view all

highlights World Badminton Championship, Final, PV Sindhu vs Carolina Marin: इतिहास रचने से चूकी सिंधु, मारिन ने तीसरी बार जीता खिताब

विश्व की तीसरे नंबर की सिंधू ने 55 मिनट तक चले मैच में विश्व में दूसरे नंबर की यामागुची को 21-16, 24-22 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है

FP Staff
14:48 (IST)

14:42 (IST)

मारिन तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी और तीसरी बार ही यह खिताब अपने नाम किया

14:38 (IST)

सिंधु ने आखिरी लम्हों  में अंक हासिल करके की कोसिश की लेकिन मारिन की रफ्तार के सामने सिंधु का डिफेंस कान नहीं कर पाया और दूसरा गेम वह 21-10 से हार गई. 

14:32 (IST)

सिंधु अब पूरी तरह दबाव में आ चुकी है, वहीं मारिन अपनी रफ्तार से सिंधु को गलती करने पर मजबूर कर रही हैं

14:27 (IST)

दूसरे गेम के ब्रेक टाइम तक मारिन ने बड़ी लीड हासिल कर ली  है, मारिन 11-2 से आगे हैं, सिंधु के लिए यहां से वापसी मुश्किल बेहद हो चुकी है

14:24 (IST)

मारिन ने अपनी पेस से लगातार अंक हासिल करके 7-2 की लीड हासिल कर ली है, सिंधु अब डिफेंस के अलावा शॉट्स में वैरियशन लाना होगा

14:21 (IST)

सिंधु दूसरे गेम में डिफेंसिव होकर खेल रही हैं, लेकिन मारिन के तेज गति के शॉट्स मका वह जवाब नहीं दे पा रही हैं

14:19 (IST)

दूसरे गेम में कैरोलिना ने शुरुआती लीड हासिल कर ली है, 1-0 की लीड के बाद मारिन ने क्रोस कोर्ट शॉट खेला और सिंधु उसे पिक नहीं कर पाईं, और मारिन ने 2-0 की लीड हासिल की

14:17 (IST)

मारिन ने इसके साथ ही पहला गेम 21-19 से अपने नाम किया. 25 मिनट तक चले इस गेम के अंत में सिंधु गेम पर पकड़ नहीं बना सकी. 

14:13 (IST)

मारिन मिड कोर्ट से लगातार वेरियटी शॉट्स खेल रही हैं जिसे अब सिंधु जज नहीं कर पा रही हैं, और अंक गंवा रही है

14:10 (IST)

लगातार अंक खोने के बाद सिंधु दबाव में आ गई जिसका फायदा मारिन ने उठाया और स्कोर को 14-14 से बराबर कर दिया 

14:08 (IST)

मारिन के शॉट को सिंधु पिक नहीं कर पाई और नेट पर गलती कर बैठी, मारिन ने लगातार तीन अंक हासिल करके स्कोर को 13-15 कर दिया है 

14:06 (IST)

सिंधु पहले गें में ब्रेक के समय 11-8 की लीड हासिल कर चुकी थी, वापसी के बाद से उन्होंने लगातार अंक हासिल करके लीड बना रखी है

14:01 (IST)

सिंधु ने एक बार फिर नेट पर सटीक शॉट खेला पर मारिन  समझ नहीं पाई और पिक करने की कोशिश में गलती कर बैठी और अंक गंवा बैठी 

13:59 (IST)

सिंधु मारिन को क्रोस शॉट खेलने के लिए मजबूर कर रही हैं और मारिन यहीं गलती कर रही हैं जो भारतीय शटलर को फायदा दे रहा है, सिंधु फिलहाल 9-8 से आगे हैं

13:54 (IST)

3-3 के स्कोर पर बराबरी के बाद सिंधु ने ड्रॉप शॉट मारकर अंक हासिल किया, इसके बाद अगले अंक के लिए उन्होंने मारिन को नेट पर फंसाया और 3-5 से लीड हासिल की 

13:51 (IST)

कैरोलिना मारिन ने शुरुआत में ही आर्कमक खेल दिखाते हुए 2-0 से लीड हासिल की, लेकिन इसके बाद ही सिंधु ने अंक हासिल करके स्कोर 2-1 कर दिया

13:49 (IST)

कैरोलिना मारिन और सिंधु अब तक 11 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें से छह बार मारिन ने जीत हासिल की हैं, वहीं पिछली बार जून में हुए मलेशियन ओपन में जब दोनों आमने-सामने आई थी तो सिंधु ने जीत हासिल की थी

13:46 (IST)

13:44 (IST)

 

शनिवार को 55 मिनट तक चले अपने सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 21-16,24-22 से मात दी

13:42 (IST)

13:37 (IST)

भारत की ओर से आज तक कोई भी खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल नहीं कर पाया है, सिंधु के पास पहली बार इतिहास रचने का मौका है

13:33 (IST)

13:32 (IST)

भारतीय शटलर पिछली बार भी इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, साल 2017 के उस फाइनल में सिंधु को जापान की नोजोमी ओकुहारा ने मात दी थी. 

13:30 (IST)

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से है जिन्होंने सिंधु को साल 2016 के ओलिंपिक फाइनल में मात दी थी

13:29 (IST)

नमस्कार, फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है, बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में आज भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल मुकाबले में उतरेंगे

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु रविवार को वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप मके फाइनल में अपने मेडल का रंग बदलने उतरेंगी. पिछले साल इसी चैंपियनशिप के फाइनल मेंजापान की नोजोमी ओकुहारा से हार गईं थी. उनके सामने फाइनल में स्पेन का कैरोलिना मारिन होगी जिनसे उन्हें रियो ओलिंपिक के फाइनल में हार मिली थी. रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए आज यहां जापान की अकेनी यामागुची को महिला सिंगल्स में सेमीफाइनल के संघर्षपूर्ण मैच में सीधे गेम में हराकर लगातार दूसरी बार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया.

ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए आज यहां जापान की अकेनी यामागुची को महिला एकल सेमीफाइनल के संघर्षपूर्ण मैच में सीधे गेम में हराकर लगातार दूसरी बार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।.


विश्व की तीसरे नंबर की सिंधू ने 55 मिनट तक चले मैच में विश्व में दूसरे नंबर की यामागुची को 21-16, 24-22 से हराया.