view all

एशिया कप हॉकी, भारत बनाम पाकिस्तान highlights : भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा

एशिया कप हॉकी के फाइनल में जगह बनाई भारत ने

FP Staff
20:17 (IST)

भारत 4, पाकिस्तान 0

फाइनल में भारत का सामना कोरिया और मलेशिया के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता से होगा.

20:12 (IST)

भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई.

20:11 (IST)

सुनील ने आकाशदीप को पास दिया. सर्किल के टॉप पर गेंद गुरजंट को मिली,  गुरजंट ने शानदार गोल कर भारत को 4-0 की मजबूत बढ़त दिला दी.

20:08 (IST)

एक और गोल 

भारत ने किया चौथा गोल

भारत 4, पाकिस्तान 0

20:07 (IST)

हरमनप्रीत सिंह के गोल दागने के बाद अगले मिनट में ललित उपाध्याय ने गोलकीपर अमजद अली को छकाते हुए स्कोर 3-0 कर दिया.

20:06 (IST)

भारत ने आठवीं पीसी पर स्कृोर 3-0 किया. इस बार हरमनप्रीत सिंह की फ्लिक ने  गोलकीपर अमजद अली को पूरी तरह बीट कर दिया. यह गोल 51वें मिनट में दागा.

20:02 (IST)

एक और गोल 

भारत ने किया तीसरा गोल

भारत 3, पाकिस्तान 0

20:00 (IST)

गोल 

भारत ने किया दूसरा गोल

भारत 2, पाकिस्तान 0

19:58 (IST)

भारत ने आहिस्ता-आहिस्ता मैच पर नियंत्रण बना लिया है.  शुरुआत में अच्छा खेल रही पाकिस्तानी टीम थकी हुई लग रही है. दस मिनट का खेल शेष. 

19:56 (IST)

भारत को  एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला.  हरमनप्रीत के शॉट पर गोलकीपर अमजद अली ने अच्छा बचाव किया.

19:54 (IST)

चौथा क्वार्टर शुरू.

भारत को अंतिम 15 मिनट बिना कोई गोल खाए काटने हैं.  

19:52 (IST)

भारत 1, पाकिस्तान 0

तीसरा क्वार्टर खत्म. 

19:48 (IST)

भारत को  मैच में पांचवा पेनल्टी कॉर्नर मिला. उसके पास बढ़त दोगुनी करने का मौका था, लेकिन यह हो नहीं सका.

19:45 (IST)

भारत 1, पाकिस्तान 0

39वें मिनट में ललित ने पाकिस्तान के पेनल्टी एरिया में सतबीर को पास दिया. सतबीर ने गुरजंट को गेंद बढ़ाई, जिन्होंने कोई गलती नहीं की. 

19:42 (IST)

गोल 

​भारत ने 1-0 से बढ़त ली.

19:28 (IST)

तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू होने वाला है.

19:26 (IST)

पाकिस्तान लगातार अच्छा खेल दिखा रहा है, जबकि भारतीय खिलाड़ी गलतियों पर गलतियां कर रहे है.

19:23 (IST)

मैच का हाफ टाइम.

दूसरे क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं हो सका. 

भारत 0, पाकिस्तान 0

19:21 (IST)

भारत को एक भी पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन हरमनप्रीत का शॉट क्रास बार से टकरा गया.

19:17 (IST)

पाकिस्तान को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है. लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सका.

19:17 (IST)

दूसरे क्वार्टर में ज्यादातर समय भारत गोल पर हमले से महरूम रहा.  गेंद मिल रही है, लेकिन उसका पजेशन ज्यादा देर नहीं रहता.

19:13 (IST)

पाकिस्तान लगातार हमले कर रहा है. भारत के ऊपर पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान की ओर से शकील बट मिडफील्ड में अच्छा खेल दिखा रहे हैं.

19:11 (IST)

पाकिस्तान के तीन के मुकाबले भारत को सिर्फ एक पेनल्टी कॉर्नर मिला है.

पाकिस्तान ने गोल करने के दो साफ मौके गंवाए.  भारत को और बेहतर करने की जरूरत. दूसरे क्वार्टर का छह मिनट का खेल खत्म.

19:05 (IST)

पहले क्वार्टर का खेल खत्म.

भारत 0, पाकिस्तान 0 

पाकिस्तान अच्छा खेल दिखा रहा है. अगर वो ऐसे ही खेलता रहा तो भारत के लिए मुश्किल हो सकती है.

19:01 (IST)

पहला क्वार्टर खत्म होने को है. अभी तक पाकिस्तान ने अपना दबदबा बनाए रखा है. 

18:59 (IST)

भारत को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन उसकी चली नहीं. 

18:58 (IST)

पाकिस्तान ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल क्या, लेकिन भारत ने फिर इसके इरादों को सफल नहीं होने दिया.

18:56 (IST)

गेंद भारत के गोल पोस्ट पर लगने के बाद बाहर चली गई. पाकिस्तान ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर की अपील का, जो वीडियो अंपायर ने ठुकरा दी.भारत का खतरा टला.

18:52 (IST)

पाकिस्तान उसका फायदा नहीं उठा सका. 

18:51 (IST)

 पाकिस्तान ने मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. 

लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय हॉकी टीम शनिवार को 10वें पुरूष एशिया कप के सुपर 4 के तीसरे और अंतिम मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी जिसमें उसकी निगाहें इस विजयी लय को बरकरार रखने पर लगी होंगी.

हालिया फॉर्म और दबदबे को देखते हुए टूर्नामेंट की शीर्ष रैंकिंग की भारतीय टीम 13वीं रैंकिंग पर काबिज पाकिस्तान के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी.


हाल के दिनों में भारत ने पाकिस्तान पर पूरी तरह दबदबा बनाया है और मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम इस पड़ोसी देश पर अपनी मजबूत पकड़ जारी रखना चाहेगी. दोनों देशों की आखिरी भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था.

सुपर 4 के अपने पहले मैच में कोरिया के खिलाफ 1-1 के ड्रा को छोड़कर भारतीय टीम टूर्नामेंट में शानदार फार्म में रही है, उसके लिए खिलाड़ियों ने कुछ खूबसूरत मैदानी गोल किए और ‘वन-टच’ आक्रामक हॉकी का प्रदर्शन किया, जिसके लिए वह मशहूर है.

कोरिया के खिलाफ मैच भारतीयों के सतर्क होने के लिए काफी था जो नए मुख्य कोच सोर्ड मारिने के मार्गदर्शन में पहला टूर्नामेंट खेल रही है. इस ड्रॉ ने उनके लिए उत्प्रेरक का काम भी किया, जिसने कल सुपर 4 के दूसरे मैच में मलेशिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-2 से जीत दर्ज की.

भारत सुपर 4 चरण में एक जीत और एक ड्रा से चार अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है जिसके बाद मलेशिया (तीन अंक), कोरिया (दो अंक) और पाकिस्तान (एक अंक) मौजूद हैं