेम्स का पहला गोल्ड मेडल दिला सकती है.

अपडेट 1 .

वेटलिफ्टिंग 56 किलोग्राम:

भारत के लिए वेटलिफ्टर गुरूराजा ने इस कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला मेडल जीत लिया है. गुरुराजा ने कुल 249 किलोग्राम( 111+138) किलोग्राम जीतकर सिल्वर मेडल जीत लिया है. गोल्ड मेडल मलेशिया के इजहार अहमद ने जीता है. श्रीलंका के चतुरंगा लकमल ने ब्रॉन्ज जीता.

4 अप्रैल 2018 को गोल्ड कोस्ट में 218 भारतीय एथलीटों का दस्ता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के अगुवाई में कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह मेंं उतरेगा. कॉमनवेल्थ गेम्स के 21वें संस्करण में खेलों की शुरुआत 5 अप्रैल से हो जाएगी. जितना बड़ा भारतीय दल है, भारतवासियों को उतनी ही इस दल से मेडल जीतने की उम्मीदें हैं.पहले दिन भारत को मेडल की आस वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू से है, और वह कॉमनवेल्थ खेलों की मेडल टैली में भारत का खाता खोल सकती हैं. तो आइए जानते हैं पहले दिन यानी 5 अप्रैल 2018 को कौन-कौन सी स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट मेडल की तलाश में गोल्ड कोस्ट के मैदान पर उतरेंगे.

ओपनिंग सेरेमनी

भारतीय दल की अगुआई ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने की जो भारतीय ध्वजवाहक थीं. जब भारतीय दल ने स्टेडियम में कदम रखा तो 25 हजार दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत किया. यह खेलों का मुख्य स्टेडियम हैं, जहां एथलेटिक्स की स्पर्धाएं भी होंगी. भारतीयों ने परंपरा के बजाय आरामदायक पोशाक को तवज्जो दी. उन्होंने परंपरागत साड़ी और बंद गला के बजाय ब्लेजर्स और पैंट में मार्च पास्ट किया.