view all

भारत को गरीब बताकर ट्रोल हुए हैमिल्टन का जवाब भारतीयों को सोचने पर मजबूर कर देगा!

फॉर्मूला वन के चैंपियन ड्राइवर ने उठाए थे भारत में इस रेस के आयोजन पर सवाल

FP Staff

फॉर्मूला वन के चैंपियन ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने भारत को गरीब देश कहे जाने पर होने वाली आलोचना के बाद सफाई पेश की की है. उन्होंने अपनी सफाई में कुछ ऐसी बातें कही हैं जो भारतीय लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर सकती हैं. हैमिल्टन ने अपनी सफाई में भारत में फॉर्मूला वन ट्रैक पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बजाय उस पैसे का उपयोग गरीबी दूर करने के लिए किए जाने की वकालत की है.

दरअसल, हैमिल्टन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत जैसे गरीब देश में फॉर्मूला वन जैसे महंगे खेल आयोजित नहीं होने चाहिए. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भारतीयों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.


अब हैमिल्टन ने सोशल मीडिया के ही जरिए इस पर अपनी सफाई पेश की है. उनका कहना है, ‘मुझे लगता है कई लोग मेरे बयान से अपसेट हैं. भारत दुनिया से सबसे खूबसूरत देशों में से एक है. तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने के साथ इसमें बेहद गरीबी भी है. जब मैं गरीबों के बीच से ड्राइव करते हुए फॉर्मूला वन के ऐसे ट्रैक पर पहुंचता हूं जहां पैसा कोई मायने नहीं रखता तो मुझे बड़ा अजीब लगता है. भारत ने करोड़ों रुपए ऐसे ट्रैक पर खर्च कर दिए जिनका अब कोई उपयोग नहीं है. इस पैसे से कई स्कूल और घर बनाए जा सकते थे.’

हैमिल्टन के इस बयान के बाद उन्हें ट्रोल करने वाले लोग भी उनसे सहमत हो गए हैं.