view all

highlights Asian Gamaes 2018 Day 13 Updates: फाइनल में पहुंचे अमित

सेलिंग में भारत ने एक सिल्‍वर और दो ब्रॉन्‍ज, मैंस स्‍क्‍वॉश टीम ने ब्रॉन्‍ज जीता. वहीं वीमंस स्‍क्‍वॉश टीम भी फाइनल में पहुंच गई है

FP Staff
17:25 (IST)

भारत के रामानंद शर्मा मेंस 3मीटर स्प्रिंगबोर्ड के फाइनल में पहुंच गए हैं. रामानंद ने 346.15 के साथ फाइनल के लिए क्‍वालीफाइ किया.

17:03 (IST)

रेफरी ने ब्‍लू कॉर्नर का हाथ उठाया, यानी भारत के अमित फाइनल में पहुंच गए हैं. अमित ने 49 किग्रा के फाइनल में जगह बना ली है. कड़े मुकाबले में उन्‍होंने कार्लो को 3 2 से हराया. देखने में कार्लो उन पर हावी दिख रहे थे, लेकिन तीसरे राउंड में अमित जजों को प्रभावित करने में सफल रहे. यानी भारत का यहां कम से कम सिल्‍वर तो पक्‍का हो ही गया है.

17:01 (IST)

तीसरे राउंड में अमित ने वापसी की और खुलकर खेलना शुरू किया. पूरी तरह से फिलीपींस के खिलाड़ीइ पर हावी. आखिरी 10 सेकंड में जैक और हुक एक साथ लगाया. क्‍या अमित आखिरी राउंड में जजों को प्रभावित करने में सफल रहे हैं?

16:53 (IST)

दूसरे राउंड में भी अमित ने हाइ गार्ड के साथ खेला. हालांकि शुरुआत दोनों बॉक्‍सर्स ने काफी अटैकिंग की थी, लेकिन विपक्षी खिलाड़ी उन पर हावी रहे. 

16:50 (IST)

पहले राउंड की शुरुआत अमित ने काफी डिफेंसिव की और कार्लो उन पर हावी रहे. हालांकि कुछ हुक लगाकर उन्‍होंने हाथ खोलने की कोशिश की, लेकिन कार्लो में उन्‍हें कोई मौका नहीं दिया. पहले राउंड के बीच में अमित को हाई गार्ड करना पड़ा. हालांकि पहले राउंड खत्‍म होने के बचे हुए समय में अमित ने कुछ अच्‍छे पंच जड़े.  

16:45 (IST)

49 किग्रा वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में भारत के अमित पंघाल के सामने फिलीपींस के कार्लो हैं.

16:36 (IST)

इंडियन मेंस टीम को हॉन्‍ग कॉन्‍ग चीन के हाथों सेमीफाइनल में 2-0 से शिकस्‍त झेलनी पड़ी और इसी के साथ भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा.

15:21 (IST)

कयाक स्प्रिंट (C2) 200 मीटर मेंस इवेंट के सेमीफाइनल में भारत के प्रशांक शर्मा और जेम्‍सबॉय सिंह शीर्ष पर रहे और इसी के साथ इन्‍होंने मेडल की पक्‍की दावेदारी पेश कर दी है.

15:20 (IST)

सेलिंग में मिले इन तीन मेडल्स के बाद भारत के मेडल्स की संख्या 62 हो गई है. अभी बॉक्सिंग में दो, स्क्वॉश में दो और हॉकी में एक मेडल मिलना तय है यानी जकार्ता में भारत 64 मेडल्स की संख्या को पार कर जाएगा. इससे पहले भारत ने सबसे अधिक, 2010 एशियाड में 64 मेडल्स हासिल किए थे. तब भारत के खाते में 14 गोल्ड मेडल थे. अभी तक भारत को 13 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं. यानी भारत को अब अगर एक गोल्ड और मिलता है तो 2018 के एशियन गेम्स, भारत के लिए सबसे कामयाब एशियन गेम्स बन जाएंगे.

15:17 (IST)

मेंस कयाक स्प्रिंट 200मीटर के सेमीफाइनल में भारत के नाओचा सिंह 39.716 का समय लेकर सातवें पायदान पर रहे.

15:15 (IST)

सेलिंग के ही ओपन लेसर 4,7 इवंट में भारत की हर्षिता तोमर ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. आज के दिन सेलिंग से आए इन तीनमों मेडल्स की किसी ने उम्मीद नहीं की थी.

15:03 (IST)15:01 (IST)

सेलिंग के ही ओपन लेसर 4,7 इवेंट में भारत की हर्षिता तोमर ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. आज के दिन सेलिंग से आए इन तीनों मेडल्स की किसी ने उम्मीद नहीं की थी.

14:59 (IST)

49er मेंस कैटेगरी में भारत की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है. भारत की टीम में अशोक ठक्कर और गणपति चेंगप्पा शामिल थे. 

14:58 (IST)

मैंस स्‍क्‍वॉश टीम का सेमीफाइन शुरू हो गया है और भारत के सामने हॉन्‍ग कॉन्‍ग की चुनौती है 

14:56 (IST)

भारत को सेलिंग में  भारत को सिल्वर मेडल हासिल हुआ है. भारत के लिए महिलाओं की 49erFX  इवेंट मे वर्षा गौतम और स्वेता श्रेवेगर ने सिल्वर मेडल हासिल किया है.

12:58 (IST)

पांचवें गेम को बचाने के लिए साथियान के संघर्ष जरूरत किया. दोनों खिलाड़ी में बीच इसमें कांटे की टक्‍कर रही. 4-4 और 6-6 से स्‍कोर बराबर रहा, लेकिन जापानी खिलाड़ी होते हुए 12- 10 पांचवां गेम जीतने के साथ ही 4-1 से मुकाबला भी जीत लिया है और साथियान के बाहर होते ही सिंगल्‍स में भारत की आखिरी चुनौती भी खत्‍म हो गई है.

12:50 (IST)

मुकाबला 1-1 से बराबर होने के बाद साथियान ने 9-11, 6 -11 से अगला तीसरा और चौथा गेम गंवा दिया और मुकाबले में 1-3 से पिछड़ गए हैं, अगर उन्‍हें मुकाबले में बने रहना है तो पांचवां गेम अपने नाम करना होगा.

12:47 (IST)

पहले शरत कमल और फिर मनिका बत्रा के बाहर निकलने के बाद सिंगल्‍स में आखिरी उम्‍मीद बचे साथियान ने मुकाबले की शुरुआत बेहतरीन की और 6 मिनट में 11-9 से पहला गेम जीत लिया, लेकिन दूसरे गेम में वह अपनी इस लय को बरकरार नहीं पाए और आसानी से 4-11 से गेम गंवाकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर वा दिया.

12:37 (IST)

12:27 (IST)Asian games 2018: चोट के कारण रिंग के नहीं उतरेंगे विकास, ब्रॉन्‍ज से ही संतोष12:23 (IST)

बॉक्सिंग में भारत को करारा झटका लगा है. चोट के कारण गोल्‍ड मेडल की बड़ी उम्‍मीद माने जा रहे विकास कृष्‍णन सेमीफाइनल में नहीं उतर पाएंगे और इसी के साथ उन्‍हें ब्रॉन्‍ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा.

11:34 (IST)

स्‍क्‍वॉश से भारत के लिए अच्‍छी खबर आ रही है. वीमंस टीम ने मलेशिया को 20 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जोशना चिनप्‍पा ने पांच बार की एशियाड सिंगल्‍स चैंपियन निकोल डेविड को 12-10, 11-9, 6-11, 10-12, 11-9 से हराकर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी थी और इसके बाद चार सदस्‍यीय भारतीय टीम ने आसानी ने अपना दूसरा मुकाबला भी अपने नाम कर देश के लिए पदक पक्‍का कर दिया है.

11:10 (IST)

हालांकि पांचवें गेम में मनिका अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाई और 6 मिनट में गेम गंवाते हुए 4-1 से मुकाबला भी गंवा दिया और इसी के साथ शरत कमल के बाद सिंगल्‍स में मनिका बत्रा का भी सफर यहीं पर खत्‍म हो गया है. मनिका को चीन की वांग मैनयु ने 11-2, 11-8, 11-8, 6-11, 11-4 से हराया.

11:02 (IST)

मनिका ने वापसी के संकेत शायद दे दिए हैं. चौथे गेम में मनिका चाइनीज खिलाड़ी पर हावी रही और 11- 6 से चौथा गेम जीतकर मुकाबला पांचवें गेम में खींच लिया है. भारतीय खिलाड़ी ने 7-0 से मजबूत बढ़त लेने के बाद हालांकि चाइनीज खिलाड़ी ने वापसी करते हुए अंतर 9- 6 कर दिया, लेकिन मनिका ने उन्‍होंने ज्‍यादा मौके नहीं दिए.

10:59 (IST)

उतार चढ़ाव वाले मुकाबले में शरत कमल को चाइनजी ताइपे के चुआंग के हाथों 4 - 2 से शिकस्‍त झेलनी पड़ी और इसी के साथ शरत का सफर यहीं पर खत्‍म हो गया है. दोनों ही खिलाडि़यों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिली. शरत ने   7-11, 11- 9, 10-12, 16 -14, 9 -11  से हराया.

10:56 (IST)

तीसरे गेम को मनिका ने 11-8 ये गंवा दिया और इसी के साथ वह इस मुकाबील में भी 3-0 से पिछड़ चुकी हैं. तीसरे मुकाबले में मनिका ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन वह इस गेम को बचा नहीं पाई. अगर मनिका को इस मुकाबले को आगे लेकर जाना है तो उन्‍हें चौथे गेम को बचाना होगा.

10:47 (IST)

कमजोर शुरुआत करने के बाद मनिका ने अपनी गलतियों पर काबू पाते हुए चाइनीज खिलाड़ी पर दो बार बढ़त हासिल  की, लेकिन इसे वह आखिरी तक कायम नहीं रख और  पहला गेम 11-2 से गंवाने के बाद 11-8 से दूसरा गेम गंवा दिया.

10:44 (IST)

पांचवें गेम में भी शरत और चुआंग के बीच कड़ी टक्‍कर रही. स्‍कोर 3-3 से बराबर होने के बाद चाइनीज ताइपे के खिलाड़ी ने बढ़त बनाई, लेकिन शरत ने स्‍कोर 6-6 से बराबर कर दिया. हालांकि एक बार फिर स्‍कोर बराबर होने के बाद चुआंग ने 8-6 से बढ़त बनाकर भारतीय खिलाड़ी पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन शरत ने स्‍कोर 8-8 से बराकर कर दिया और इसी के साथ कड़े मुकाबले में 8 मिनट तक चले पांचवे गेम को शरत ने 11-9 से गंवा दिया. 

10:38 (IST)

मनिका ने चीन की वांग के खिलाफ पहला गेम 5 मिनट में आसानी से 2-11 से गंवा दिया . 5 मिनट के इस पूरे मुकाबले में मनिका चीनी खिलाड़ी के सामने नहीं  टिक पाई और पिछड़ने का दबाव उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है.

एशिन गेम्स अब  अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं. शुक्रवार को इन गेम्स का 13वां दिन हैं और भारत के प्रदर्शन अब तक बेहद जोरदार रहा है. शुक्रवार को भी महिला हॉकी एक ऐसा इवेंट है जहां भारती टीम गोल्ड मेडल के लिए खेलेगी.

 


मुक्केबाजी : शाम 4.45 बजे से

पुरुषों का लाइट फ्लाइवेट (49 किलो सेमीफाइनल)-  अमित पांघल बनाम पालम कार्लो पालम

पुरुषों का मिडिलवेट (75 किलो सेमीफाइनल)- विकास कृष्ण बनाम अमानुल अबिलखान

ब्रिज : सुबह आठ बजे से

कनोइ-कयाक फर्राटा : सुबह 7.30 से

कनोइ सिंगल्स : 200 मीटर महिला हीट

कयाक सिंगल्स : 200 मीटर महिला हीट

कयाक सिंगल्स : 200 मीटर पुरुष हीट

केनोइ डबल्स : 200 मीटर पुरुष हीट

साइकिलिंग : सुबह 7.42 बजे से

हॉकी : 

महिला हॉकी स्वर्ण पदक मैच : भारत बनाम जापान, शाम 6.30 से

जूडो : सुबह 7.42 बजे से

पुरुष : 100 किलो एलिमिनेशन दौर

महिला : प्लस 78 किलो क्वार्टर फाइनल

सेलिंग : सुबह 10.30 बजे से

टेबल टेनिस : सुबह 9.30 बजे से

पुरुष सिंगल्स : शरत कमल बनाम चुआंग चिहुआन

वॉलीबॉल : सुबह 7.30 बजे से

महिला क्लासीफिकेशन नौवे दसवें स्थान का मुकाबला : भारत बनाम चीनी ताइपे