view all

Highlights, Asian Games 2018 Day 9th, Updates: नीरज ने जीता गोल्ड, धरुन, सुधा और नीना को सिल्वर

पीवी सिंधु ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया

FP Staff
20:42 (IST)

जापान ने एक बार फिर उलटफेर किया है. भारत के हरमीत देसाई को हार का सामना करना पड़ा है 9-11,14-12,08-11,11-8,11-4 से हार का सामना करना पड़ा अब साथियान के उपर जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी

19:49 (IST)

जी साथियान के बाद शरत कमल ने भी अपना मैच जीतकर 11-8,12-10,12-10 से हराकर 2-0 से बढ़त हासिल की 

19:29 (IST)

64 किलो ग्राम वर्ग के राउंड ऑफ 16 के मैच में भारत के धीरज ने आसान जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है

19:26 (IST)

मनिका बत्रा के हारने के साथ ही भारतीय महिला टीम हॉन्गकॉन्ग से 3-1 से हार गई और बाहर हो गई 

19:25 (IST)

टेबल टेनिस के पुरुष इवेंट में भारतीय की टीम शुरुआत अच्छी हुई है, साथियान ने पहला मैच जीतकर जापान पर 1-0 की बढ़त बना ली है

18:47 (IST)

आखिरी कोशिश नीरज की फाउल रही और इसी के साथ 88.06 मीटर  के स्कोर के नीरज ने भारत को आज के दिन का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. छह कोशिश में नीरज का दो फाउल रहा और बाकी की चारों कोशिशों में इस स्टार एथलीट ने 80 से उपर का ही स्कोर किया.

18:06 (IST)

नीरज का तीसरा थ्रो 88.06 मीटर का रहा और इसी के साथ वह अभी शीर्ष पर काबिज पर है, यहां गोल्ड की उम्मीद दिख रही है भारत को.

18:05 (IST)

भारत की सुधा सिंह ने वीमंस 3 हजार स्टीपचेज में 9.40.03 का समय लेकर सिल्वर मेडल जीता.

17:56 (IST)

वीमंस 3 हजार मीटर स्टीपल्चेज का फाइनल शुरू हो गया है. सुधा सिंह और चिंता भारतीय चुनौती पेश कर रही हैं.

17:51 (IST)

वीमंस लॉन्ग जम्प में नीना वराकिल ने 6.51 के बेहतरीन मार्क से  सिल्वर मेडल जीता, वहीं जेम्स नयना 6.14 के साथ 10वें स्थान पर रही.

17:48 (IST)

नीरज को दूसरा थ्रो फाउल रहा, लेकिन वह अपने पहले थ्रो के कारण शीर्ष पर काबिज हैं.

17:45 (IST)

17:39 (IST)

मैन्स 400 मीटर हर्डल में भारत ने धरुन ने 48.96 सेकंड का समय लेकर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया, वहीं संतोष कुमार 49. 66 सेकंड का समय लेकर पांचवें पायदान पर रहे.

17:32 (IST)

मैन्स 400 मीटर हर्डल्स के फाइनल शुरू हो गए हैं. भारत के धरुण और संतोष कुमार ट्रैक पर हैं.

17:29 (IST)

भारत के ही जेवलिन थ्रोअर  शिवपाल सिंह ने अपनी कोशिश में 74.11 मीटर का थ्रो किया.

17:26 (IST)

वीमंस 400 मीटर हर्डल में भारत की अनु राघवन 56.92 सेकंड के साथ  चौथे पर और जुआना 57.48 समय के साथ संयुक्त रूप से पांचवें पायदान पर रहीं

17:23 (IST)

नीरज का पहला थ्रो 83.46 मीटर रहा और वह अभी शीर्ष पर हैं.

17:15 (IST)

मैन्स जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला भी शुरू हो गया और यहां नीरज चोपड़ा से सभी को मेडल की उम्मीदें हैं. नीरज के अलावा ​शिवपाल सिंह भी चुनौती पेश कर रहे हैं.

17:12 (IST)

वीमंस लॉन्ग जंप का फाइनल शुरू हो गया है और यहां भारत की नीना और नयना चुनौती पेश करेंगी.

17:03 (IST)

16:49 (IST)

कुछ ही देर एथलेटिक्स के इवेंट शुरू होंगे और यहां पूरे देश की नजर जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर टिकी हुई हैं, जो गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदार हैं.

16:31 (IST)

साथियान और शरत कमल के बाद हरमीत देसाई ने वियतनाम के  डिन्ह को चार गेम तक चले मुकाबले में 2 -11, 12 -10, 11- 9, 11- 8 से हराने के साथ ही भारत की मैन्स टीम ने वियतनाम को 3-0 से हरा दिया है.

15:51 (IST)

15:43 (IST)

शरत कमल ने वियतनाम के तुआन को 11- 7, 11- 7, 11-5 से हराकर भारत की लीड को 2-0 कर दिया है.

15:14 (IST)

ग्रुप डी में भारतीय मेंस टीम का मुकाबला वियतनाम के साथ चल रहा है. अगले राउंड में पहुंचने के लिए बारत को यह मुकाबला जीतना ही होगा, भारत के साथियान ने पहले मैच जीतकर देश को 1-0 की बढ़त दिला दी है.

15:09 (IST)

और तीसरे राउंड के बाद फैसला आ गया है. भारत के विकास कृष्ण ने इस मुकाबले में पूरी तरह से हावी रहते हुए जीत लिया है. पांचों जजों ने उनके पक्ष में फैसला दिया है. विकास ने पाकिस्तान के तनवीर अहमद को 5-0 से मात देकर क्वार्टफाइनल में जगह बना ली है.

15:04 (IST)

दूसरे राउंड में विकास काफी कॉन्फिडेंट लग रहे हैं.  इस राउंड में विकास ने ज्यादा आक्रामक रुख नहीं दिखाया लेकिन पाकिस्तानी बॉक्सर भी प्रभावी नजर नहीं आए. अब तीसरे और आखिरी राउंड की बारी है.

14:58 (IST)

75 किलोग्राम की कैटेगरी के प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के विकास कृष्ण का मुकाबला पाकिस्तान के अहमद तनवीर के साथ हो रहा है. पहले राउंड में बेहद संभल कर हमला कर रहे हैं विकास . जोरदार जैब विकास का और बेहतरीन गार्ड उसके बाद. जोरदार डिफेंस का परिचय दिया है विकास ने. तीन मिनट का पहला राउंड खत्म हो चुका है.

14:55 (IST)

भारत की मेंस  टीम फाइनल मे पहुंटने में नाकाम रही है. भारत की टीम 10वें स्थान पर रही जो उसे मेडल की रेस में बनाए रखने के काबिल नहीं था.

14:42 (IST)

भारत की मेंस  टीम फाइनल मे पहुंटने में नाकाम रही है. भारत की टीम 10वें स्थान पर रही जो उसे मेडल की रेस में बनाए रखने के काबिल नहीं था.

एशियन गेम्स में आठवां दिन भारत के लिए ,सिल्वर लाइनिंग वाला दिन रहा. गोल्ड तो नहीं मिला लेकिन पांच-पांच सिल्वर मेडल भारत को हासिल हुए.  भारत को कुछ गोल्ड मेडल्स की उम्मीद है. एथलेटिक्स के अलावा आर्चरी मे भारत की पुरुष और महिला टीमें फाइनल में हैं.

 एथलेटिक्स : शाम 5:10 बजे से


महिला ऊंची कूद (फाइनल) : नीना वराकिल, जेम्स नयना

पुरुष भालाफेंक (फाइनल) : नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह

महिला 400 मीटर बाधा दौड़ (फाइनल) : जौना मुर्मू, अनु राघवन

पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़ (फाइनल): धरुन अय्यासामी, संतोष कुमार तमिलरसन

पुरुषों की ऊंचीकूद (फाइनल): चेतन बालसुब्रमण्यम

महिला 3000 मीटर स्टेपलचेज (फाइनल) : सुधा सिंह, चिंता

पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज (फाइनल): शंकर लाल स्वामी

पुरुषों 800 मीटर क्वालीफिकेशन : जिनसन जॉनसन, मनजीत सिंह

बैडमिंटन: सुबह 10:30 से 

महिला सिंगल्स सेमीफाइनल : सायना नेहवाल बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे)

महिला सिंगल्स सेमीफाइनल: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान)

मुक्केबाजी : दोपहर तीन बजे से

पुरुष लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा) प्रीक्वार्टर फाइनल : अमित बनाम खारखू एनखमंदख (मंगोलिया)

पुरुष बेंटमवेट (56 किग्रा) प्रीक्वार्टर फाइनल : मोहम्मद हसम उदीन बनाम एनख-अमर खारखू (मंगोलिया)

पुरुष लाइटवेल्टरवेट (64 किग्रा) प्रीक्वार्टर फाइनल: धीरज बनाम नूरलन कोबाशेव (किर्गिस्तान)

पुरुष मिडिलवेट (75 किलो) प्रीक्वार्टर फाइनल: विकास कृष्ण बनाम तनवीर अहमद (पाकिस्तान)

कैनो / कयाकिंग:

कैनो टीबीआर 1000 मीटर पुरुष : भारत (सुबह साढ़े आठ बजे से)

इक्वेस्ट्रियन: सुबह साढे छह बजे से

जंपिंग व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन : केविक केईवन सेटलवाड़, चेतन रेड्डी नकुल, केविक जहान सेटलवाड़

जंपिंग टीम क्वालिफिकेशन: भारत

हॉकी : 

महिला पूल बी : भारत बनाम थाईलैंड (दोपहर 12.30 बजे)

कराटे :

पुरुष 75 किलो 1/16 फाइनल : शरद कुमार जयेंद्रन बनाम मुइल किम (सुबह 8:15 से)

पुरुष 84 किग्रा क्वार्टर फ़ाइनल: विशाल (दोपहर 12:42 बजे से)

सेपक टकरा :

पुरुष रेगु ग्रुप बी प्रारंभिक मैच : भारत बनाम नेपाल (सुबह साढ़े नौ बजे से)

स्क्वॉश: 

पुरुष टीम पूल बी: भारत बनाम इंडोनेशिया (सुबह 11:00 बजे से)

पुरुष टीम पूल बी: भारत बनाम सिंगापुर (शाम पांच बजे से)

महिला टीम पूल बी: भारत बनाम ईरान (सुबह 11 बजे से)

टेबल टेनिस :

पुरुष टीम ग्रुप डी मैच: भारत बनाम मकाऊ (सुबह 10:30 बजे)

पुरुष टीम ग्रुप डी मैच: भारत बनाम वियतनाम (दोपहर 2:30 बजे)

महिला टीम क्वार्टर फाइनल : (शाम 4:30 बजे)

पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल : (शाम 6:30 बजे)

वॉलीबाल : 

महिला टीम पूल बी मैच: भारत बनाम चीन (सुबह 11 बजे)

भारोत्तोलन :

पुरुष 100 किग्रा से अधिक भार वर्ग ग्रुप ए : (दोपहर 12:30 बजे से)

महिला 75 किग्रा से अधिक भार वर्ग ग्रुप ए : (दोपहर 3:30 बजे से)