view all

कैंसर से जंग लड़ रहे ली चोंग वेई को कोर्ट पर वापसी के लिए करना होगा और इंतजार

ली चोंग वेई नाक की कैंसर की वजह से काफी समय से कोर्ट से दूर हैं

FP Staff

दुनिया के दिग्‍गज बैडमिंटन खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई कैंसर से तो जंग जीत गए, लेकिन मैदान पर वापसी के लिए उन्‍हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा. नाक की कैंसर के चलते लंबे समय से कोर्ट से दूर चल रहे चोंग वेई ताइवान के चिकित्‍सकों से सलाह लेने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे.


पहले खबर आ रही थी कैंसर की मात देने के बाद चोंग वेई इस माह में अभ्‍यास शुरू कर सकते हैं, लेकिन अब वह डॉक्‍टर्स की सलाह के बाद ही कोर्ट पर वापसी करेंगे. खबरों के माने तो वह अगले माह तक कोर्ट पर नहीं आएंगे.

तीन बार के ओलिंपिक सिल्‍वर मेडलिस्‍ट में चोंग वेई को कुछ माह पहले ही शुरुआती चरण में नाक के कैंसर का पता चल गया था, जिसका इलाज ताइवान में प्रोटोन थैरेपी और कीमोथेरेपी से हो रहा है.

ली ने कहा कि मैं इस महीने के आखिर में ताइवान जाकर चिकित्सकों की सलाह लेने के बाद फैसला करूंगा कि क्या करना है. मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं. उन्होंने मुझे जल्दबाजी करने से मना किया है क्योंकि यह चोट नहीं है। इससे उबरने में समय लगता है. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य ऑल इंग्लैंड से वापसी करने का है, लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्चस्त नहीं हूं कि ऐसा कर पाऊंगा या नहीं.