view all

Highlights, Australian Open 2019, Men's Final : जोकोविच ने नडाल को सीधे सेटों में हराकर जीता खिताब

Novak Djokovic v Rafael Nadal: नोवाक जोकोविक ने फाइनल में राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से पराजित किया

FP Staff
16:38 (IST)

16:38 (IST)

16:35 (IST)

सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष सिंगल्स खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. नोवाक जोकोविक ने फाइनल में स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से पराजित किया. नोवाक जोकोविक का ये सातवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है.​ जैसी उम्मीद थी फाइनल मुकाबला उतना रोमांचक साबित नहीं हुआ. टेनिस प्रेमियों को  दोनों के बीच 2012 में खेले गए फाइनल को दोहराने की उम्मीद थी. उस समय इन दोनों के बीच ग्रैंड स्लैम के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला हुआ था. वैसे पांच घंटे, 53 मिनट चले इस मुकाबले को पांचवें सेट में 7-5 के स्कोर के साथ जोकोविक ने जीता था. जीते तो आज भी जोकोविक लेकिन ये मुकाबला एकतरफा था. इसमें राफेल नडाल के पुराने खेल की झलक भी नहीं मिली.

16:24 (IST)

16:24 (IST)

सर्बिया के नोवाक जोकोविक मेलबर्न में खिताब जीतने में सफल रहे. उन्होंने रॉड लेवर एरिना में स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से पराजित किया.

16:13 (IST)

16:07 (IST)

15:53 (IST)

राफेल नडाल ने इस बार भी सेट की शुरुआत जीत के साथ की. वह पहला गेम जीतकर 1-0 से बढ़त लेने में सफल रहे. लेकिन नोवाक जोकोविक ने स्पेनिश खिलाड़ी को बढ़त का आनंद ज्यादा देर तक वहीं लेने दिया. पहले उन्होंने 1-1 से बराबरी की और फिर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली

15:51 (IST)

15:42 (IST)

15:34 (IST)

15:32 (IST)

राफेल नडाल को वो जादू दिखाई नहीं दे रहा है जिसके लिए वह जाने जाते हैं. नोवाक जोकोविक ने पिछड़ने के बाद दूसरे सेट में वापसी करते हुए 5-2 से बढ़त बना ली है. वह ये सेट भी जीतने के करीब पहुंच गए हैं. कुछ मौकों पर उन्होंने जिस तरह लंबी रैलियां कीं उससे लगा था कि वह ये सेट जीतकर फाइनल को एक नया रोमांच देंगे लेकिन नोवाक जोकोविक अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे हैं. वह दूसरा सेट 6-2 से जीतने में सफल रहे

15:28 (IST)

15:20 (IST)

नोवाक जोकोविक ने पिछड़ने के बाद दूसरे सेट में वापसी की. वह अब 3-2 से आगे हो गए हैं. जबकि एक समय राफेल नडाल ने 2-1 से बढ़त बना ली थी. नोवाक जोकोविक ने लगातार दो गेम जीतकर दबदबा बनाने की कोशिश की. ये सेट नोवाक जोकोविक के लिए पहले की तरह आसान नहीं होगा ये तो तय है

15:13 (IST)

15:12 (IST)

राफेल नडाल पहला सेट 3-6 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में वापसी करते दिख रहे हैं. उन्होंने 2-1 से बढ़त बना ली है. उनका क्रास कोर्ट गेम ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है. अक मौके पर उन्होंने बेसलाइन से जो एंगुलर शॉट लगाया जिस पर नोवाक जोकोविक लड़खड़ा गए और गेंद तक पहुंच नहीं सके

15:08 (IST)

15:00 (IST)

15:00 (IST)

नोवाक जोकोविक ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया. ये सेट 36 मिनट तक चला. नोवाक जोकोविक ने जब स्कोर 40-15 किया तो उन्हें नडाल से 21 शॉट तक जूझना पड़ा. नडाल अपना बैकहैंड लगाने में चूके और गेंद नेट में चली गई. उसके बाद नोवाक जोकोविक को केवल एक अंक चाहिए था और वह उसे हासिल करने में सफल रहे. इस बार नडाल का फोरहैंड नेट में गया

14:50 (IST)

14:48 (IST)

नोवाक जोकोविक ने अच्छी शुरुआत को जारी रखते हुए पहले सेट में अपनी बढ़त को 5-2 तक पहुंचा दिया है. राफेल नडाल को अगर सेट में बने रहना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी, जबकि सर्बियाई खिलाड़ी को केवल एक गेम की जरूरत है. नडाल उन्हें कड़ी चुनौती देने के मूड में दिखाई दे रहे हैं. वह स्कोर 3-5 तक ले आए हैं

14:41 (IST)

लगातार तीन गेम हारने के बाद राफेल नडाल ने चौथा गेम अपने नाम कर वापसी की कोशिश की. लेकिन नोवाक जोकोविक ने फिर अगला गेम जीतकर स्कोर 4-1 कर दिया. नोवाक जोकोविक गेंद को अच्छी तरह एंटीसिपेट कर पा रहे हैं. लेकिन नडाल भी पूरा जोर लगा रहे हैं. नडाल ने एक गेम और जीतकर स्कोर 2-4 कर दिया है

14:27 (IST)

नोवाक जोकोविक ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की है. उन्होंने शुरुआती तीन गेम जीतकर राफेल नडाल  पर अपना दबदबा बना लिया है. अभी तक के मैच में नोवाक जोकोविक भारी नजर आ रहे हैं. शानदार शुरुआत

14:10 (IST)

सर्बिया के नोवाक जोकोविक और स्पेन के राफेल नडाल  कोर्ट पर आ गए हैं. मेलबर्न में इस समय 25 डिग्री तापमान है जो फाइनल के लिए आदर्श है. ये मुकाबला रॉड लेवर एरिना में खेला जा रहा है

14:06 (IST)

14:05 (IST)

14:04 (IST)

17:02 (IST)

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविक ने एक घंटे, 25 मिनटों तक चले मुकाबले में फ्रांस के वर्ल्ड नंबर-30 खिलाड़ी  लुकास पाउइले को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 6-2 से मात दी. जबकि राफेल नडाल ने  20 साल के ग्रीक खिलाड़ी स्टेफनस सिसीपास को 6-2,6-4,6-0 से सीधे सेटों में मात देकर पांचवीं बार ऑस्ट्रोलियन ओपन के फाइनल मे अपनी जगह पक्की की थी

16:58 (IST)

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष फाइनल रविवार को सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल के बीच खेला जाएगा. जोकोविक अपने सातवें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब से केवल एक कदम दूर हैं. जबकि 32 साल के नडाल अगर 2009 के बाद मेलबर्न पार्क में दोबारा खिताब जीतते हैं तो यह उनका 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा और वह सर्वकालिक सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताबों की संख्या के मामले में रोजर फेडरर के 20 खिताब के करीब पहुंच जाएंगे.

16:52 (IST)

नमस्कार फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है

नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल रविवार को मेलबर्न में 107वें ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस फाइनल के साथ आधुनिक युग की ‘बेजोड़ प्रतिद्वंद्विता’ को नए आयाम पर पहुंचाएंगे. दुनिया के इन दो शीर्ष खिलाड़ियों के नाम पर मिलाकर 31 ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं और दोनों अपने खिताबों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे. जोकोविच अगर जीत दर्ज करते हैं जो वह रिकॉर्ड सातवीं बार नॉर्मन ब्रुक्स ट्रॉफी को अपने हाथों में थामेंगे, जबकि 32 साल के नडाल अगर 2009 के बाद मेलबर्न पार्क में दोबारा खिताब जीतते हैं तो ओपन युग में सभी चार ग्रैंडस्लैम को कम से कम दो-दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

नडाल का यह 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा और वह सर्वकालिक सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताबों की संख्या के मामले में रोजर फेडरर के 20 खिताब के करीब पहुंच जाएंगे. जोकोविच अगर खिताब अपने नाम करते हैं तो 15वें खिताब के साथ पीट सम्प्रास को पीछे छोड़कर सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब की सूची में तीसरे स्थान पर पहंच जाएंगे. जोकोविच और नडाल के बीच यह 53वां मुकाबला होगा, जबकि ये दोनों खिलाड़ी आठवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में आमने-सामने होंगे. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में जोकोविच ने 27 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि नडाल ने 25 मैचों में बाजी मारी.