view all

एशिया कप हॉकी, भारत बनाम पाकिस्तान highlights: भारत 3-1 से जीता मैच

टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीसरा जीत

FP Staff
18:47 (IST)

भारत ने मैच 3-1 से जीता 

18:43 (IST)

रिव्यू का फैसला भारत के खिलाफ, लेकिन पेनल्टी कार्नर मिला, जिसका वह फायदा नहीं उठा सके

18:40 (IST)

भारत ने पेनल्टी शॉट के लिए रिव्यू लिया है

18:38 (IST)

भारत को आखिरी दो मिनट में मिला पेनल्टी कार्नर 

18:37 (IST)

कुछ मिनट का खेल बाकि, पाकिस्तान को समध आ गया है कि अब वह मैच में किसी भी तरह वापसी नहीं कर सकता जबकि भारतीय टीम की मैच पर पकड़ बनी हुई है

18:33 (IST)

भारत अब बॉल पॉजेशन की कोशिश कर रहा है

18:30 (IST)

रिव्यू का फैसला भारत के पक्ष में गया 

18:27 (IST)

दोनों टीमों ने रिव्यू लिया है, पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने स्टिक ब्लॉक करने करके गोल को रोका

18:26 (IST)

पाकिस्तान को मिला चौथा पेनल्टी कार्नर

18:26 (IST)

इस वक्त का स्कोर, पाकिस्तान 01 भारत 03

18:25 (IST)

भारतीय रक्षा पंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए अली शाह ने भारतीय गोलकीपर को छका दिया और पहला गोल किया

18:24 (IST)

पाकिस्तान का पहला गोल, 48वें मिनट में अली शाह ने किया गोल 

18:21 (IST)

चौथे क्वार्टर की शुरुआत हो चुकी है

18:19 (IST)

तीसरे क्वार्टर के बाद भारत 3-0 से आगे

18:18 (IST)

गोल, भारत का तीसरा गोल, हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला

18:17 (IST)

भारत को एक और पेनल्टी कार्नर मिला, यह मैच में भारत का दूसरा पेनल्टी कार्नर है

18:15 (IST)

भारत को दूसरा गोल, हरमनप्रीत ने लंबी दूरी से पास दिया जिसपर रमनदीप ने कोई चूक ना करते हुए भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी

18:14 (IST)

भारत गेम पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है 

18:13 (IST)

भारत के स्ट्राइकर आकाशदीप और गुरजंट लगातार अटैक कर रहे हैंं, दोनों अच्छे ताल मेल के साथ गोल मौका बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एक समय वह विपक्षी गोल के सामने भी पहुंच गए थे लेकिन गोल नहीं कर पाए

18:11 (IST)

भारत गोल करने में नाकामयाब रहा 

18:09 (IST)

भारत को मैच का पहला पेनल्टी कार्नर मिला

18:08 (IST)

पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ी रिजवान और अबु मोहम्मद मैदान पर वापस आ गए हैं

18:06 (IST)

भारत के पास लीड बढ़ाने का अच्छा मौका

18:03 (IST)

पाकिस्तान के रिजवान और मोहम्मद को यलो कार्ड दिखाया गया.  अगले दो मिनट के लिए पाकिस्तान नौ खिलाड़ियों के साथ खेलेगी.

17:51 (IST)

दूसरा क्वार्टर खत्म होने के बाद भारत ने अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखी. 

17:42 (IST)

दूसरे क्वार्टर का आधे से ज्यादा खेल खत्म. 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारत ने कई बार पाकिस्तान के गोल पर दबाव बनाया.  दोनों टीमें अच्छी हॉकी का मुजाहिरा पेश कर रही हैं.

17:32 (IST)

आकाशदीप ने चिंगलनसेना को पास दिया और उन्होंने आगे बढ़ते हुए गोल दागकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई.

17:30 (IST)

भारत ने गोल दागा.

17:27 (IST)

पहला क्वार्टर गोल रहित रहा. 

17:25 (IST)

भारत का अच्छा मूव पाकिस्तान ने असफल किया.

दो आसान जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम रविवार को एशिया कप हॉकी के बहु प्रतीक्षित मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.

खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम ने पूल ए में बांग्लादेश और जापान पर धमाकेदार जीत दर्ज की. शुरूआती मैच में जापान को 5 -1 से हराने के बाद मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने बांग्लादेश को 7- 0 से मात दी


दूसरी ओर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7-0 से हराया जबकि जापान ने उसे 2- 2 से ड्रा पर रोका. भारत पूल ए में छह अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

भारत दो जीत के साथ सुपर चार चरण में पहुंच चुका है लेकिन शोर्ड मारिन की टीम सारे मैच जीतकर पूल चरण में अपराजेय रहना चाहेगी.

पहले दो मैचों में भारत ने शानदार कलात्मक खेल दिखाया और कई मौके बनाए. भारत ने कुछ अच्छे फील्ड गोल किए लेकिन पेनल्टी कार्नर चिंता का सबब बना हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 13 पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन दो पर ही गोल हो सका.

कोच रोलेंट ओल्टमेंस को हटाने के एक महीने बाद पदभार संभालने वाले मारिन के लिए यह मैच अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती होगी. इतिहास साक्षी है कि भारत और पाकिस्तान के मैच सिर्फ रोमांचक ही नहीं बल्कि तनाव से भी भरे रहते हैं.

भारतीय टीम को कल के मैच में अपने जज्बात पर काबू रखना होगा. एकाग्रता भंग होने का उसे खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.