view all

लिएंडर पेस को झटका, खेल मंत्रालय को नहीं है उनसे मेडल की उम्मीद!

खेल मंत्रालय ने जिन 152 एथलीटों को जेब खर्च देने के लिए चुना है उनमें पेस का नाम शामिल नहीं

Bhasha

खेल मंत्रालय ने अनुभवी लिएंडर पेस और साकेत माइनेनी को उन टेनिस खिलाड़ियों की शुरुआती सूची में जगह नहीं दी है जिन्हें अगले साल होने वाली बड़ी प्रतियोगिताओं और 2020 टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी के लिए मासिक भत्ते के लिए चुना गया है.

खेल मंत्रालय के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार 50 हजार मासिक भत्ते के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उनमें शीर्ष पुरुष एकल खिलाड़ी युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन, शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और युवा सुमित नागल शामिल हैं.पेस के साथ माइनेनी को भी इस सूची में जगह नहीं मिली है. माइनेनी को इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया था.


इस सूची में तीन महिला खिलाड़ियों सानिया मिर्जा, प्रार्थना थोंबारे और करमन कौर थंडी को शामिल किया गया है.हालांकि देश की शीर्ष महिला एकल खिलाड़ी अंकित रैना को इस सूची में जगह नहीं मिलना हैरानी भरा है.

अंकिता दुनिया की 260वें नंबर की खिलाड़ी है जबकि साइना के साथ ओलंपिक खेलने वाली प्रार्थना की एकल रैंकिंग 801 है. नौ भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग उनसे बेहतर है.युगल में हालांकि प्रार्थना 129वें नंबर के साथ साइना (आठवीं रैंकिंग) के बाद भारत की दूसरी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.

खेल मंत्रालय के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘यह अंतिम सूची नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘जो भी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे बाद में इस सूची में शामिल किया जा सकता है और जो प्रदर्शन करने में विफल रहता है उसे सूची से हटाया जा सकता है.’ एक अन्य सूत्र ने बताया कि समीक्षा समिति अगले 15 से 20 दिन में बैठक करके चुने हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करेगी.