view all

higlightsCWG 2018, day 6: हीना ने जीता भारत के लिए 11वां गोल्ड, हॉकी की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची

हॉकी में भारत ने मलेशिया को 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह की पक्की, गगन नारंग ने किया निराश

FP Staff
18:41 (IST)

भारत के पैरा एथलीट सतीश चौधरी ने हैवीवेट के फाइनल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. सतीश ने 181 किलो का भार उठाकर मेडल हासिल किया

17:30 (IST)

400 मीटर पुरुष फाइनल में भारत के मोहम्मद अनस 0.21 सकेंड के फर्क से ब्रॉन्ज जीतने चूक गए. उन्होंने 42.32 का समय निकालकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया

17:16 (IST)

भारत की हीमा दास ने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 400मीटर के सेमीफाइनल में 51.53 सेकंड के साथ तीसरे नंबर पर रहते हुए रेस खत्म की, इसके साथ ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया

16:52 (IST)

भारत के सतीश कुमार ने देश के लिए एक और मेडल किया पक्का, 91+ कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल में त्रिनिदाद के बॉक्सर को नाईगल को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की 

16:43 (IST)

 भारत के सतीश कुमार 91+ कैटेगरी में नाइग पल का सामना कर रहे हैं

16:35 (IST)

हॉकी (महिला):  आज भारत की दोनों हॉकी टीमों ने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है और अब उम्मीद है कि भारत मेडल के साथ ही देश लौटेगा.

16:26 (IST)

हॉकी (महिला): भारत ने मुकाबला 1-0 से जीता. इसके साथ ही महिला टीम ने तीन अंक हासिल किए और टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है

16:18 (IST)

बॉक्सिंग :भारत का एक और मेडल पक्का, भारत के बॉक्सर मनोज कुमार ने 69 किलो वर्ग में टेरी निकोलस को हराकर बाउट जीती और सेमीफाइनल में प्रवेश किया 

16:16 (IST)

हॉकी (महिला): अखिरी क्वार्टर में भारत का यह गोल काफी अहम है. हालांकि अगर मैच ड्रॉ रहता तब भी भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा वेकिन भारत मैच जीतकर ऐसा करना चाहेगा

16:14 (IST)

हॉकी (महिला): गोल, भारत का पहला गोल 48वें मिनट में औऱ इसी के साथ भारत ने लीड ने ली है 1-0 से. वंदाना ने कप्तान रानी को पास किया और रानी ने बिना कोई गलती किए पास को गोल में बदला 

16:09 (IST)

हॉकी (महिला): तीसरे क्वार्टर के अंत तक भी गेम गोलरहित रहा है. 

15:51 (IST)

हॉकी (महिला): सविता का एक और बेहतरीन सेव, पेनल्टी कॉर्नर से फिल्क शॉट से आई बॉल को उन्होंने डाइव करके रोका और गोल का बचाव किया 

15:50 (IST)

हॉकी (महिला): अफ्रीका को पेन्लटी कॉर्नर मिला लेकिन दोबार फॉल्ट होने की वजह से अफ्रीका को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला

15:40 (IST)

हॉकी (महिला):  पहले हाफ का अंत हुआ. अब तक मैच गोलरहित रहा. भारत की ओर से वंदना औऱ दीपिका ने कोशिश की और बॉल पॉजेशन में भी भारत आगे रहा लेकिन टीम उसे गोल में बदलने में नाकाम रही.

15:37 (IST)

हॉकी (महिला):  दूसरे क्वार्टर अंत हुआ. यह क्वार्टर भी गोलरहित रहा. भारत ने अफ्रीकी सर्कल के अंदर कई मौके बनाए गोल करने के लेकिन वह कामयाब नहीं  हो पाए

15:34 (IST)

हॉकी (महिला): भारत लगातार अटैक की कोशिश कर रही है लेकिन गोल नहीं कर पा रहे हैं

15:32 (IST)

हॉकी (महिला): भारत के लिए अच्छा मौका था, लेकिन टीम मौके से चूक गई. दीपिका ने  शॉट खेला  लेकिन उसे ढंग से ट्रैप नहीं किया गया.  साउथ अफ्रीकी डिफेंडर ने गेंद को गोल तक पहुंचने नहीं दिया

15:21 (IST)

हॉकी (महिला):  पहले क्वार्टर खत्म होने तक कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही, स्कोर 0-0 से बराबर पर रहा. हालांकि भारत ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है. भारत पहले क्वार्टर में लगातार अटैकिंग खेलकर गोल करने के मौके तलाशते दिखा

15:17 (IST)

हॉकी (महिला): भारत के बाद साउथ अफ्रीका को पहला पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन गोलकीपर सविता ने अच्छा बचाव करते हुए कोशिश नाकाम की

15:16 (IST)

हॉकी (महिला): भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला है. रानी ने गोल करने की कोशिश की लेकिन गेंद गोल के उपर से निकल गई

15:10 (IST)

हॉकी (महिला) - पहले क्वार्टर में दोनो टीमें फिलहाल बराबरी पर है. भारतीय टीम दोनों छोर से अटैक करके गोल करने की कोशिश कर रही है

15:09 (IST)

बॉक्सिंग: हुसामुद्दीन ने जाम्बिया के एवरस्टो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और इसी के साथ भार का एक और पदक भी पक्का हो गया। पांचों जजों ने हुसामुद्दीन को 30-26, 30-26, 30-26, 30-25, 30-26 अंक दिए.

15:02 (IST)

बॉक्सिंग: ​ दोनों ही खिलाड़ियों का फुटवर्क शानदार होने की वजह दोनों काफी आक्रामक खेल रहे हैं, दूसरे राउंड में एक समय जाम्बिया के एवरस्टो हावी रहे. हालांकि राउंड खत्म होने से कुछ समय पहले भारतीय खिलाड़ी के शानदार अपर कट ने उनको अंक दिलाया होगा.

14:57 (IST)

बॉक्सिंग: पहला राउंड में दोनों खिलाड़ी काफी अटैकिंग  दिख रहे है. हालांकि भारतीय खिलाड़ी के जैब का जाम्बिया के एवरस्टो के कोई जवाब नहीं है, अपर कट लगाने की कोशिश, लेकिन हुसामुद्दीन चूक गए. इसी के साथ पहला राउंड खत्म.

14:52 (IST)

14:51 (IST)

हॉकी: पूल ए में भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका टीम आमने सामने होगी

14:46 (IST)

बॉक्सिंग:  मैन्स 56 किग्रा कैटेगरी में भारत के हुसामुद्दीन मोहम्मद भारत के लिए एक और मेडल पक्का करने के लिए अपने दावेदारी पेश करेंगे और उनके सामने होगी जाम्बिया के एवरस्टो मुलेंगा की चुनौती.

14:36 (IST)

स्क्वॉश: भारतीय जोड़ी आसानी से पाकिस्तान को मात दे दी। दीपिका और सौरव की जोड़ी ने 10 मिनट में पहला गेम 11-2 से और 7 मिनट में दूसरा गेम 11-3 से जीता.

14:17 (IST)

स्क्वॉश: मिक्स्ड डबल्स में भारत के दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल के सामने होगी पाकिस्तान की मदीना जाफर और तैय्याब असलम की चुनौती.

12:22 (IST)

अपडेट-6- 400 मीटर पुरुष फाइनल में भारत के मोहम्मद अनस 0.21 सकेंड के फर्क से ब्रॉन्ज जीतने चूक गए. उन्होंने 42.32 का समय निकालकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया

अपडेट-5- भारत के सतीश कुमार ने देश के लिए एक और मेडल किया पक्का, 91+ कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल में त्रिनिदाद के बॉक्सर को नाईगल को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की 


अपडेट-4- भारत ने  मुकाबला 1-0 से जीता. इसके साथ ही महिला टीम ने तीन अंक हासिल किए और टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.  मेडल की तलाश में उतरी टीम के लिए यह बड़ी जीत है

अपडेट 3- शूटिंग: महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की हीना सिद्धू ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. आज के दिन का पहला गोल़्ड मेडल. भारत का इन कॉमनवेल्थ गेम्स में 11वां गोल्ड मेडल. 

अपडेट 2 - शूटिंग:  पुरुषों की 50 मीटर एयर रायफल प्रोन में भारत के चैन सिंह भी मेडल की रेस से बाहर हो गए हैं. 204.8 पॉइंट्स के साथ वह चौथे स्थान पर रहे. गगन नारंग  142.3 पॉइंट के साथ सातवीं पोजिशन पर रहे. भारत की चुनौती खत्म.

अपडेट 1- हॉकी : इसी के साथ मुकाबला खत्म. भारत ने यह मुकाबला 2-1 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत के सात पॉइंट हो गए हैं. हरमनप्रीत ने भारत के लिए दोनों गोल किए .

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का पांचवा दिन भारत के लिए सुनहरा दिन रहा. पांचवें दिन भारत ने कुल सात मेडल अपने नाम किए जिनमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. वैसे तो सोमवार का दिन भारत के लिए मेडल्स के हिसाब से सबसे खास दिन रहा, लेकिन इसी दिन भारत को कुल आठ मेडल दिलाने वाले खेल वेटलिफ्टिंग की सभी स्पर्धाएं भी खत्म हो गई

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में सोमवार का दिन भारत के लिए सुनहरा दिन रहा. गोल्ड कोस्ट में खेलों के पांचवें दिन भारत ने कुल तीन गोल्ड और दो-दो सिल्वर, ब्रॉन्ज सहित कुल सात मेडल जीते. दिन के पहले गोल्ड पर शूटर जीतू राय ने निशाना साधा तो बाकी के दो गोल्ड टीम इवेंट में आए. भारतीय बैडमिंटन टीम ने मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड जीता तो, टेबल टेनिस टीम ने पुरुष टीम इवेंट में सोने पर कब्जा किया.