view all

Brazilian Grand Prix : मैक्स की ओकोन से हुई टक्कर, लुईस हैमिल्टन ने जीता खिताब

रेड बुल के स्टार वीरस्टापेन को टीवी पर फोर्स इंडिया के ओकोन को तीन बार धक्का देते देखा गया और उन पर धमकी देने का भी आरोप लगा है

FP Staff

मर्सिडीज के दिग्गज ड्राइवर पांच बार के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने रेड बुल के मैक्स वीरस्टापेन को पछाड़ते हुए ब्राजील ग्रांप्री रेस में जीत हासिल की. नेदरलैंड्स के ड्राइवर मैक्स वीरस्टापेन पर इस रेस के दौरान विवादास्पद टक्कर के बाद फ्रांस के प्रतिद्वंद्वी एस्तेबान ओकोन को मुक्का मारने का प्रयास करने का आरोप लगा है.

रेड बुल के स्टार वीरस्टापेन को टीवी पर फोर्स इंडिया के ओकोन को तीन बार धक्का देते देखा गया और उन पर धमकी देने का भी आरोप लगा है. 71 लैप की रेस के 44वें लैप में दोनों की गाड़ियों की टक्कर हो गई थी. इस टक्कर के बाद वीरस्टापेन को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. ओकोन ने कहा, ‘वह मुझे मुक्का मारना चाहता था. उसने मुझे धक्का दिया और वह हिंसक होना चाहता था. यह पेशेवर रवैया नहीं था.’


मैक्स ने सभी को पछाड़ते हुए बढ़त बना रखी थी, लेकिन इसी बीच उनकी कार की टक्कर फोर्स इंडिया के ड्राइवर ओकोन के साथ हो गई और इस कारण वह पिछड़ गए. उन्होंने हेमिल्टन को पछाड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाए. फरारी के ड्राइवर किमि रेक्कोनेन को तीसरा स्थान हासिल हुआ.