view all

highlights Asian Games 2018 Day 3 Updates: संतोष ने मेडल किया पक्का, दिव्या को मिला ब्रॉन्ज

10 मीटर एयर पिस्टल में मिले भारत को दो मेडल. अब भारत के खाते में तीन गोल्ड

FP Staff
20:29 (IST)

भारत के लिए वुशु में तीन मेडल पक्के हो चुके हैं. भारत के नरेंद्र गरेवाल ने 65 किलो ग्राम के सेमीफाइनल में पहुंच गए है, उनके अलावा संतोष कुमार 56 किलो ग्राम में और सुर्य प्रताप 60 किलो वर्ग में सेमीफाइनल पहुंच गए है. 

18:41 (IST)

वुशू: भारत की 17 साल की रोशिबिना देवी ने पाकिस्‍तान की मुबासहरा को 60 किग्रा वीमंन सांडा के क्‍वार्टर फाइनल में 20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और इसी के साथ यहां भी भारत का एक पदक पक्‍का हो गया है. यहां दोनों सेमीफाइनलिस्‍ट ब्रॉन्‍ज मेडल विजेता होते हैं. 

17:57 (IST)

भारतीय टीम ने कुल 144.300 अंक के साथ टीम फाइनल के लिए क्‍वालिफाइ कर लिया है. टीम ने वॉल्‍ट पर 40.350 अंक, बार्स पर 33.600, बैलेंस बीम पर 36.500 और फ्लोर पर 33.850 अंक हासिल कर सातवां स्‍थान हासिल किया. हालांकि दीपा कर्माकर वॉल्‍ट इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में असफल रही, लेकिन उन्‍होंने बीम इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है .

17:33 (IST)

और इसी के साथ दिव्‍या काकरान ने टेक्निकल सुपरीयोरिटी के आधार पर चाइनीज ताइपे की चेन को 10-0 से हराकर भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल दिला दिया है.

17:31 (IST)

68 किग्रा में ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए दिव्‍या काकरान के सामने चाइनीज ताइपे की चेन हैं. 

17:26 (IST)

रोहन बोपन्‍ना और अंकिता रैना की जोड़ी ने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में कोरिया के किम और ली की जाड़ी को कड़े मुकाबले में 21 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है. 

17:16 (IST)

भारतीय टीम ने वॉल्‍ट पर 40.350 का और बार्स पर 33.600 का स्‍कोर किया. वॉल्‍ट में 3 और बार्स पर छठें स्‍थान पर रहा. कुल 73.950 अंकों के साथ भारतीय टीम अभी 8वें स्‍थान पर चल रही है.

17:03 (IST)

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में भारत की स्‍टार जिमनास्‍ट दीपा कर्माकार सहित भारतीय टीम का मुकाबला शुरू हो गया है. 

16:49 (IST)

मैन्‍स  50 मी फ्री स्‍टाइल में भारत के वीरधवल काफी करीब अंतर से मेडल से चूक गए. वीरधवल सेकंड के 100वें हिस्‍से के अंतर से ब्रॉन्‍ज मेडल से चूके. उन्‍होंने  22.47 सेकंड का समय लिया, जब ब्रॉन्‍ज जीतने वाले जापान के नाकाओ ने 22.46 सेकंड का समय लिया. 

16:39 (IST)

रिकर्व मैन्‍स आर्चरी व्‍यक्तिगत रैंकिंग राउंड में में भारत के अतानु दास ने कुल 660 अंक के साथ 14वां, विश्‍वास 658 के साथ 17वां, जगदीश चौधरी ने 638 के साथ 39वां,  सुखचैन ने 631 के साथ 46वां स्‍थान हासिल किया. 

16:32 (IST)

भारतीय पुरुष टीम ने थाईलैंड को 49-30 से हराकर अपने सफर को आगे बढ़ाया. हालांकि थाईलैंड ने एक बार भारत को ऑल आउट भी कर दिया था और मैच में वापसी की कोशिश भी की.

16:00 (IST)

पहले हाफ में भारतीय टीम 21-12 से आगे चल रही है. लेकिन इस हाफ में भारतीय टीम ने एक समय निराश भी किया. शुरुआत ने 11 अंक की बढ़त हासिल करने के बाद एक समय भारत का स्‍कोर 18-11 की रह गया था. 

15:44 (IST)

मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के राउंड 32 के भारत के रोहन बोपन्‍ना और अंकिता रैना के सामने साउथ कोरिया के किम और ली हैं.

15:33 (IST)

भारतीय कबड्डी टीम का सामना थाईलैंड से होगा. मुकाबला शुरू होने वाला है. सोमवार को भारतीय टीम को साउथ कोरिया ने करीबी मुकाबले में मात दी थी. एशियन गेम्‍स में भारतीय टीम की पहली हार थी.

15:04 (IST)

भारत को एक और मेडल मिला है. यह ब्रॉन्ज मेडल मिला है सेपकटकरा के मेंस टीम इवेंट में. भारत की रेगू टीम सेमीफाइनल में थाइलेंड से 0-2 से हारकर फाइनल की दौड़ से तो बाहर हो गई लेकिन उसे ब्रॉन्ज मेडल हासिल हो गया. आज के दिन का यह चौथा मेडल है.

14:59 (IST)

भारत लिए शूटिंग के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहा. भारतीय शूटर्स ने आज एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.

14:57 (IST)

आज के दिन शूटिंग के  आखिरी इवेंट में भारत के लिए अच्छी खबर नहीं हैं . लक्ष्य और श्रेयसी  की जोड़ी  आखिरी स्थान पर रही और एलिमिनेट होने वाली पहली जोड़ी बनी.हालांकि आखिरी सीरीज में भारतीय शूटर्स ने सभी पांचों निशाने सटीक लगाए लेकिन तब तक देर हो चुक थी. ट्रैप के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए मेडल की उम्मीदें खत्म हो गई हैं.

14:53 (IST)

 श्रेयसी ने वापसी करने कर कोशिश की, पांच में से 3  निशाने सही और लगाए और इसी के साथ भारतीय टीम 20 में से 11 निशाने लगाकर अभी भी आखिरी पायदान पर कायम है.

14:46 (IST)

 लक्ष्‍य ने 5 में से 3 निशाने लगाए और इसी के साथ भारत 15 में से 8 के साथ सबसे आखिरी पर चल रहा है. भारत इस समय मुश्किल में दिख रहा है.

14:42 (IST)

श्रेयसी 5 में से सिर्फ एक ही निशान सही लगा पाई और इसके साथ ही भारतीय जोड़ी 10 में से 5 निशानों के साथ सबसे आखिरी पर पहुंच गई हैं. अब लक्ष्‍य से उम्‍मीद है कि वह भारत की वापसी करवाए.  

14:35 (IST)

शुरुआती पांच शॉट्स में से लक्ष्‍य ने चार सटीक निशाने लगाए और श्रेयसी आएंगी.

14:31 (IST)

ट्रेप मिक्‍स्‍ड इवेंट का फाइनल शुरू हो गया है. भारत के लक्ष्‍य और श्रेयसी सिंह अपनी चुनौती पेश करेंगे. 

13:36 (IST)

इस बीच टेनिस क टीम इवेंट में भारत के सुमित नांगल और रामकुमार रामाथन की जोड़ी ने चाइनीज ताइपे की जोड़ी को 7-6(5), 7-6(2) से हरा दिया है. वहीं डबल्स भारत की जोड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की  ने थाइलैंड की जोड़ी को 6-3,6-1 से मात दे दी है.

13:26 (IST)

13:17 (IST)

दिव्‍या काकरान के बाद किरण ने भी किर्गीस्‍तान की आइपेरी के खिलाफ 2-4 से मुकाबला गंवा दिया.

13:07 (IST)

13:03 (IST)

वीमंस 76 किग्रा फ्री स्‍टइाल में किरण बिश्‍नोई के सामने हैं किर्गीस्‍तान की आइपेरी.

12:52 (IST)

और अब 10.4 पॉइंट का निशाना लगाकर संजीव राजपूत ने सिल्वर पक्का कर लिया है. आखिरी शॉट भी वह 10.4 पॉइंट्स का ही लगा सके  और इसी के साथ भारत के खाते में एक और सिल्वर मेडल आ गया है. गोल्ड मेडल चीनी शूटर को मिला है.

12:49 (IST)

संजाव राजपूत ने 10.3 पॉइंट का निशाना लगाकर अंतिम तीन में शुमार हो गए हैं. यानी भारत का अब एक मेडल और पक्का हो गया है. यह मेडल कौनसा होगा थोड़ी ही देर में पता चल जाएगा.

12:48 (IST)

दिव्‍या काकरान पर मंगोलियन खिलाड़ी पूरी तरह से हावी रही और भारतीय खिलाड़ी को 9-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

इंडोनेशिया में खेले जा रहे एशियन गेम्स में आज तीसरा दिन है. भारत के खाते में दो गोल्ड और दो सिल्वर समेत कुल पांच मेडल आ चुके हैं. आज तीसरे दिन भी कई ऐसे भारतीय एथलीट हैं जिनसे मेडल की उम्मीद है.

दूसरे दिन विनेश फोगाट ने भारत की झोली में दूसरा गोल्‍ड मेडल डाला, वहीं रवि कुमार और लक्ष्‍य श्‍योरण ने शूटिंग में सिल्‍वर मेडल जीता. जानिए तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल


आर्चरी

पुरुष रिकर्व टीम इवेंट: अतनु दास, जगदीश चौधरी, सुखचैन सिंह, विश्वास

महिला रिकर्व टीम स्पर्धा: दीपिका कुमारी, प्रोमिला दाइमारी, अंकिता भकट, लक्ष्मीरानी मांझी

अर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स

महिला: दीपा कर्माकर, प्रणति दास, अरूणा रेड्डी, मंदिरा चौधरी, प्रणति नायक - दोपहर ढाई बजे (क्वालीफिकेशन)

ब्रिज

पुरुष क्वालिफिकेशन

मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन

सुपरमिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन (सभी स्पधाएं सुबह नौ बजे से प्रारंभ)

फेंस

महिला ईपी व्यक्तिगत: सुबह नौ बजे

हैंडबॉल

महिला: भारत बनाम उत्तर कोरिया (दोपहर एक बजे)

हॉकी

महिला: भारत बनाम कजाकिस्तान (शाम सात बजे)

कबड्डी

महिला: भारत बनाम श्रीलंका (सुबह आठ बजे), भारत बनाम इंडोनेशिया (दिन में 11 बजकर 20 मिनट)

पुरुष: भारत बनाम थाइलैंड (शाम चार बजे)

रोइंग

पुरुष एकल स्कल्स - रेपेचेज (सुबह आठ बजे)

महिला जोड़ी - रेपेचेज (सुबह सात बजकर 50 मिनट)

पुरुष लाइटवेट्स फोर - रेपेचेज (सुबह नौ बजे)

सेपक टाकरा

महिला टीम रेगू: भारत बनाम थाइलैंड (सुबह साढ़े दस बजे)

शूटिंग

पुरुष: अभिषेक वर्मा, सौरभ चौधरी - 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन (सुबह आठ बजे)

फाइनल्स (सुबह नौ बजकर 45 मिनट)

मिक्स्ड टीम इवेंट

लक्ष्य, श्रेयसी सिंह -ट्रैप क्वालीफिकेशन (सुबह साढ़े आठ बजे)

फाइनल (दोपहर तीन बजे)

स्वीमिंग

अंशुल कोठारी, विर्धवाल खाडे - 50 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स (सुबह आठ बजकर छह मिनट)

टेनिस

अंतिम 16 (पुरूष एवं महिला)

वॉलीबॉल

महिला: भारत बनाम वियतनाम (सुबह नौ बजे)

रेसलिंग

पुरुष (ग्रीको रोमन):

ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), मनीष (67 किग्रा)

महिला: (फ्रीस्टाइल)

दिव्या ककरान (68 किग्रा), किरण (72 किग्रा)