view all

विंबलडन 2017 Highlights: गार्बिने मुगुरुजा ने जीता महिला सिंगल्स विंबलडन का खिताब

फाइनल में दी वीनस विलियम्स को 7-5,6-0 से मात

FP Staff
20:02 (IST)

मुगुरुजा ने दूसरे सेट में जबरदस्त खेल दिखाते हुे वीनस को एक भी गेम नहीं जीतने दिया. वीनस ने पहले सेट में जो संघर्ष दिखाया था उसे वह दूसरे सेट में बरकरार नहीं रख सकीं. 7-5,6-0 से फाइनल मुकाबला जीतकर गार्बिने मुरुगुजा विंबलडन की चैम्पियन बनीं.

19:59 (IST)

और इसी के साथ ही गार्बिने मुगुरुजा ने विंबलडन 2017 का खिताब जीत लिया है.

19:57 (IST)

ऐसा लग रहा है जैसे वीनस ने भी हार कबूल कर ली है . उनके खेल में अब कोई जोश नजर नहीं आ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे वह हार की औपचारिकता पूरी करने के लिए खेल रही हैं.

19:55 (IST)

मुगुरुजा ने पांचवां गेम भी जीता. दूसरे सेट में अब वह 5-0 से आगे हैं.पहली बार विंबलडन चैंपियन बनने से अब पह बस एक गेम की दूरी पर हैं.

19:52 (IST)

गार्बिने मुगुरुजा दूसरे सेट में बेहतरीन खेल दिखा रही हैं. लगातार चार गेम जीत चुकी हैं. 4-0 से आगे हैं. वीनस को अगर इस मुकाबले में बने रहना है तो  बहुत मेहनत करनी होगी. लेकिन ऐसा होता दिख नही रहा.

19:48 (IST)

वीनस के खेल में अब हताशा और थकान साफ दिखाई  दे रही है. मुगुरुजा ने एक बार फिर से वीनस की सर्विस को ब्रेक करके गेम जीत लिया. दूसरे सेट में वीनस ने लगातार तीसरा गेम गंवाया.

19:44 (IST)

पहला सेट जीतने का बाद मुगुरुजा का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ दिख रहा है. वीनस उन्हें रोकने की भरसक कोशिश कर रही हैं. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. दूसरा गेम भी मुरुगुजा ने जीता.

19:40 (IST)

दूसरे सेट में भी गार्बिने मुगुरुजा की बेहतरीन शुरुआत. पहले ही गेम में वीनस की सर्विस को ब्रेक करके गेम जीता. 

19:35 (IST)

आखिकार मुगुरुजा की वीनस को थकाने की रणनीति पहले सेट में काम कर गई. हालांकि वीनस ने इस सेट कई शानदार ताकतवर स्ट्रोक लगाए लेकिन वह पहल सेट नहीं बचा सकीं.

19:33 (IST)

वीनस जबरदस्त संघर्ष कर रही हैं. उन्होंने एक सेट पॉइंट भी बचाया. लेकिन गेम नहीं बचा सकीं. पहला सेट मुगुरुजा ने 7-5 से जीता.

19:29 (IST)

मगुरुजा ने वीनस की सर्विस को ब्रेक करके गेम अपने नाम किया. .

19:23 (IST)

पहले सेट में अब दोनों खिलाड़ी 5-5 की बराबरी पर हैं. मकाबला अब टाइब्रेकर की और जा सकता है.

19:20 (IST)

10वें गेम में मैच की पहली रैली देखने को मिली....काफी लंबी चली ये रैली...अंत में मुगुरुजा ने बाजी मारी...स्कोर 40-40 से बराबर

19:15 (IST)

अगले गेम में वीनस ने बताया कि क्यों वह इतनी अच्छी खिलाड़ी है...इस गेम में उन्होंने मुगुरुजा  को एक पॉइंट नहीं लेने दिया...उनकेे बैकहैंड शॉट्स इस गेम में शानदार थे..वीनस 5-4 से आगे

19:13 (IST)

मुगुरुजा ने जीता 8वां गेम..इस गेम में तो वीनस को एक भी मौका नहीं मिला...मुगुरुजा  के तेज शॉट्स का वीनस के पास कोई जवाब नहीं था...स्कोर 4-4 से बराबर

19:12 (IST)

मुगुरुजा 8वें गेम में 40-15 से आगे...

19:09 (IST)

मुकाबले का अब तक का सबसे लंबा गेम. वीनस ने एक बेहतरीन एस लगाई. दो ब्रेक पॉइंट बचाने के बाद गेम अपने नाम किया. पहले सेट में  वीनस अब 4-3 से आगे हैं 

19:03 (IST)

बेहतरीन रैली. वीनस ने नेट के आसपास मुगुरूजा को छकाया और उनसे गलती करवा के पॉइंट अपने नाम किया.

19:00 (IST)

मुगुरुजा जानती है कि वीनस की उम्र ज्यादा है लिहाजा वह मैच की शुरुआत में  कोर्ट की हर तरफ शॉट मारकर वीनस को थकाना चाहती हैं. लेकिन वीनस बेहतरीन खेल दिखा रही हैं. छठे गेम में वीनस ने इस मुकाबले का पहला ब्रेक पॉइंट गंवा दिया. गेम मुगुरुजा के नाम . स्कोर 3-3 की बराबरी पर.

18:55 (IST)

बड़ी आसानी से वीनस ने पांचवां गेम अपने नाम किया. अब वह 3-2 से आगे हैं. 

18:54 (IST)

दोनों ही खिलाड़ी अभी तक अपनी-अपनी  सर्विस को बचाने में कामयाब रही हैं.  स्कोर 2-2 से बराबर हो चुका है. वीनस को अगर इस सेट में बढ़त बनानी है तो  मगुरुजा की सर्विस को ब्रेक करना ही होगा.

18:51 (IST)

पहले सेट में वीनस 2-1 से आगे हैं.

18:50 (IST)

वीनस का बेहतरीन खेल. मुगुरुजा से से गलती करवाई .और गेम आसानी से अपने नाम किया.

18:47 (IST)

मुगुरुजा की सर्विस को संभालने में वीनस को दिक्कत आती दिख रही है. बड़ी आसानी मुगुरुजा ने दूसरा गेम अपने नाम कर लिया अब स्कोर 1-1 की बराबरी पर है.

18:44 (IST)

वीनस ने इस फाइनल मुकाबले की शुरूआत पहले गेम में जीत के साथ है. अब मुगुरुजा का सर्विस है.

18:42 (IST)

मुकाबला शुरू हुआ और वीनस ने पहली ही सर्विस में जबरदस्त एस लगाकर पहला पॉइंट हासिल किया.

18:35 (IST)

इससे पहले वीनस ने पिछली बार 2008 में ग्रैंडस्लैम जीता था. तब भी वीनस ने विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था

18:34 (IST)

37 साल की वीनस पहले सात बार ग्रैंडस्लैम जीत चुकी हैं.

18:27 (IST)

थोड़ी ही देर में विंबलडन में महिलाओं का फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है.

17:15 (IST)जो नवरातिलोवा नहीं कर पाईं, क्या वीनस वो कर पाएंगी?

विंबलडन 2017 अब अपने आखिरी चरण पर पहुंच गया है. विंबलडन में आज महिला सिंग्लस का फाइनल खेला जाएगा. यह फाइनल अमेरिका की वीनस विलियम्स  और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा के बीच होगा.

पहले सेमीफाइनल मैच में स्लोवाकिया की मेगडलेना राबारिकोवा को मात देते हुए फाइनल का रास्ता तय किया. मुगुरुजा ने मेगडलेना राबारिकोवा को एक घंटे चार मिनट तक चले आसान मुकाबले में सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से मात दी.वी


मुगुरुजा अपने करियर में दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं. इससे पहले वह 2015 में विबंलडन के फाइनल में पहुंची थीं, जहां उन्हें अमेरिका की सेरेना विलियम्स से मात खानी पड़ी थी.

उनके हिस्से सिर्फ एक ही ग्रैंड स्लैम खिताब है जो उन्होंने 2016 में फ्रेंच ओपन के तौर पर जीता था.

यह भी पढ़े- जो नवरातिलोवा नहीं कर पाईं, क्या वीनस वो कर पाएंगी?

दूसरे सेमीफाइनल में वीनस विलियम्स ने फाइनल में मुकाबले में इंग्लैंड की योहाना कोंटा को मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया. पांच बार की चैंपियन 2009 के बाद विंबलडन के फाइनल में पहुंची हैं. यह विंबलडन में उनका नौवां खिताबी मुकाबला होगा.

सात ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं वीनस ने सेंटर कोर्ट पर हुए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष ब्रिटिश खिलाड़ी कोंटा को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी. वीनस को यह मुकाबला जीतने में महज एक घंटे 13 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा.